<p style=”text-align: justify;”>पुणे पोर्श केस में पुणे की अदालत ने नाबालिग के पिता और दादा को जमानत दे दी है. ये जमानत परिवार के ड्राइवर के अपहरण, गलत तरीके से बंधक बनाने के मामले में दी गई है.</p> <p style=”text-align: justify;”>पुणे पोर्श केस में पुणे की अदालत ने नाबालिग के पिता और दादा को जमानत दे दी है. ये जमानत परिवार के ड्राइवर के अपहरण, गलत तरीके से बंधक बनाने के मामले में दी गई है.</p> महाराष्ट्र Hathras Stampede पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, अधिकारियों को दिये निर्देश, इन मंत्रियों की लगाई ड्यूटी
Related Posts
राज ठाकरे के बेटे के सामने एकनाथ शिंदे गुट ने क्यों उतारा उम्मीदवार? अब देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब
राज ठाकरे के बेटे के सामने एकनाथ शिंदे गुट ने क्यों उतारा उम्मीदवार? अब देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट काफी चर्चाओं में है. इस सीट पर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में हैं, जबकि यहां से महायुति की एकनाथ शिंदे की पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है. इस बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार (23 अक्टूबर) को कहा कि बीजेपी अभी भी माहिम विधानसभा सीट पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को अपना समर्थन देना चाहती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नागपुर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री भी चाहते थे कि हम (अमित ठाकरे) के खिलाफ कोई उम्मीदवार न उतारें, लेकिन इसमें कुछ कठिनाइयां थीं क्योंकि कई नेताओं का मानना था कि अगर वे उम्मीदवार नहीं उतारते तो वोट शिवसेना (यूबीटी) को जा सकते थे. इसलिए, हमने सदा सर्वणकर को मैदान में उतारा. बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि हमें अमित ठाकरे का समर्थन करना चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा, “जब हम (महायुति के नेता) मिलेंगे तो चर्चा करेंगे और समाधान निकालने का प्रयास करेंगे. हालांकि महाराष्ट्र में हर प्रमुख राजनीतिक दल विधानसभा चुनावों में बागियों की चुनौती का सामना कर रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना ने माहिम से खड़ा किया प्रत्याशी</strong><br />दरअसल, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) महायुति का हिस्सा नहीं है, लेकिन इस साल की शुरुआत में हुए <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a>ों में माहिम विधानसभा क्षेत्र में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे मनसे उम्मीदवार अमित ठाकरे को समर्थन देने पर सहमति भी बन गई. हालांकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने यहां से मौजूदा विधायक सदा सर्वणकर को चुनावी मैदान में उतारा दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना ने इसलिए उतारा उम्मीदवार</strong><br />शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेताओं ने इसके पीछे तर्क दिया है कि अगर पार्टी चुनाव नहीं लड़ती है तो उसके समर्पित मतदाता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) की ओर चले जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी समर्थन के लिए तैयार</strong><br />देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी अमित का समर्थन करने के लिए तैयार है और अब भी अपने रुख पर अडिग है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी अपने अधिकांश बागियों को नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश करेगी, लेकिन उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य चुनावों में कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>माहिम में हुआ त्रिकोणीय मुकाबला</strong><br />बता दें कि मुंबई की माहिम विधानसभा सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. यहां से जहां एक तरफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ताल ठोक रहे हैं वहीं, शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से यहां से महेश सावंत उम्मीदवार हैं. इन दोनों के अलावा <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> गुट ने यहां से सदा सर्वणकर को टिकट दे दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Exclusive: ‘देवेंद्र फडणवीस मेरे दोस्त हैं लेकिन…’, एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में नाना पटोले ने कसा तंज” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-congress-chief-nana-patole-took-dig-at-devendra-fadnavis-in-abp-shikhar-sammelan-2813812″ target=”_blank” rel=”noopener”>Exclusive: ‘देवेंद्र फडणवीस मेरे दोस्त हैं लेकिन…’, एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में नाना पटोले ने कसा तंज</a></strong></p>
New Year 2025: दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच ये काम करने पर होगी रोक, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
New Year 2025: दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच ये काम करने पर होगी रोक, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी <p style=”text-align: justify;”><strong>New Year 2025:</strong> नए साल के आने में अब महज एक दिन बचा है. ऐसे में नए साल के स्वागत में जश्न का दौर भी शुरू हो चुका है, जो 31 दिसंबर की शाम से लेकर नए साल के आगमन तक अपने चरम पर रहेगा. कल (31 दिसंबर) के जश्न के लिए दिल्ली समेत देश भर में लोगों ने अपनी-अपनी प्लानिंग कर रखी है. इस मौके पर दिल्ली-एनसीआर में भी न्यू ईयर ईवनिंग पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में लोगों ने जश्न मनाने की तैयारी कर रखी है. वहीं, लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और कानून-व्यवस्था भी बनी रहे, इसके लिए दिल्ली पुलिस के साथ यातायात पुलिस ने भी योजना बना ली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में अगर आपने जश्न के जोश में अपने होश गंवाकर यातायात नियमों का उल्लंघन और हुड़दंग किया तो नए साल का पहला दिन आपके लिए परेशानी भरा हो सकता है. न्यू ईयर ईव पर सड़क हादसों और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों को हिदायत दी कि अगर किसी ने शराब पीकर गाड़ी चलाई, सड़कों पर स्टंटबाजी की या कोई और ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा प्रतिबंध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की एक शाम पहले पूरी दिल्ली में यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए शहर में विस्तृत यातायात व्यवस्था की है. खास तौर पर कनॉट प्लेस और इंडिया गेट इलाके के आसपास खास व्यवस्था की गई है, जहां सुरक्षा कारणों से कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. ये नियम 31 दिसंबर रात 8.00 बजे से नए साल के जश्न के समापन तक लागू रहेंगे. यह प्रतिबंध सभी निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर लागू होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कनॉट प्लेस इलाके में लागू रहेंगे ये प्रतिबंध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>किसी भी वाहन को-</p>
<p style=”text-align: justify;”>• गोल चककर मंडी हाउस<br />• गोल चककर बंगाली मार्केट <br />• रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी तल <br />• मिंटो टोड – दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग <br />• मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) <br />• आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग <br />• गोल चककर गोल मार्केट <br />• गोल चककर जी.पी.ओ. नई दिल्ली <br />• पटेल चौक <br />• कस्तूरबा गांधी रोड – फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग <br />• जय सिंह टोड-बंगला साहिब लेन <br />• गोल चककर विंडसर प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्कल में वैध पास रखने वालों को छोड़कर किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कनॉट प्लेस के आसपास इन स्थानों पर कर सकते हैं वाहनों को पार्क</p>
<p style=”text-align: justify;”>• गोल डाक खाना के पास काली बाड़ी मार्ग, पं. पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग.<br />• आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास.<br />• कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक.<br />• मिंटो रोड के पास डी.डी. यु मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र पर .<br />• पंचकुड़यां रोड के पास आर. के. आश्रम मार्ग पर, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर.<br />• के.जी. मार्ग के पास कॉपरनिकस लेन -फ़िरोज़शाह रोड क्रॉसिंग पर.<br />• साथ ही के.जी. मार्ग-सी हेक्सागोन की तरफ.<br />• गोल चककर बंगाली मार्केट के पास बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर.<br />• विंडसर प्लेस के पास राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड.<br />• गोल मार्केट के पास पेशवा रोड, भाई वीर सिंह मार्ग सर्विस रोड के साथ और आर के आश्रम रोड पर.<br />• गोल चककर बूटा सिंह के पास जंतर-मंतर रोड, रायसीना रोड पर.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगी पार्किंग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होंगे. गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडिया गेट इलाके में लागू रहेंगे वाहनों पर प्रतिबंध</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पैदल और वाहन दोनों तरह के यातायात के लिए इंडिया गेट पर और उसके आसपास व्यापक यातायात व्यवस्था की है. ज्यादा पैदल यात्री आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है और इन स्थानों से डायवर्ट किया जा सकता है-</p>
<p style=”text-align: justify;”>• क्यू- प्वाइंट<br />• गोल चक्कर एमएलएनपी<br />• गोल चक्कर सुनहरी मस्जिद<br />• गोल चक्कर मोलाना आजाद रोड-जनपथ<br />• कर्तव्यपथ- रफी मार्ग<br />• गोल चक्कर विंडसर प्लेस<br />• गोल चक्कर राजिन्द्र प्रसाद रोड-जनपथ<br />• केजी मार्ग-फ़िरोज़शाह रोड<br />• गोल चक्कर मंडी हाउस<br />• डब्ल्यू-प्वाइंट<br />• मथुरा रोड-पुराना किला रोड<br />• मथुरा रोड-शेरशाह रोड<br />• एसबीएम-ज़ाकिर हुसैन मार्ग<br />• एसबीएम-पंडारा रोड</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विशेष जांच</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक ड्राइविंग आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इंडिया गेट पर पार्किंग स्थान की कमी को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने 8 लोगों को पकड़कर बांग्लादेश भेजा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-deported-8-bangladeshi-nationals-south-west-district-in-capital-ann-2852326″ target=”_self”>दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने 8 लोगों को पकड़कर बांग्लादेश भेजा</a></strong></p>
