पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला पर दो भाइयों में जुबानी जंग:अजय बोले- हमने उनसे राजनीति सीखी; जीवित रहते उनके नाम का इस्तेमाल नहीं

पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला पर दो भाइयों में जुबानी जंग:अजय बोले- हमने उनसे राजनीति सीखी; जीवित रहते उनके नाम का इस्तेमाल नहीं

हरियाणा में पूर्व सीएम रहे चौ. ओम प्रकाश चौटाला की राजनीतिक विरासत को लेकर चौटाला परिवार (अभय-अजय) में छिड़ी जंग हर रोज तूल पकड़ती जा रही है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) पार्टी पोस्टरों पर चौ. ओपी चौटाला की फोटो लगाने को लेकर आमने-सामने हैं। इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला धमकी भरी भाषा में कह चुके हैं कि जजपा का चौ. ओमप्रकाश चौटाला का कोई लेना देना नहीं है। जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला ने अब इनेलो नेताओं पर पलटवार किया है। जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला का कहना है कि जब तक चौ. ओम प्रकाश चौटाला इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और वे जीवित थे, तब तक हमने (JJP) उनके फोटो का या उनके नाम का कभी इस्तेमाल नहीं किया। जितने लोग बैठे थे, उन सबने देर सवेर ओम प्रकाश चौटाला से राजनीति सीखी और उनके साथ काम किया है। हमारे मन में उनके प्रति इतना सम्मान और लगाव है। अभद्र भाषा का प्रयोग न कभी किया, न बड़ों से सीखा अजय चौटाला बोले कि राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग हो सकती है। हम जेल में भी इकट्‌ठे रहते हुए भी अलग-अलग रास्ते पर चले गए थे, परंतु हमने तो कभी कोई मलाल नहीं किया। हमने निर्णय लिया। थोड़े समय बाद मेरे छोटे भाई अभय सिंह प्रेस कांफ्रेस हुई। हमने तो उस तरह की अभद्र भाषा ना कभी इस्तेमाल की और ना ही नहीं करते। ना मेरे खून में हैं और न ही मैंने अपने बड़ों से ये सीखा। उसी को ऐसी भाषा इस्तेमाल करनी आती है। यह बयान उन्होंने सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में दिया। अभय सिंह ने कहा कि जहां तक कि वो एक जूते की बात कर रहे थे कि मेरे पांव में जूता आता है। किसी के आठ नंबर का तो किसी के 9 नंबर का जूता आता है, परंतु मेरे पांव में 13 नंबर का जूता आता है। उससे बड़ा किसी के जूता आता है तो मुझे बता देना। इनेलो नेताओं के भी बयान आए, बोले वो एक विचारधारा थे इसके अलावा इनेलो नेताओं के भी बयान आ चुके हैं कि सभी ने जजपा द्वारा चौ. ओपी चौटाला की फोटो लगाने पर ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि चौ. ओम प्रकाश चौटाला जी एक विचारधारा थे, पहले उनको कभी याद नहीं किया और न ही उनसे मिलकर हालचाल जाना। अब राजनीतिक लाभ उठाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। वहीं जजपा नेता फोटो लगाने पर समर्थन कर चुके हैं। वहीं जजपा सुप्रीमो अजय ने कार्यकर्ताओं के बीच चौ. ओपी चौटाला के फोटो पोस्टर में लगाने का बयान दिया था, तब से बयानबाजी शुरू है। अभय चौटाला का आ चुका धमकी भरा बयान जजपा की ओर से पार्टी के पोस्टरों पर पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के फोटो लगाने के बयान पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला भड़क गए। अभय बोले कि अगर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का पोस्टर लगाएंगे तो मेरे पांव में जूत है। चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जब गए थे, तब उस समय उनके बारे में खुलकर कहकर गए थे कि वो हमारे गद्दार है। हमारा गद्दार हमारा पोस्टर कैसे लगा सकता है। ये राजनीतिक पार्टी नहीं है, ये एक गिरोह है। हरियाणा में पूर्व सीएम रहे चौ. ओम प्रकाश चौटाला की राजनीतिक विरासत को लेकर चौटाला परिवार (अभय-अजय) में छिड़ी जंग हर रोज तूल पकड़ती जा रही है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) पार्टी पोस्टरों पर चौ. ओपी चौटाला की फोटो लगाने को लेकर आमने-सामने हैं। इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला धमकी भरी भाषा में कह चुके हैं कि जजपा का चौ. ओमप्रकाश चौटाला का कोई लेना देना नहीं है। जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला ने अब इनेलो नेताओं पर पलटवार किया है। जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला का कहना है कि जब तक चौ. ओम प्रकाश चौटाला इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और वे जीवित थे, तब तक हमने (JJP) उनके फोटो का या उनके नाम का कभी इस्तेमाल नहीं किया। जितने लोग बैठे थे, उन सबने देर सवेर ओम प्रकाश चौटाला से राजनीति सीखी और उनके साथ काम किया है। हमारे मन में उनके प्रति इतना सम्मान और लगाव है। अभद्र भाषा का प्रयोग न कभी किया, न बड़ों से सीखा अजय चौटाला बोले कि राजनीतिक विचारधारा अलग-अलग हो सकती है। हम जेल में भी इकट्‌ठे रहते हुए भी अलग-अलग रास्ते पर चले गए थे, परंतु हमने तो कभी कोई मलाल नहीं किया। हमने निर्णय लिया। थोड़े समय बाद मेरे छोटे भाई अभय सिंह प्रेस कांफ्रेस हुई। हमने तो उस तरह की अभद्र भाषा ना कभी इस्तेमाल की और ना ही नहीं करते। ना मेरे खून में हैं और न ही मैंने अपने बड़ों से ये सीखा। उसी को ऐसी भाषा इस्तेमाल करनी आती है। यह बयान उन्होंने सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में दिया। अभय सिंह ने कहा कि जहां तक कि वो एक जूते की बात कर रहे थे कि मेरे पांव में जूता आता है। किसी के आठ नंबर का तो किसी के 9 नंबर का जूता आता है, परंतु मेरे पांव में 13 नंबर का जूता आता है। उससे बड़ा किसी के जूता आता है तो मुझे बता देना। इनेलो नेताओं के भी बयान आए, बोले वो एक विचारधारा थे इसके अलावा इनेलो नेताओं के भी बयान आ चुके हैं कि सभी ने जजपा द्वारा चौ. ओपी चौटाला की फोटो लगाने पर ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि चौ. ओम प्रकाश चौटाला जी एक विचारधारा थे, पहले उनको कभी याद नहीं किया और न ही उनसे मिलकर हालचाल जाना। अब राजनीतिक लाभ उठाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। वहीं जजपा नेता फोटो लगाने पर समर्थन कर चुके हैं। वहीं जजपा सुप्रीमो अजय ने कार्यकर्ताओं के बीच चौ. ओपी चौटाला के फोटो पोस्टर में लगाने का बयान दिया था, तब से बयानबाजी शुरू है। अभय चौटाला का आ चुका धमकी भरा बयान जजपा की ओर से पार्टी के पोस्टरों पर पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के फोटो लगाने के बयान पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला भड़क गए। अभय बोले कि अगर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का पोस्टर लगाएंगे तो मेरे पांव में जूत है। चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जब गए थे, तब उस समय उनके बारे में खुलकर कहकर गए थे कि वो हमारे गद्दार है। हमारा गद्दार हमारा पोस्टर कैसे लगा सकता है। ये राजनीतिक पार्टी नहीं है, ये एक गिरोह है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर