अमृतसर | श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का आधा-अधूरा पालन के आरोपों के बीच जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सिंह साहिबान द्वारा पार्टी की मजबूती के लिए बनाई गई 7 मेंबरी कमेटी कायम है। लेकिन आदेशों के पालन में यदि कहीं ढिलाई हो रही है, तो वह नहीं होनी चाहिए। शनिवार को जत्थेदार ने कहा शुक्रवार को चंडीगढ़ में अकाली दल की कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि बैठक में सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। सिर्फ सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर किया गया है, जबकि अन्य नेताओं द्वारा दिए गए इस्तीफे पहले ही नामंजूर कर दिए गए थे। जत्थेदार ने कहा कि नए सदस्यता अभियान और नए डेलिगेट्स बनाकर प्रधान पद के चुनाव के लिए कमेटी का गठन किया गया है। यदि उसे कार्यशील नहीं बनाया गया तो इससे साफ है कि 2 दिसंबर को जारी आदेशों का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। वे चाहते हैं कि वर्किंग कमेटी बनी रहे। जो आदेश दिए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अमृतसर | श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का आधा-अधूरा पालन के आरोपों के बीच जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सिंह साहिबान द्वारा पार्टी की मजबूती के लिए बनाई गई 7 मेंबरी कमेटी कायम है। लेकिन आदेशों के पालन में यदि कहीं ढिलाई हो रही है, तो वह नहीं होनी चाहिए। शनिवार को जत्थेदार ने कहा शुक्रवार को चंडीगढ़ में अकाली दल की कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि बैठक में सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। सिर्फ सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर किया गया है, जबकि अन्य नेताओं द्वारा दिए गए इस्तीफे पहले ही नामंजूर कर दिए गए थे। जत्थेदार ने कहा कि नए सदस्यता अभियान और नए डेलिगेट्स बनाकर प्रधान पद के चुनाव के लिए कमेटी का गठन किया गया है। यदि उसे कार्यशील नहीं बनाया गया तो इससे साफ है कि 2 दिसंबर को जारी आदेशों का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। वे चाहते हैं कि वर्किंग कमेटी बनी रहे। जो आदेश दिए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

बरनाला में AAP उम्मीदवार नहीं डाल पाएगा अपना वोट:3 कैंडिडेट एसडी कॉलेज में करेंगे मतदान, 1 लाख 80 हजार से अधिक मतदाता
बरनाला में AAP उम्मीदवार नहीं डाल पाएगा अपना वोट:3 कैंडिडेट एसडी कॉलेज में करेंगे मतदान, 1 लाख 80 हजार से अधिक मतदाता बरनाला विधानसभा उपचुनाव में चंद घंटे बचे हैं। आम चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। पिछले कुछ दिनों में सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से प्रचार किया। जिसके चलते बरनाला सीट पर मुकाबला बहुकोणीय हो गया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है। लेकिन आम आदमी पार्टी के बागी गुरदीप सिंह बाठ के निर्दलीय चुनाव लड़ने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। बरनाला विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल अपने लिए वोट नहीं कर पाएंगे। हरिंदर सिंह धालीवाल पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने का आग्रह करते रहे हैं। लेकिन उनका अपना वोट क्षेत्र में नहीं है। वह पड़ोसी हलके महल कलां के गांव छीनीवाल के रहने वाले हैं। जबकि हरिंदर धालीवाल के लिए कंपेन करने वाले आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर अपने परिवार के साथ एसडी कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे। शिअद उम्मीदवार ने बनवाई वोट बाकी प्रत्याशी अपने मत का प्रयोग जरूर करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों और उनके परिवार का वोट गोबिंद कॉलोनी में है, और वे भी एसडी कॉलेज के पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों शहर के हंडियाया रोड पर गुरु तेग बहादुर नगर के निवासी हैं। वे शहर के एसडी कॉलेज में अपने मत का प्रयोग करेंगे। जबकि आजाद उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाठ शक्ति नगर के रहने वाले हैं, जो एसडी कॉलेज बरनाला के पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार गोविंद सिंह संधू ने भी शहर के गुरसेवक सिंह नगर में वोट बनवा ली है, जो गुरसेवक नगर के सरकारी स्कूल में मतदान कर सकेंगे।

