हरियाणा के फरीदाबाद में पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता करण सिंह दलाल ने दावा किया है कि हिसार एयरपोर्ट का फायदा सिर्फ बीजेपी को है। यहां आस-पास की जमीन पर अवैध कॉलोनियां बनाई जा रहीं हैं। इन कॉलोनियां में बीजेपी नेताओं का हिस्सा फिक्स किया गया है। जिसके कारण प्रशासन और सरकार दोनों ही इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने हिसार एयरपोर्ट से आज से शुरू हो रही हवाई सेवाओं को लेकर सरकार के इस कदम की तारीफ की है। उनका कहा है कि अगर सरकार जनता के लिए की अच्छा काम करती है तो वह अच्छी बात है। हरियाणा की जनता को हवाई सुविधा मिलेगी सरकार के इस कदम का वह स्वागत करते हैं। एयरपोर्ट के आसपास बीजेपी नेताओं का कब्जा दलाल ने बीजेपी नेताओं को घेरते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट के आस-पास अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। बीजेपी के नेता इन कॉलोनियां को कटवा रहे हैं। एयरपोर्ट के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा भी इन्ही को होने वाला है। उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से वहां पर बीजेपी नेता अवैध कॉलोनियां काटकर जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। सीएम के बयान पर पलटवार दलाल ने सीएम सैनी के उस बयान पर पलटवार किया है। जिसमें सीएम ने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल हिसार, बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी एक बड़ी सौगात साबित होगा। हवाई सेवाओं के शुरू होने से क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई उड़ान मिलेगी। दलाल ने कहा कि सीएम इस तरह की बातें करके जनता का मन बहला रहे हैं। इस एयरपोर्ट का फायदा बस बीजेपी नेताओं को होगा। हरियाणा का युवा आज भी बेरोजगारी से लड़ रहा है। हिसार में आज से शुरू होगी हवाई सेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 अप्रैल) को हरियाणा आ रहे हैं। वह डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सुबह 10 बजे हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही नए टर्मिनल का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। हरियाणा के फरीदाबाद में पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता करण सिंह दलाल ने दावा किया है कि हिसार एयरपोर्ट का फायदा सिर्फ बीजेपी को है। यहां आस-पास की जमीन पर अवैध कॉलोनियां बनाई जा रहीं हैं। इन कॉलोनियां में बीजेपी नेताओं का हिस्सा फिक्स किया गया है। जिसके कारण प्रशासन और सरकार दोनों ही इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने हिसार एयरपोर्ट से आज से शुरू हो रही हवाई सेवाओं को लेकर सरकार के इस कदम की तारीफ की है। उनका कहा है कि अगर सरकार जनता के लिए की अच्छा काम करती है तो वह अच्छी बात है। हरियाणा की जनता को हवाई सुविधा मिलेगी सरकार के इस कदम का वह स्वागत करते हैं। एयरपोर्ट के आसपास बीजेपी नेताओं का कब्जा दलाल ने बीजेपी नेताओं को घेरते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट के आस-पास अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। बीजेपी के नेता इन कॉलोनियां को कटवा रहे हैं। एयरपोर्ट के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा भी इन्ही को होने वाला है। उन्होंने कहा कि जब से हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से वहां पर बीजेपी नेता अवैध कॉलोनियां काटकर जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। सीएम के बयान पर पलटवार दलाल ने सीएम सैनी के उस बयान पर पलटवार किया है। जिसमें सीएम ने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल हिसार, बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी एक बड़ी सौगात साबित होगा। हवाई सेवाओं के शुरू होने से क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई उड़ान मिलेगी। दलाल ने कहा कि सीएम इस तरह की बातें करके जनता का मन बहला रहे हैं। इस एयरपोर्ट का फायदा बस बीजेपी नेताओं को होगा। हरियाणा का युवा आज भी बेरोजगारी से लड़ रहा है। हिसार में आज से शुरू होगी हवाई सेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 अप्रैल) को हरियाणा आ रहे हैं। वह डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सुबह 10 बजे हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही नए टर्मिनल का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
