रोहित अंकल ने मम्मी और पापा को शराब पिलाई और फिर बेडरूम की कुंडी लगा ली। थोड़ी देर बाद मां रोते हुए मुझे बुलाने लगी। मैंने आवाज दी तो अंकल बोले- छत पर जाओ, चीज खा लेना। मना करने पर डांटकर भगा दिया। फिर मैंने पुलिस बुलाई। तब तक मेरी मां की मौत हो चुकी थी। यह बताते हुए 12 साल की एंजल रोने लगी। जिसकी मां संगीता अहिरवार (36) की गुरुवार रात को बॉयफ्रेंड रोहित बाल्मीकि और पति रविंद्र अहिरवार ने हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम में संगीता के शरीर पर करीब 9 चोटें मिली हैं। देवर की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से लंबी पूछताछ की, मगर हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। हत्या से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें रोहित शराब का गिलास लिए दिख रहा है। दैनिक भास्कर टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां संगीता की बेटी, सास और महिला किराएदार से बात की। परिजन और किराएदार ने बताया घटना हत्या से पहले की 2 तस्वीरें देखिए… अपने साथ शराब लेकर आए थे रोहित अंकल
आरोपी रविंद्र अहिरवार पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार का भतीजा है। वह पत्नी संगीता और 3 बच्चों के साथ कोतवाली के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ला में रहता था। संगीता की 12 साल की बेटी एंजल ने बताया- रोहित अंकल शाम को शराब लेकर घर पर आए। थोड़ी देर बाद पवन और कल्लू आ गए। तीनों ने मेरी मम्मी और पापा को शराब पिलाई। थोड़ी देर बाद पवन और कल्लू चले गए। एंजल ने बताया- मम्मी और पापा को रोहित अंकल बेडरूम में ले गए और अंदर से कुंडी लगा ली। थोड़ी देर बाद मम्मी कराहते हुए मुझे और छोटी बहन काे बुलाने लगी। मैंने आवाज दी तो रोहित अंकल ने कमरे के अंदर नहीं जाने दिया। बोला- छत पर जाओ। ये 100 रुपए पकड़ो, चीज खा लेना। मैंने पैसे नहीं लिए। तब उसने मुझे डांटा और दरवाजा बंद कर लिया। तब मैंने अपनी किराएदार आंटी को बताया। उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने आकर गेट खुलवाया। तब बेड पर मां की लाश पड़ी थी और रोहित लेटा था। पिता सोफा पर सोए थे। अंदर शराब की 4 बोतलें पड़ी थी। रोहित अंकल पहले भी आते रहते थे। गेट नहीं खोलते थे तो वो आकर सीधे मां को पीटते थे। रोहित के साथ पिकनिक पर जाती थी बहू संगीता की सास गिरजा देवी ने बताया- मेरे पति तुलसीदास बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से रिटायर हैं। मैं दोनों बेटों के परिवार के साथ झांसी में रहती थी। चाहती थी कि एक बेटा नीचे और दूसरा ऊपर रहे। मगर, बड़ी बहू संगीता के मन में कुछ और ही चल रहा था। वो शराब पीकर अपनी देवरानी से लड़ती थी। हमसे भी नहीं पटती थी। इसलिए मैं छोटे बेटे को लेकर गांव दोन चली गई और वहां रहने लगी। पति को पेंशन मिलती है। बहू संगीता हर माह 5 हजार रुपए खर्चा लेने आती थी। वो बिगड़ गई थी, रोहित के साथ पिकनिक मनाने जाती थी। बड़ा बेटा दारू पीकर धुत रहता था। शराब पीने के बाद उसे होश नहीं रहता था कि पत्नी क्या कर रही है। 14 साल पहले हुई थी शादी संगीता और रविंद्र की शादी 2011 में हुई थी। उसके पिता तुलसीदास सरकारी कर्मचारी थे। रविंद्र भी डेकोरेशन का काम करता था। सब कुछ ठीक चल रहा था। शादी के बाद रविंद्र शराब पीने लगा। धीरे-धीरे संगीता भी शराब की आदी हो गई। शाम ढलते ही दोनों को शराब चाहिए होती थी। इससे घर की आर्थिक हालत बिगड़ गई थी। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पूर्व मंत्री अपने भतीजे रविंद्र व बहू से कोई मतलब नहीं रखते थे, न ही उनका आना जाना था। रविंद्र के माता-पिता ने भी मतलब छोड़ दिया था। शराब के लिए संगीता घर के बर्तन बेचने को भी तैयार हो जाती थी। किराएदार बोली- 15 दिन पहले ही आई थी
संगीता की किराएदार शकुंतला ने बताया- मैं 15 दिन पहले ही रहने आई थी। मगर मुझे यहां ठीक नहीं लग रहा था। गुरुवार को मैं दूसरी जगह कमरा देखने गई थी। शाम को लौटी तो संगीता के बच्चे कमरे के बाहर दरवाजे पर खड़े थे। मगर रोहित गेट नहीं खोल रहा था। मुझे अच्छा नहीं लगा तो बच्चों को अपने कमरे में ले गई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को बुलाया। ……………………… ये खबर भी पढ़ें… पति सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान का जश्न, VIDEO:बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर केक काटा, क्लब में पार्टी…जमकर होली खेली वादियों की सैर…क्लब में पार्टी…बर्थडे सेलिब्रेशन और होली के रंग का खुमार। यह मेरठ की मुस्कान की उस जिंदगी के काले पन्ने हैं, जो उसने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद बिताए। शव के टुकड़े ड्रम में सीमेंट से सील करने के बाद मुस्कान बॉयफ्रेंड साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसोल गई। पढ़िए पूरी खबर रोहित अंकल ने मम्मी और पापा को शराब पिलाई और फिर बेडरूम की कुंडी लगा ली। थोड़ी देर बाद