हरियाणा के जींद जिले में शराब ठेके पर कारिंदे को पिस्तौल दिखा कर शराब की 58 पेटी और 8 हजार रुपए की लूटपाट का मामला सामने आया है। हालांकि शराब ठेकेदार ने कारिंदे पर ही लूटपाट का ड्रामा रचने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। जुलाना थाना पुलिस ने कारिंदे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में पिल्लूखेड़ा निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि उन्होंने बिट्टू एंड कंपनी के नाम से गतौली ग्रुप के शराब ठेके लिए हुए है। शामलो कलां गांव में भी उन्होंने शराब ठेके का सब बैंड खोला हुआ है। सब बैंड पर हिसार निवासी सुरेश कुमार 10 हजार रुपए प्रति महीने सेल्समैन (कारिंदे) के तौर पर नौकरी कर रहा है। कारिंदे ने कहा- 50 पेटी देसी, 8 पेटी अंग्रेजी शराब और कैश ले गए लुटेरे 14 मार्च को सुबह उसके पास सुरेश ने फोन किया और कहा कि शराब ठेके पर बदमाशों ने लूट कर ली है। इसका पता चलते ही वो मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सुरेश से पूछा कि लूट कैसे हुई तो उसने बताया कि सफेद गाड़ी में 75 लोग आए और शराब ठेके का ताला तोड़कर उस पर पिस्तौल तान दी और 50 पेटी देसी शराब तथा 8 पेटी अंग्रेजी शराब की उठा ले गए। जाते समय गल्ले में रखे 8 हजार रुपए का कैश भी ले गए। बातों का सही जवाब नहीं दे सका सेल्समैन जब सुरेश से गाड़ी का नंबर पूछा तो उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। जब उसके फोन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बदमाशों ने उसका फोन छीनकर ठेके के आसपास ही फेंक दिया है। इसके बाद वह बातों को गोल-गोल घुमाने लगा। उन्हें सुरेश पर ही शक है कि उसने लूटपाट की घटना का नाटक रचते हुए खुद ही रुपए और शराब की पेटियों को हजम किया है। जुलाना थाना पुलिस ने सुरेश के खिलाफ लूटपाट, साजिश रचने का केस दर्ज किया है। हरियाणा के जींद जिले में शराब ठेके पर कारिंदे को पिस्तौल दिखा कर शराब की 58 पेटी और 8 हजार रुपए की लूटपाट का मामला सामने आया है। हालांकि शराब ठेकेदार ने कारिंदे पर ही लूटपाट का ड्रामा रचने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। जुलाना थाना पुलिस ने कारिंदे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में पिल्लूखेड़ा निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि उन्होंने बिट्टू एंड कंपनी के नाम से गतौली ग्रुप के शराब ठेके लिए हुए है। शामलो कलां गांव में भी उन्होंने शराब ठेके का सब बैंड खोला हुआ है। सब बैंड पर हिसार निवासी सुरेश कुमार 10 हजार रुपए प्रति महीने सेल्समैन (कारिंदे) के तौर पर नौकरी कर रहा है। कारिंदे ने कहा- 50 पेटी देसी, 8 पेटी अंग्रेजी शराब और कैश ले गए लुटेरे 14 मार्च को सुबह उसके पास सुरेश ने फोन किया और कहा कि शराब ठेके पर बदमाशों ने लूट कर ली है। इसका पता चलते ही वो मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सुरेश से पूछा कि लूट कैसे हुई तो उसने बताया कि सफेद गाड़ी में 75 लोग आए और शराब ठेके का ताला तोड़कर उस पर पिस्तौल तान दी और 50 पेटी देसी शराब तथा 8 पेटी अंग्रेजी शराब की उठा ले गए। जाते समय गल्ले में रखे 8 हजार रुपए का कैश भी ले गए। बातों का सही जवाब नहीं दे सका सेल्समैन जब सुरेश से गाड़ी का नंबर पूछा तो उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। जब उसके फोन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बदमाशों ने उसका फोन छीनकर ठेके के आसपास ही फेंक दिया है। इसके बाद वह बातों को गोल-गोल घुमाने लगा। उन्हें सुरेश पर ही शक है कि उसने लूटपाट की घटना का नाटक रचते हुए खुद ही रुपए और शराब की पेटियों को हजम किया है। जुलाना थाना पुलिस ने सुरेश के खिलाफ लूटपाट, साजिश रचने का केस दर्ज किया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