अमृतसर में AAP विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा:लॉरेंस का जेल इंटरव्यू का मामला, बोले- मैंने पहले कहा था, इंटरव्यू पंजाब में हुआ
अमृतसर में AAP विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा:लॉरेंस का जेल इंटरव्यू का मामला, बोले- मैंने पहले कहा था, इंटरव्यू पंजाब में हुआ जेल में हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई के इंटरव्यू मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की SIT ने जो रिपोर्ट दी है, उन्होंने पहले ही कह दिया था कि ये इंटरव्यू पंजाब की जेल में हुआ है। विधायक व पूर्व आईजी रिटायर्ड कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर पोस्ट कर अपनी सरकार पर ही सवाल उठाया। अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर कुंवर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- लॉरेंस बिश्नोई की जेल इंटरव्यू का मामला। अब हाईकोर्ट की SIT ने रिपोर्ट दी कि गैंगस्टर का इंटरव्यू पंजाब में हुआ था। मैंने 28 मार्च 2023 को कहा था कि ये इंटरव्यू पंजाब जेल में हुआ था। आश्चर्य की बात है कि जब मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इंटरव्यू पंजाब में नहीं हुआ तो पंजाब के डीजीपी साहब ने यह तर्क दिया। किस दिशा में जा रहा है पंजाब? कुंवर विजय प्रताप ने वीडियो भी किया पोस्ट विधायक ने इस पोस्ट के साथ अपना पुराना 28 मार्च 2023 का इंटरव्यू भी पोस्ट किया है। जिसमें वे कह रहे हैं – वे जो इंटरव्यू हुआ था 13 मार्च को हुआ था। 15 दिन हो चुके हैं। एक स्मार्टफोन, एक गैंगस्टर, एक जेल और एक पत्रकार जेल में ये सब कुछ उपलब्ध है। अभी तक हालात के अनुसार ये इंटरव्यू बठिंडा जेल में करवाया गया। कुछ कह रहे हैं कि ये इंटरव्यू किसी और जेल का है। डीजीपी साहिब लाइव आकर क्लैरिफिकेशन दे रहे हैं। डीजीपी साहिब को चाहिए था कि इस क्लैरिफिकेशन से पहले FIR दर्ज करते। ये एक नेशनल सिक्योरिटी मैटर है। सरकारें दो ही हैं। एक केंद्र की और दूसरी पंजाब की। देखने वाली बात है कि किस सरकार ने तो ये सब करवाया है। या दो सरकारों से ऊपर भी एक गैंगस्टर सरकार हो गई। जो अपनी मर्जी से सरकार चला रहे हैं। यहां हर तरह की एजेंसियां हैं। केंद्र की भी और राज्य की भी अलग-अलग एजेंसियां है। क्लैरिफिकेशन से पहले डीजीपी पंजाब को एफआईआर करवानी चाहिए थी और जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए था। पुलिस में लीडरशिप क्वालिटी की कमी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने वीडियो इंटरव्यू में कहा कि जो नीचे वाली पुलिस होती है, वो कमजोर पड़ जाती है। आज कल जो हालात बने हुए हैं, पंजाब पुलिस में लीडरशिप क्राइसिस आ चुके हैं। 2022 से जो हालात बने हैं, UPSC से चुना गया डीजीपी हाउसिंग बोर्ड में लगाया गया है। यहां एक्टिंग डीजीपी है। हालात ऐसे हैं कि डीजीपी के ऊपर भी डीजीपी हैं और नीचे 7 डीजीपी हैं, जो डीजीपी के लिए ट्राय करने में लगे हैं। ऐसे में एक डीजीपी को फुल पावर देनी चाहिए। आज पंजाब पुलिस को लीडरशिप व गाइडेंस की जरूरत हे। डीजीपी की क्लैरिफिकेशन के बाद एक और इंटरव्यू कुंवर उस समय के इंटरव्यू में कहते हैं अनफोर्च्यूनेट पार्ट रहा डीजीपी की क्लैरिफिकेशन के बाद एक और इंटरव्यू हुआ। ऐसे में डीजीपी को दूसरे इंटरव्यू के बाद तो जरूर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए थी। आज आम जनता सिक्योर फील नहीं करती। हम आप सिक्योर फील नहीं करते। कम से कम गैंगस्टर का राज नहीं चलना चाहिए। डीजीपी ने किया था दावा, पंजाब से नहीं हुआ इंटरव्यू गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो इंटरव्यू साल 2023 में 14 और 17 मार्च को प्रसारित किए गए थे। उस समय पंजाब पुलिस पर सवाल उठे गए थे। लेकिन डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया के सामने आकर दावा किया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है। एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने जेलों से मोबाइल के प्रयोग की जांच शुरू करवाई। इसमें ये मामला फिर उजागर हुआ और हाईकोर्ट के आदेशों पर विशेष डीजीपी प्रबोध कुमार की अगुवाई में SIT का गठन किया गया था। फिलहाल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में नशा तस्करी से जुड़े केस में बंद है। पाकिस्तानी डॉन को बधाई देने पर फिर सुर्खियों में आया था लॉरेंस कुछ महीने पहले ही लॉरेंस को पंजाब की जेल से गुजरात में ट्रांसफर किया गया। बीते ईद के दौरान लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ था। जिसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करता दिखा था। लॉरेंस ने भट्टी को ईद की बधाई दी थी। वीडियो को लेकर गुजरात पुलिस ने भी दावा किया था कि वीडियो साबरमती जेल का नहीं है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर भी सवाल खड़े हुए थे।