मां रोते हुए मुझे बुलाने लगी। मैंने आवाज दी तो अंकल बोले- छत पर जाओ, चीज खा लेना। मना करने पर डांटकर भगा दिया। फिर मैंने पुलिस बुलाई। तब तक मेरी मां की मौत हो चुकी थी। यह बताते हुए 12 साल की एंजल रोने लगी। जिसकी मां संगीता अहिरवार (36) की गुरुवार रात को बॉयफ्रेंड रोहित बाल्मीकि और पति रविंद्र अहिरवार ने हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम में संगीता के शरीर पर करीब 9 चोटें मिली हैं। देवर की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से लंबी पूछताछ की, मगर हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। हत्या से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें रोहित शराब का गिलास लिए दिख रहा है। दैनिक भास्कर टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां संगीता की बेटी, सास और महिला किराएदार से बात की। परिजन और किराएदार ने बताया घटना हत्या से पहले की 2 तस्वीरें देखिए… अपने साथ शराब लेकर आए थे रोहित अंकल
आरोपी रविंद्र अहिरवार पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार का भतीजा है। वह पत्नी संगीता और 3 बच्चों के साथ कोतवाली के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ला में रहता था। संगीता की 12 साल की बेटी एंजल ने बताया- रोहित अंकल शाम को शराब लेकर घर पर आए। थोड़ी देर बाद पवन और कल्लू आ गए। तीनों ने मेरी मम्मी और पापा को शराब पिलाई। थोड़ी देर बाद पवन और कल्लू चले गए। एंजल ने बताया- मम्मी और पापा को रोहित अंकल बेडरूम में ले गए और अंदर से कुंडी लगा ली। थोड़ी देर बाद मम्मी कराहते हुए मुझे और छोटी बहन काे बुलाने लगी। मैंने आवाज दी तो रोहित अंकल ने कमरे के अंदर नहीं जाने दिया। बोला- छत पर जाओ। ये 100 रुपए पकड़ो, चीज खा लेना। मैंने पैसे नहीं लिए। तब उसने मुझे डांटा और दरवाजा बंद कर लिया। तब मैंने अपनी किराएदार आंटी को बताया। उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने आकर गेट खुलवाया। तब बेड पर मां की लाश पड़ी थी और रोहित लेटा था। पिता सोफा पर सोए थे। अंदर शराब की 4 बोतलें पड़ी थी। रोहित अंकल पहले भी आते रहते थे। गेट नहीं खोलते थे तो वो आकर सीधे मां को पीटते थे। रोहित के साथ पिकनिक पर जाती थी बहू संगीता की सास गिरजा देवी ने बताया- मेरे पति तुलसीदास बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से रिटायर हैं। मैं दोनों बेटों के परिवार के साथ झांसी में रहती थी। चाहती थी कि एक बेटा नीचे और दूसरा ऊपर रहे। मगर, बड़ी बहू संगीता के मन में कुछ और ही चल रहा था। वो शराब पीकर अपनी देवरानी से लड़ती थी। हमसे भी नहीं पटती थी। इसलिए मैं छोटे बेटे को लेकर गांव दोन चली गई और वहां रहने लगी। पति को पेंशन मिलती है। बहू संगीता हर माह 5 हजार रुपए खर्चा लेने आती थी। वो बिगड़ गई थी, रोहित के साथ पिकनिक मनाने जाती थी। बड़ा बेटा दारू पीकर धुत रहता था। शराब पीने के बाद उसे होश नहीं रहता था कि पत्नी क्या कर रही है। 14 साल पहले हुई थी शादी संगीता और रविंद्र की शादी 2011 में हुई थी। उसके पिता तुलसीदास सरकारी कर्मचारी थे। रविंद्र भी डेकोरेशन का काम करता था। सब कुछ ठीक चल रहा था। शादी के बाद रविंद्र शराब पीने लगा। धीरे-धीरे संगीता भी शराब की आदी हो गई। शाम ढलते ही दोनों को शराब चाहिए होती थी। इससे घर की आर्थिक हालत बिगड़ गई थी। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पूर्व मंत्री अपने भतीजे रविंद्र व बहू से कोई मतलब नहीं रखते थे, न ही उनका आना जाना था। रविंद्र के माता-पिता ने भी मतलब छोड़ दिया था। शराब के लिए संगीता घर के बर्तन बेचने को भी तैयार हो जाती थी। किराएदार बोली- 15 दिन पहले ही आई थी
संगीता की किराएदार शकुंतला ने बताया- मैं 15 दिन पहले ही रहने आई थी। मगर मुझे यहां ठीक नहीं लग रहा था। गुरुवार को मैं दूसरी जगह कमरा देखने गई थी। शाम को लौटी तो संगीता के बच्चे कमरे के बाहर दरवाजे पर खड़े थे। मगर रोहित गेट नहीं खोल रहा था। मुझे अच्छा नहीं लगा तो बच्चों को अपने कमरे में ले गई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को बुलाया। ……………………… ये खबर भी पढ़ें… पति सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान का जश्न, VIDEO:बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर केक काटा, क्लब में पार्टी…जमकर होली खेली वादियों की सैर…क्लब में पार्टी…बर्थडे सेलिब्रेशन और होली के रंग का खुमार। यह मेरठ की मुस्कान की उस जिंदगी के काले पन्ने हैं, जो उसने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद बिताए। शव के टुकड़े ड्रम में सीमेंट से सील करने के बाद मुस्कान बॉयफ्रेंड साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसोल गई। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
पूर्व मंत्री की बहू का मर्डर…बेटी को डांटकर भगाया:झांसी में 12 साल की बेटी बोली- अंकल अक्सर आते थे, गेट नहीं खोलो तो मां को पीटते थे
