<p style=”text-align: justify;”><strong>Pushkar Mela 2024:</strong> राजस्थान के अजमेर जिले में हर साल विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला लगता है, जहां लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठी होती है. इस बार के पुष्कर मेले में फेमस सिंगर कैलाश खेर का कॉन्सर्ट था, जिसे देखने के लिए भी भारी मात्रा में लोग जमा हुए थे. इस दौरान वहां भारी बवाल हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, लोगों का आरोप है कि अजमेर पुलिस की ओर से कैलाश खेर और उनके परिवार को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाना सही है, लेकिन आम जनता की एंट्री के दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की गई. आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं को धक्का देते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Ajmer, Rajasthan: A ruckus erupted at the International Pushkar Fair during Kailash Kher’s concert as police gave VIP treatment to their families, pushing and abusing the public, including women, over entry issues. Despite holding passes, common people were denied entry, leading… <a href=”https://t.co/lzJfP5BX9G”>pic.twitter.com/lzJfP5BX9G</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1857116626304565382?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 14, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एंट्री पास होने के बावजूद जा नहीं पाए लोग</strong><br />वहीं, आम जनता का यह भी कहना है कि कॉन्सर्ट के पास होने के बावजूद उन्हें एंट्री लेने से रोका जा रहा था, जिस वजह से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. इसे देखते हुए अब पुष्कर मेले में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: भांजे का अपहरण कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती, डेढ़ महीने बाद पकड़ में आया आरोपी” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jalore-police-arrested-accused-in-kidnapping-case-for-50-lakh-ransom-ann-2823422″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan: भांजे का अपहरण कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती, डेढ़ महीने बाद पकड़ में आया आरोपी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pushkar Mela 2024:</strong> राजस्थान के अजमेर जिले में हर साल विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला लगता है, जहां लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठी होती है. इस बार के पुष्कर मेले में फेमस सिंगर कैलाश खेर का कॉन्सर्ट था, जिसे देखने के लिए भी भारी मात्रा में लोग जमा हुए थे. इस दौरान वहां भारी बवाल हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, लोगों का आरोप है कि अजमेर पुलिस की ओर से कैलाश खेर और उनके परिवार को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाना सही है, लेकिन आम जनता की एंट्री के दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की गई. आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं को धक्का देते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Ajmer, Rajasthan: A ruckus erupted at the International Pushkar Fair during Kailash Kher’s concert as police gave VIP treatment to their families, pushing and abusing the public, including women, over entry issues. Despite holding passes, common people were denied entry, leading… <a href=”https://t.co/lzJfP5BX9G”>pic.twitter.com/lzJfP5BX9G</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1857116626304565382?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 14, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एंट्री पास होने के बावजूद जा नहीं पाए लोग</strong><br />वहीं, आम जनता का यह भी कहना है कि कॉन्सर्ट के पास होने के बावजूद उन्हें एंट्री लेने से रोका जा रहा था, जिस वजह से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. इसे देखते हुए अब पुष्कर मेले में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: भांजे का अपहरण कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती, डेढ़ महीने बाद पकड़ में आया आरोपी” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jalore-police-arrested-accused-in-kidnapping-case-for-50-lakh-ransom-ann-2823422″ target=”_blank” rel=”noopener”>Rajasthan: भांजे का अपहरण कर मांगी थी 50 लाख की फिरौती, डेढ़ महीने बाद पकड़ में आया आरोपी</a></strong></p> राजस्थान ‘इंदिरा गांधी की उनसे तुलना…’, कांग्रेस नेता अजय राय का गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार