पूर्व प्रेमी पर फायरिंग करवाने वाली महिला के साथी गिरफ्तार:पटियाला के मेन बाजार में गोली मारी थी; पुलिस ने 3 दिन बाद आरोपियों को पकड़ा

पूर्व प्रेमी पर फायरिंग करवाने वाली महिला के साथी गिरफ्तार:पटियाला के मेन बाजार में गोली मारी थी; पुलिस ने 3 दिन बाद आरोपियों को पकड़ा

पटियाला के पातड़ां में रंजिश के चलते अपने पूर्व प्रेमी पर फायरिंग करवाने वाली महिला के दो साथियों को पुलिस ने अरेस्ट किया। पातड़ां पुलिस टीम ने फायरिंग करने वाली बठिंडा के रहने वाले निखिल रांगड़ां और जसवीर सिंह को गांव चट्ठेवाला बठिंडा अरेस्ट किया है। एसएसपी डा. नानक सिंह ने कहा कि वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी रिकवर कर ली है। फायरिंग में घायल हुए अमनदीप गांव नयाल की स्टेटमेंट पर उसकी पूर्व प्रेमिका गुरप्रीत कौर, गोलू, जसवीर सिंह निवासी चट्ठेवाल, निखिल रांगड़ा निवासी तलवंडी साबो बठिंडा के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। हमले में अमनदीप सिंह 13 अगस्त को गुरप्रीत के बुलाने पर उससे मिलने जा रहा था, लेकिन रास्ते में चार से पांच लोगों ने घेराबंदी डाल रोक लिया। इसके बाद गाड़ी से नीचे उतार हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए अमनदीप सिंह पातड़ां बाजार की तरफ भाग गया। लेकिन वहां पर भी इसे पकड़ने के बाद उसे जख्मी कर दिया। अमनदीप सिंह की मदद के लिए उसके दो दोस्त आए तो निखिल ने फायरिंग कर दी, जिसमें अमनदीप सिंह घायल हो गया। फरार होते समय अमनदीप की रिवाल्वर भी आरोपी अपने साथ ले गए थे। पटियाला के पातड़ां में रंजिश के चलते अपने पूर्व प्रेमी पर फायरिंग करवाने वाली महिला के दो साथियों को पुलिस ने अरेस्ट किया। पातड़ां पुलिस टीम ने फायरिंग करने वाली बठिंडा के रहने वाले निखिल रांगड़ां और जसवीर सिंह को गांव चट्ठेवाला बठिंडा अरेस्ट किया है। एसएसपी डा. नानक सिंह ने कहा कि वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी रिकवर कर ली है। फायरिंग में घायल हुए अमनदीप गांव नयाल की स्टेटमेंट पर उसकी पूर्व प्रेमिका गुरप्रीत कौर, गोलू, जसवीर सिंह निवासी चट्ठेवाल, निखिल रांगड़ा निवासी तलवंडी साबो बठिंडा के साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। हमले में अमनदीप सिंह 13 अगस्त को गुरप्रीत के बुलाने पर उससे मिलने जा रहा था, लेकिन रास्ते में चार से पांच लोगों ने घेराबंदी डाल रोक लिया। इसके बाद गाड़ी से नीचे उतार हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए अमनदीप सिंह पातड़ां बाजार की तरफ भाग गया। लेकिन वहां पर भी इसे पकड़ने के बाद उसे जख्मी कर दिया। अमनदीप सिंह की मदद के लिए उसके दो दोस्त आए तो निखिल ने फायरिंग कर दी, जिसमें अमनदीप सिंह घायल हो गया। फरार होते समय अमनदीप की रिवाल्वर भी आरोपी अपने साथ ले गए थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर