दिल्ली: 17 चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरफ्तार, सोने के गहने और अन्य सामान बरामद <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime:</strong> द्वारका जिला पुलिस की एंटी-बर्गलरी सेल (एबीसी) ने एक खास ऑपरेशन में 17 चोरी और सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात सीरियल चोर को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है. इसकी पहचान दीपक (24) के रूप में हुई है. यह जनकपुरी इलाके में रहता है. इसे पकड़ने के साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें सोने के गहने, मोबाइल फोन, गैस सिलेंडर और एक स्कूटी शामिल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि, 17 फरवरी 2025 को चाणक्य पैलेस पार्ट-1 के रहने वाले शिकायतकर्ता अहमद ने डाबड़ी थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि शाम 5:30 बजे अज्ञात चोर उनके घर की खिड़की तोड़कर घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ले गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर डाबड़ी थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग<br /></strong>डीसीपी ने बताया कि, सेंधमारी की बड़ी वारदात को देखते हुए एंटी बर्गलरी सेल के इंस्पेक्टर विवेक मैंदोला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति घर में घुसता नजर आया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर उसे फॉलो किया और उसकी स्पष्ट तस्वीर को मुखबिरों के बीच सर्कुलेट किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इनपुट्स और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान दीपक के रूप में की, जो नशे का आदी है और पहले भी चोरी के मामलों में संलिप्त रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे आया पकड़ में<br /></strong>उसके बारे में जानकारियों को विकसित कर पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह छापेमारियां की, लेकिन उस तक पहुंचने में नाकामयाब रही. इसी बीच टीम को हेड कांस्टेबल शिंभु से गुप्त सूचना मिली कि दीपक महावीर एन्क्लेव, डाबड़ी के एमसीडी पार्क के पास चोरी की एन्टोर्क स्कूटी पर चोरी के सामानों के साथ आने वाला है. जिस पर पुलिस ने ट्रैप लगाया और उसे घेरकर दबोच लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि पुलिस की मौजूदगी को भांप कर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहा. इस दौरान उसके पैर में चोट भी आई. पुलिस ने स्कूटी समेत उसे दबोच लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सामान बरामद <br /></strong>गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया, जिनमें सोने के गहने: 1 चेन, 6 जोड़ी चूड़ियां, 2 जोड़ी झुमके, 1 जोड़ी टॉप्स, 4 अंगूठियां, 3 मोबाइल फोन, 2 बंडल तार, 1 एचपी गैस सिलेंडर और 1 चोरी की एन्टोर्क स्कूटी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी का रहा है आपराधिक इतिहास<br /></strong>जांच में सामने आया कि आरोपी को नशे की लत है और पारिवारिक स्थित ख़राब होने के कारण वह कम उम्र में ही चोरी करने लगा और धीर-धीरे यह उसकी आदत बन गई. इससे पहले भी वह तीन मामलों में गिरफ्तार हो चुका था. उसकी गिरफ़्तारी से पुलिस ने 17 चोरी के मामलों को सुलझाने का दावा किया है, जो द्वारका, उत्तम नगर, बिंदापुर, डाबड़ी, मोहन गार्डन और नजफगढ़ क्षेत्र में हुए थे. इस मामले में आगे की जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”टेलीग्राम पर निवेश का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, कैसे देता था अंजाम?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-fraud-criminal-cheated-on-telegram-by-pretending-invest-was-arrested-ann-2896758″ target=”_self”>टेलीग्राम पर निवेश का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, कैसे देता था अंजाम?</a></strong></p>