Hathrash Stampede: किसने दी थी नारायण साकार हरि के सत्संग की परमिशन? DM आशीष पटेल ने किया बड़ा खुलासा

Hathrash Stampede: किसने दी थी नारायण साकार हरि के सत्संग की परमिशन? DM आशीष पटेल ने किया बड़ा खुलासा

<p><strong>Hathrash Stampede:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 50-60 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस बीच जिलाधिकारी आशीष पटेल ने यह जानकारी दी है कि इस सत्संग की परमिशन किसने दी थी? डीएम ने कहा कि एसडीएम ने इस सत्संग के लिए परमिशन दी थी. वहीं स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने बाहरी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा था लेकिन सत्संग स्थल के अंदर की सुरक्षा का जिम्मा खुद बाबा ने संभालने का दावा किया था.</p>
<p>इस हादसे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि&nbsp; &nbsp;यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेकों के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद. सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hathras-stampede-reason-explain-dm-ashish-kumar-2728450″><strong>हाथरस में सत्संग के दौरान किन वजहों से हुआ बड़ा हादसा? डीएम ने बताया</strong></a></p> <p><strong>Hathrash Stampede:</strong> उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 50-60 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस बीच जिलाधिकारी आशीष पटेल ने यह जानकारी दी है कि इस सत्संग की परमिशन किसने दी थी? डीएम ने कहा कि एसडीएम ने इस सत्संग के लिए परमिशन दी थी. वहीं स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने बाहरी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रखा था लेकिन सत्संग स्थल के अंदर की सुरक्षा का जिम्मा खुद बाबा ने संभालने का दावा किया था.</p>
<p>इस हादसे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि&nbsp; &nbsp;यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेकों के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद. सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/hathras-stampede-reason-explain-dm-ashish-kumar-2728450″><strong>हाथरस में सत्संग के दौरान किन वजहों से हुआ बड़ा हादसा? डीएम ने बताया</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Hathras Stampede पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, अधिकारियों को दिये निर्देश, इन मंत्रियों की लगाई ड्यूटी