जालंधर बस स्टैंड के पास ढाबे पर हमला,CCTV:धारदार हथियारों से हमलावरों ने मालिक को बनाया निशाना, कई वार किए; 3 जख्मी, एक गंभीर
जालंधर बस स्टैंड के पास ढाबे पर हमला,CCTV:धारदार हथियारों से हमलावरों ने मालिक को बनाया निशाना, कई वार किए; 3 जख्मी, एक गंभीर पंजाब के जालंधर में एक ढाबे पर करीब आधा दर्जन हमलावरों ने तलवारों और अन्य हथियारों की मदद से हमला कर दिया और ढाबा मालिक सहित तीन लोगों को जख्मी कर दिया। घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं है। ये घटना शुक्रवार यानी होली वाले दिन रात करीब 8 बजे हुई। ये घटना जालंधर सिटी बस स्टैंड के पास हुई। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी। पुलिस ने ढाबा मालिक के बयान दर्ज कर लिए हैं। जल्द मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए ढाबे पर लगे सीसीटीवी कब्जे में ले लिया है। पहले ढाबा मालिक पर हमला हुआ, बचाव करने आया कर्मचारी गंभीर जख्मी मिली जानकारी के अनुसार जालंधर सिटी बस स्टैंड के पास ये हमला रात करीब 8 बजे किया गया। रोजाना की तरह ढाबे का काम आम दिनों की तरह चल रहा है। ढाबे के बाहर एक कर्मचारी आगे बैठा हुआ था और किसी तीसरे व्यक्ति से बात कर रहा था। साथ ही ढाबा मालिक ढाबे के अंदर काम कर रहा था। इतने में आधा दर्जन से ज्यादा युवक आ धमके और आते ही उन्होंने ढाबा मालिक पर तेजधार हथियार से पहला वार कर दिया। इतने में ढाबा मालिक के बचाव के लिए उनका कर्मचारी आया तो उतने में आरोपियों ने कर्मचारी को भी पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर उस पर तलवारों और बेसबैट से कई वार किए। ढाबा मालिक कुछ कर बाते, इतने में आरोपियों ने उक्त कर्मचारियों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से जख्मी हुए कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया और मामूली चोटें लगने से दो अन्य लोगों की भी मरहम पट्टी करवाई गई। ढाबा मालिक बोला- पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ प्रिंस ढाबा के मालिक वरुण ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते ये हमला किया गया। कुछ पहले उक्त हमलावरों के साथ उसकी बहस हुई थी। जिसके बाद आरोपियों ने मौका पाकर उन पर हमला कर दिया। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से फोन पर धमकी मिल रही थी कि वह उसे जान से मार देंगे। दोनों के बीच सुला को लेकर बातचीत चल रही थी। मगर शुक्रवार को एक दम से आरोपियों ने हमला कर दिया। पीड़ित ने मामले में पुलिस से कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है।

पंजाब में DIG की पुलिस थाने में रेड:DSP-SHO सो रहे थे, बिना हथियार सिर्फ सहायक मुंशी मिला; एसएचओ सस्पेंड, SSP की जवाबतलबी
पंजाब में DIG की पुलिस थाने में रेड:DSP-SHO सो रहे थे, बिना हथियार सिर्फ सहायक मुंशी मिला; एसएचओ सस्पेंड, SSP की जवाबतलबी पंजाब में जालंधर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह गिल ने मंगलवार को होशियारपुर के टांडा पुलिस थाने में रेड कर दी। जब वह थाने पहुंचे तो DSP और SHO अपने क्वार्टरों में सो रहे थे। यही नहीं, थाने में सिर्फ सहायक मुंशी मौजूद था और उसके पास कोई हथियार भी नहीं था। इससे DIG ने नाराजगी दिखाते हुए SHO टांडा सब इंस्पेक्टर रमन कुमार को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने DSP के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके अलावा होशियारपुर के SSP से स्पष्टीकरण मांगा है। DIG ने वायरलेस से कंट्रोल रूम में बात की
थाना टांडा में पहुंचे जालंधर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह गिल ने पहले मुंशी के कमरे में पहुंचकर वायरलेस सेट पर कंट्रोल रूम में बातचीत की। इसके बाद DIG गिल ने कंट्रोल रूम में बताया कि तीनों जिलों (जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर) के SSP को नोट करवाओ कि मैं आज थाना टांडा में चेकिंग के लिए पहुंचा हूं। DIG ने कहा कि सुबह करीब साढ़े सात बजे थाने में सिर्फ सहायक मुंशी बैठा था। सुबह 8 बजे वाली रोल कॉल मिसिंग थी। SHO और DSP टांडा अपने अपने क्वार्टरों में पाए गए। थाने में मैनपावर बिल्कुल नहीं थी। थाने में एक महिला हवालाती थी, मगर कोई भी महिला मुलाजिम थाने में नहीं थी। DIG ने एक्शन लेते हुए कहा कि फिलहाल थाना टांडा के SHO को लाइन हाजिर कर रहा हूं। DSP के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और SSP होशियारपुर से एक्सप्लेनेशन कॉल की गई है। गिल ने कहा- मेरे रेंज के हर थाने में ऐसे चेकिंग होती रहेगी और जहां कमी पाई गई, वहां पर कार्रवाई होगी। जो भी अधिकारी रेंज ऑफिस (DGP ऑफिस) से आए एजेंडे को नहीं मानेगा, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। DIG गिल ने जालंधर रेंज के थानों को दी हिदायतें हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…