भास्कर न्यूज | जालंधर बिजली बोर्ड के रिटायर्ड मुलाजिमों की पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन ने मंगलवार को अपनी लंबित मांगों के मुद्दे उठाए हैं। पेंशनरों ने कहा कि है कि सरकार तुरंत बकाया 11% महंगाई भत्ता प्रदान करे। सरकार के भत्ते का लंबे समय से बुजुर्ग इंतजार कर रहे हैं। देशभगत यादगार हॉल में लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई है। पेंशनर्स ने कहा कि बीते 5 साल का लंबित एरियर सरकार जारी नहीं कर रही, जोकि गलत है। इसके साथ ही सरकार रिटायर्ड मुलाजिमों से भी हर महीने 200 रुपए पंजाब डेवलपमेंट टैक्स ले रही है। बुजुर्ग होने पर दवाओं का खर्च बढ़ रहा है। ऊपर से सरकार सालाना 2400 रुपए टैक्स पेंशन की रकम से काट रही है। पेंशनरों ने इसे गलत ठहराया। पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की बैठक में जालंधर व आसपास के इलाकों से बुजुर्ग पहुंचे। प्रधान परमजीत सिंह की अगुवाई में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है। संगठन की जिसमें राज्य कमेटी की ओर से एमएल कपिला शामिल हुए। बैठक में संगठन सदस्यों ने कहा कि अपने जीवन के 40-40 साल सभी ने पंजाब में बिजली सेक्टर की तरक्की में दिए हैं। लेकिन आज सबकी उम्र 60 साल से ऊपर होने के बाद महंगाई भत्ते व गलत तरीके से लगाए टैक्स की मांगों को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। संगठन मेंबरों ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को दिल्ली के सियासी समीकरणों से सीख लेनी चाहिए। बैठक में जालंधर ब्रांच के महासचिव अश्वनी कुमार, कुंवर सिंह चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीश कुमार स्याल, कामरेड प्रकाश राम, ओम प्रकाश सारंगल, राजिंदर सिंह नेगी, यशपाल सिंह, शिव सिंह, देवी प्रसाद उनियाल, संजीव बस्सी, चमन लाल सहोता, विनोद छावड़ा, कुंदन सिंह रावत, बलवंत सिंह रावत सहित तमाम मेंबर मौजूद रहे। पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन के प्रधान परमजीत सिंह, स्टेट कमेटी मेंबर एमएल कपिला व अन्य। भास्कर न्यूज | जालंधर बिजली बोर्ड के रिटायर्ड मुलाजिमों की पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन ने मंगलवार को अपनी लंबित मांगों के मुद्दे उठाए हैं। पेंशनरों ने कहा कि है कि सरकार तुरंत बकाया 11% महंगाई भत्ता प्रदान करे। सरकार के भत्ते का लंबे समय से बुजुर्ग इंतजार कर रहे हैं। देशभगत यादगार हॉल में लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई है। पेंशनर्स ने कहा कि बीते 5 साल का लंबित एरियर सरकार जारी नहीं कर रही, जोकि गलत है। इसके साथ ही सरकार रिटायर्ड मुलाजिमों से भी हर महीने 200 रुपए पंजाब डेवलपमेंट टैक्स ले रही है। बुजुर्ग होने पर दवाओं का खर्च बढ़ रहा है। ऊपर से सरकार सालाना 2400 रुपए टैक्स पेंशन की रकम से काट रही है। पेंशनरों ने इसे गलत ठहराया। पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की बैठक में जालंधर व आसपास के इलाकों से बुजुर्ग पहुंचे। प्रधान परमजीत सिंह की अगुवाई में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है। संगठन की जिसमें राज्य कमेटी की ओर से एमएल कपिला शामिल हुए। बैठक में संगठन सदस्यों ने कहा कि अपने जीवन के 40-40 साल सभी ने पंजाब में बिजली सेक्टर की तरक्की में दिए हैं। लेकिन आज सबकी उम्र 60 साल से ऊपर होने के बाद महंगाई भत्ते व गलत तरीके से लगाए टैक्स की मांगों को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। संगठन मेंबरों ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार को दिल्ली के सियासी समीकरणों से सीख लेनी चाहिए। बैठक में जालंधर ब्रांच के महासचिव अश्वनी कुमार, कुंवर सिंह चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगदीश कुमार स्याल, कामरेड प्रकाश राम, ओम प्रकाश सारंगल, राजिंदर सिंह नेगी, यशपाल सिंह, शिव सिंह, देवी प्रसाद उनियाल, संजीव बस्सी, चमन लाल सहोता, विनोद छावड़ा, कुंदन सिंह रावत, बलवंत सिंह रावत सहित तमाम मेंबर मौजूद रहे। पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन के प्रधान परमजीत सिंह, स्टेट कमेटी मेंबर एमएल कपिला व अन्य। पंजाब | दैनिक भास्कर
![पेंशनर्स ने उठाया पेंडिंग महंगाई भत्ते का मामला](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/12/transfar_90_173925635767aaf225e69f5_whatsappimage20250210at175725.jpg)