भास्कर न्यूज | जालंधर सांसद अमृतपाल सिंह के बड़े भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी और उसके साथी लवप्रीत सिंह से 4 ग्राम आइस बरामदगी के केस में नामजद किए गए पुलिस मुखबिर संदीप शर्मा वासी वीनस वैली एक्सटेंशन को एडिशनल सेशन जज की कोर्ट से मंगलवार को बेल मिल गई। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया है और न ही बताया कि वह आइस कहां से लेता था। इसलिए बेल न न दी जाए। दूसरी ओर बचाव पक्ष के एडवोकेट विनय शर्मा ने कहा कि उनके क्लांइट को झूठे के केस में फंसाया गया है। उससे कोई बरामदगी नहीं हुई है। इसलिए उसे बेल दी जाए। बचाव पक्ष की दलील से सहमत होते हुए संदीप को बेल दे दी गई। बता दें कि 11 जुलाई की शाम फिल्लौर में सड़क किनारे खड़ी क्रेटा कार से हैप्पी और लवप्रीत को गिरफ्तार कर उनसे 4 ग्राम आइस, दो लाइटर, 3 मोबाइल फोन और दो जले हुए 20-20 रुपए के नोट मिले थे। दोनों कार में आइस का नशा करते थे। दोनों के डोप टेस्ट कराए गए तो पॉजिटिव आए। पुलिस ने आइस बेचने वाले आरोपी संदीप अरोड़ा वासी ईटा नगर (लुधियाना) और अरोड़ा के फोटोग्राफर दोस्त मनीष कुमार मरवाहा वासी न्यू आत्म नगर (लुधियाना) को गिरफ्तार लिया था। हैप्पी व लवप्रीत को बेल मिल चुकी है। जांच में यह बात आई थी कि हैप्पी ने पहली आइस की डीलिंग लवली से की थी। लवली का असली नाम संदीप शर्मा है और वह पुलिस का मुखबिर है। पुलिस ने संदीप को केस में नामजद कर लिया था। हैप्पी और उसके साथी लवप्रीत पहले ही बेल हो चुकी है। भास्कर न्यूज | जालंधर सांसद अमृतपाल सिंह के बड़े भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी और उसके साथी लवप्रीत सिंह से 4 ग्राम आइस बरामदगी के केस में नामजद किए गए पुलिस मुखबिर संदीप शर्मा वासी वीनस वैली एक्सटेंशन को एडिशनल सेशन जज की कोर्ट से मंगलवार को बेल मिल गई। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया है और न ही बताया कि वह आइस कहां से लेता था। इसलिए बेल न न दी जाए। दूसरी ओर बचाव पक्ष के एडवोकेट विनय शर्मा ने कहा कि उनके क्लांइट को झूठे के केस में फंसाया गया है। उससे कोई बरामदगी नहीं हुई है। इसलिए उसे बेल दी जाए। बचाव पक्ष की दलील से सहमत होते हुए संदीप को बेल दे दी गई। बता दें कि 11 जुलाई की शाम फिल्लौर में सड़क किनारे खड़ी क्रेटा कार से हैप्पी और लवप्रीत को गिरफ्तार कर उनसे 4 ग्राम आइस, दो लाइटर, 3 मोबाइल फोन और दो जले हुए 20-20 रुपए के नोट मिले थे। दोनों कार में आइस का नशा करते थे। दोनों के डोप टेस्ट कराए गए तो पॉजिटिव आए। पुलिस ने आइस बेचने वाले आरोपी संदीप अरोड़ा वासी ईटा नगर (लुधियाना) और अरोड़ा के फोटोग्राफर दोस्त मनीष कुमार मरवाहा वासी न्यू आत्म नगर (लुधियाना) को गिरफ्तार लिया था। हैप्पी व लवप्रीत को बेल मिल चुकी है। जांच में यह बात आई थी कि हैप्पी ने पहली आइस की डीलिंग लवली से की थी। लवली का असली नाम संदीप शर्मा है और वह पुलिस का मुखबिर है। पुलिस ने संदीप को केस में नामजद कर लिया था। हैप्पी और उसके साथी लवप्रीत पहले ही बेल हो चुकी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बकाएदारों से टैक्स वसूली के आदेश, बिल्डिंग ब्रांच से मंजूर कॉलोनियों का रिकॉर्ड भी मांगा
बकाएदारों से टैक्स वसूली के आदेश, बिल्डिंग ब्रांच से मंजूर कॉलोनियों का रिकॉर्ड भी मांगा भास्कर न्यूज | जालंधर शुक्रवार को प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच की बैठक में मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लों ने अफसरों को प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए हैं। जिन डिफॉल्टरों को नोटिस जारी हुए थे, वह भी कार्रवाई के घेरे में जरूर आएंगे। दूसरी तरफ मेयर वनीत धीर ने बिल्डिंग ब्रांच से साल 2013 से 2018 तक मंजूर की गईं कॉलोनियों का रिकॉर्ड तलब किया है। दो हफ्ते में स्टाफ को यह रिकॉर्ड देने के लिए कहा गया है। चुनाव होने के बाद फरवरी में नगर निगम का बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले मेयर वनीत धीर विभिन्न ब्रांचों के साथ रिव्यू बैठकें कर रहे हैं। बिल्डिंग ब्रांच की बैठक में पांच जानकारियां मांगी- शुक्रवार को ब्रांच के अधिकारियों से बैठक के दौरान मेयर ने कहा कि जब लोग नक्शे और एनओसी के लिए एप्लाई करते हैं तो बिल्डिंग ब्रांच के सॉफ्टवेयर में फाइलों की ऑटो जंप हो जाती है। इससे कामकाज प्रभावित होता है। उपभोक्ताओं का काम लेट होता है। इन मामलों पर मेयर ने जानकारी मांगी है। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि 2013 से 2018 तक जालंधर में कितनी कॉलोनियों को मंजूरी दी गई है। अफसरों दो हफ्ते के भीतर सारा रिकॉर्ड दें। पिछले तीन सालों में बिल्डिंग ब्रांच ने कितने लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसकी भी सारी डिटेल्स अधिकारियों से मांगी गई है। इसके साथ ही व्यापारियों व इंडस्ट्रियल इमारतों की मंजूरी इनवेस्ट पंजाब पोर्टल पर दी जाती है। इनका रिकॉर्ड भी मांगा गया है। ये भी पूछा है कि किस-किस स्टेज पर इमारत की चेकिंग होती है। मेयर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जितनी इमारतें प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की कैटेगरी में शामिल हैं, सबसे टैक्स की वसूली की जाए। जो प्रापर्टी टैक्स के बकाएदारों को नोटिस दिए थे, उन पर कार्रवाई हो। हर प्रॉपर्टी पर यूआईडी लगाने का काम पूरा हो चुका है। इसलिए टैक्स कलेक्शन भी बढ़ाई जाए। इसके साथ ही रेंट डीड के आधार पर जो लोग कम टैक्स भर रहे हैं, उन पर शिकंजा कसा जाएगा।
श्रद्धालुओं ने सुना श्रीकृष्ण एवं सुदामा का मित्रता प्रसंग
श्रद्धालुओं ने सुना श्रीकृष्ण एवं सुदामा का मित्रता प्रसंग जालंधर | श्री बांके बिहारी भागवत प्रचार समिति की ओर से करवाई जा रही साईं दास स्कूल की ग्राउंड में श्रीमद्भागवत कथा में भक्तों ने भक्ति ज्ञानरस प्राप्त किया गया। कथा का शुभारंभ विद्वानों ने विधिवत पूजन करके किया। कथावाचक विश्व विख्यात भागवत कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य गौरव कृष्ण महाराज ने भक्तों को कहा कि कहे बिना जो मित्र के चेहरे का भाव पढ़कर उसके दु:ख या परेशानी को जान ले और उसकी मदद करे। वही सच्चा मित्र है। जैसे तीनों लोकों के स्वामी द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण ने गरीब ब्राह्मण मित्र सुदामा को बिना जताए, बिना बताए उनकी मदद की। क्योंकि वो जानते थे कि गरीब सुदामा संकोच एवं स्वाभिमान के कारण कुछ नहीं मांगेंगे। पूछने पर उनके सम्मान को ठेस भी लगेगी। परंतु उनके पैरों के छालों को देखकर भगवान ने मित्र की आर्थिक स्थिति का आंकलन कर लिया। रातों रात सुदामा की गरीब कुटिया को महल में परिवर्तित कर दिया। आचार्य गौरव कृष्ण महाराज ने कहा कि संकट एवं जरूरत के समय मित्र की मदद करनी चाहिए। वहीं सच्ची मित्रता की पहचान है। श्रीकृष्ण एवं सुदामा की दोस्ती मित्रता का आदर्श उदाहरण है, जो ये संदेश देता है कि मित्रता अमीरी-गरीबी का भेद नहीं करती। बुरे समय में साथ रहे दोस्तों को अच्छा समय आने पर नजरंदाज नहीं करना चाहिए। मित्र द्वारा लाई गई भेंट को उसके मूल्य के आधार पर आंकलन न करके उसमें छिपे प्रेम को देखना चाहिए। जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा द्वारा लाये गए तीन मुटठी चावलों के स्वाद में 56 भोग से भी ज्यादा आनंद पाया और तीन मुठ्ठी चावल के बदले सुदामा की दरिद्रता दूर कर दी। जैसे स्वयं द्वारिकाधीश तीनों लोकों के स्वामी जिस सुदामा के मित्र हों वो गरीब हो ही नहीं सकता, वैसे ही श्रीकृष्ण जैसा सच्चा मित्र होने पर कोई दु:खी नहीं हो सकता है। प्रवचनों के बाद गौरव कृष्ण शास्त्री ने श्री राधे सदा मुझ पे रहमत की नजर रखना…, जो भी वृंदावन आ जाता है…, करदो करदो बेड़ा पार राधे अलबेली सरकार…, व अन्य भजन सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के अंत में भक्तों ने प्रभु की भव्य आरती व भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार जुनेजा, प्रधान सुनील नय्यर, उप प्रधान उमेश ओहरी, महा सचिव संदीप मलिक, कोषाध्यक्ष चंदन वडेरा, ब्रिज मोहन चड्ढा, महेश मखीजा, नरिंदर वर्मा, राहुल बाहरी, संजय सहगल, अश्वनी कुमार, दविंदर अरोड़ा, रिंकू मल्होत्रा, विकास ग्रोवर, सुमित गोयल समेत अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित रहे ।
हिमाचल में 24 घंटे में भारी बर्फबारी:लाहौल-स्पीति में मकान, किन्नौर में सड़कें और शिमला में गाड़ियां बर्फ से ढकीं; अटल टनल बंद
हिमाचल में 24 घंटे में भारी बर्फबारी:लाहौल-स्पीति में मकान, किन्नौर में सड़कें और शिमला में गाड़ियां बर्फ से ढकीं; अटल टनल बंद सर्दियों में लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश की धरती बर्फबारी से सफेद हो चुकी है। यहां करीब 4 दिन बाद फिर से भारी बर्फबारी हुई है, जिससे अटल टनल आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है।24 घंटे के अंदर रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोल पर 3 फुट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है। यहां बीती रात बर्फीला तूफान चला, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, प्रदेश के ट्राइबल जिले लाहौल स्पीति में कल शाम से ही भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे जिले का संपर्क राजधानी से कट गया है। इसके अलावा लाहौल के सिस्सू और कोकसर में 2-2 फुट तक बर्फ जम चुकी है। वहीं, दारचा और जिस्पा में एक फुट तक बर्फ जमी है। इसके अलावा केलांग में 8 इंच तक बर्फ गिरी है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के PHOTOS… आज और कल ऊंचे इलाकों में न जाने की चेतावनी
प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बीती शाम से ही अच्छी बारिश हो रही है। इससे पहाड़ों पर लंबे ड्राई स्पेल से लोगों को राहत मिली है। ताजा बर्फबारी के बाद टूरिस्टों के चेहरे खिल उठे हैं। इससे टूरिस्ट बर्फ के बीच 2025 का स्वागत कर पाएंगे। बर्फबारी से टूरिस्टों के साथ-साथ प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों, किसानों और बागवानों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। बर्फ देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंच चुके हैं और लगातार आगमन हो रहा है। महज 4 दिनों में ही शिमला और कुल्लू दोनों जिलों में करीब सवा 3 लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। हालांकि, भारी बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए सरकार ने खराब मौसम के दौरान आज और कल टूरिस्टों को ऊंचे इलाकों में न जाने की सलाह दी है। ऐसा करने पर आप अपने वाहन समेत ऊंचे इलाकों में फंस सकते हैं। हिमाचल में पहुंच रहे पर्यटकों के PHOTOS… सोलंग नाला में एक हजार गाड़ियां फंसी
बीती शाम को मनाली के सोलंग नाला में एक हजार से ज्यादा वाहन ट्रैफिक जाम में फंस गए। पुलिस देर रात तक इनके रेक्क्यू में जुटी रही। रात 12 बजे भी बड़ी संख्या में वाहन जाम में फंसे रहे। बर्फबारी शुरू होने से बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गई। इससे वाहनों को देर रात तक निकाला जा सका। DSP मनाली केडी शर्मा ने बताया कि एक हजार वाहनों में फंसे लगभग 5000 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। फिसलन के चलते टेंपो खाई में गिरा
इधर, मनाली के सोलंग वैली में भी काफी बर्फ गिरी है। इसके बाद सड़कों और रास्तों पर भारी फिसलन है। बीती रात एक लोडिड टेंपो सड़क से स्किड हो गया। वह कुछ देर तक तो सड़क पर ही रहा, लेकिन जब इसका ड्राइवर इसे कंट्रोल नहीं कर पाया तो उसे छोड़ दिया। इसके बाद टेंपो फिसलता हुआ सीधे सड़क से नीचे जा गिया। हालांकि, टेंपो के गिरने से पहले उसका ड्राइवर उसे छोड़कर निकल गया था, इसलिए उसकी जान बच गई। टेंपो के फिसलने के PHOTOS… इन जिलों में आज भी भारी बर्फबारी की चेतावनी
प्रदेश के कई ऊंचे क्षेत्रों में बीती शाम से ही बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज भी 7 जिलों चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हो रही है। IMD के अनुसार, कल भी लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रह सकती है। NH-5 नारकंडा में बंद
बर्फबारी के बाद लाहौल-स्पीति और शिमला जिले के ठियोग, रोहड़ू, चौपाल, नारकंडा आदि क्षेत्रों का राजधानी से संपर्क कट गया है। अपर शिमला को राजधानी से जोड़ने वाले NH शिमला-ठियोग-रामपुर नारकंडा के पास बंद पड़ा है। वहीं, स्टेट हाईवे शिमला-ठियोग-चौपाल बीती शाम से खिड़की के पास बंद है। सेब के लिए टॉनिक का काम करेगी बर्फबारी
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी 5000 करोड़ से ज्यादा से सेब उद्योग के लिए टॉनिक का काम करेगी। इससे सेब बगीचों में मौजूद सभी बीमारियां और कीड़े-मकोड़े मर जाते हैं। सेब की अच्छी फसल के लिए बर्फबारी बेहद जरूरी होती है। इसी तरह प्रदेश में पर्यटन उद्योग के लिए भी बर्फबारी बहुत जरूरी है। ——————— ये खबर भी पढ़ें… हिमाचल में पहाड़ से गाड़ियों पर गिरी चट्टानें, 3 वाहन क्षतिग्रस्त हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जंजैहली में आज सुबह पहाड़ी से बड़ी बड़ी चट्टानें गिर गई। इससे तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। एक बोलेरो कैंपर को ज्यादा नुकसान हुआ, जबकि एक टिप्पर और दूसरी बोलेरो कैंपर को कम नुकसान हुआ है। पूरी खबर पढ़ें…