पूर्व आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव भी कूदे चुनावी रण में:सोहना सीट से दावेदारी, नीट एंड क्लीन पॉलिटिक्स ​​​​​​​का वादा; बोले- गांवों को देंगे शहरी रूप

पूर्व आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव भी कूदे चुनावी रण में:सोहना सीट से दावेदारी, नीट एंड क्लीन पॉलिटिक्स ​​​​​​​का वादा; बोले- गांवों को देंगे शहरी रूप

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी माहौल गर्म है, चुनाव लड़ने वाले नेता वोटर्स को साधने में जुटे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के एचसीएस और पूर्व राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने भी ताल ठोंक दी है। वह सोहना विधानसभा में सक्रिय हैं और जनसंपर्क में बिजी हो गए हैं। ईमानदारी से सरकारी सेवा करने का दम भरने वाले पूर्व आयुक्त नरेंद्र सिंह अब नीट एंड क्लीन पॉलिटिक्स का वादा लोगों से कर रहे हैं। वीरवार को वह तावडू, पढ़नी, लावड़, काठवास, हलबा, जकराबाद, जलालपुर सोहनी, सहसोता खुलावर, खरबड़ी राहेड़ी कुलिपाली, पंचगॉव सोल खोह सहित एक दर्जन गांव पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। लोगों ने किया समर्थन इस मौके पर मौजूद सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच, पूर्व नंबरदार सहित गांवों के लोगों के कहा कि जब तक नरेंद्र यादव सरकारी सेवा में थे, वह ईमानदारी से सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में लगे रहे। अब यदि वह चुनाव लड़कर जीते तो निश्चित रूप क्षेत्र का विकास करेंगे। इस मौके पर लोगों ने हाथ उठाकर उनका समर्थन करने का वादा किया। गांव को देंगे शहरी रूप भीड़ देखकर उत्साहित नजर आ रहे नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि 37 साल उन्होंने ईमानदारी से काम किया। बिना भेदभाव और जाति विशेष के, समान रूप से सबका साथ दिया। अब एक बार वह फिर आम लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति की पिच पर उतरने जा रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि नौकरी की तरह वह राजनीति भी पूरी ईमानदारी से करेंगे और इलाके में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि गांवों को शहरी रूप दिया जाए ताकि यहां के लेागों को अच्छी बुनियादी सुविधाएं मिल सके। पूरे इलाके में सड़कों का विकास करने के साथ ही वह परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने का इंतजाम करेंगे। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते सियासी माहौल गर्म है, चुनाव लड़ने वाले नेता वोटर्स को साधने में जुटे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के एचसीएस और पूर्व राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव ने भी ताल ठोंक दी है। वह सोहना विधानसभा में सक्रिय हैं और जनसंपर्क में बिजी हो गए हैं। ईमानदारी से सरकारी सेवा करने का दम भरने वाले पूर्व आयुक्त नरेंद्र सिंह अब नीट एंड क्लीन पॉलिटिक्स का वादा लोगों से कर रहे हैं। वीरवार को वह तावडू, पढ़नी, लावड़, काठवास, हलबा, जकराबाद, जलालपुर सोहनी, सहसोता खुलावर, खरबड़ी राहेड़ी कुलिपाली, पंचगॉव सोल खोह सहित एक दर्जन गांव पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। लोगों ने किया समर्थन इस मौके पर मौजूद सरपंच, पूर्व सरपंच, पंच, पूर्व नंबरदार सहित गांवों के लोगों के कहा कि जब तक नरेंद्र यादव सरकारी सेवा में थे, वह ईमानदारी से सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में लगे रहे। अब यदि वह चुनाव लड़कर जीते तो निश्चित रूप क्षेत्र का विकास करेंगे। इस मौके पर लोगों ने हाथ उठाकर उनका समर्थन करने का वादा किया। गांव को देंगे शहरी रूप भीड़ देखकर उत्साहित नजर आ रहे नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि 37 साल उन्होंने ईमानदारी से काम किया। बिना भेदभाव और जाति विशेष के, समान रूप से सबका साथ दिया। अब एक बार वह फिर आम लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति की पिच पर उतरने जा रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि नौकरी की तरह वह राजनीति भी पूरी ईमानदारी से करेंगे और इलाके में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि गांवों को शहरी रूप दिया जाए ताकि यहां के लेागों को अच्छी बुनियादी सुविधाएं मिल सके। पूरे इलाके में सड़कों का विकास करने के साथ ही वह परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने का इंतजाम करेंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर