कपूरथला में सरपंच के घर पर फायरिंग:CCTV में कैद हुए 2 नकाबपोश, सरपंच बोले- गेट पर मिला निशान

कपूरथला में सरपंच के घर पर फायरिंग:CCTV में कैद हुए 2 नकाबपोश, सरपंच बोले- गेट पर मिला निशान

कपूरथला के बलेरखानपुर गांव के सरपंच के घर पर दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की। आरोपी महज एक गोली चलाकर मौके से फरार हो गए। हालांकि CCTV में 2 नकाबपोश फायरिंग करते कैद हुए हैं। वहीं थाना सदर में आरोपियों के ​​खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज कर किया गया। थाना सदर में दर्ज FIR अनुसार 58 वर्षीय सुखविंदर निवासी ​​​​​​​बलेरखानपुर गांव ने बयान दिया कि वह गांव का सरपंच है और खेतीबाड़ी करता है। उसके दोनों बेटे स्पेन में रहते हैं। 15 नवंबर की देर रात करीब 12 बजे उसके भतीजे सुखजिंदरपाल सिंह ने उसे आवाज मारकर उठाने के बाद बताया कि घर के बाहर कोई आवाज आई। इस पर उसने लाइट जलाने के बाद बाहर जाकर देखा तो गेट पर गोली का निशान था। फिर हमने पड़ोस में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो दो नकाब पोश युवक पैदल आते दिखाई दिए। इन दोनों युवकों ने उनके घर के गेट के आगे खड़े होकर फायरिंग की और भाग गए। उन्होंने बताया कि यह फायरिंग न तो रंगदारी के लिए गई है और न ही किसी गैंगस्टर ने धमकाया और न ही किसी तरह की कोई कॉल आई है। सिर्फ डराने के मकसद से एक राउंड फायर किया गया है। बता दे कि इसी तरह से एक अक्टूबर को भी गांव में एक घर पर फायरिंग की गई थी। कपूरथला के बलेरखानपुर गांव के सरपंच के घर पर दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की। आरोपी महज एक गोली चलाकर मौके से फरार हो गए। हालांकि CCTV में 2 नकाबपोश फायरिंग करते कैद हुए हैं। वहीं थाना सदर में आरोपियों के ​​खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज कर किया गया। थाना सदर में दर्ज FIR अनुसार 58 वर्षीय सुखविंदर निवासी ​​​​​​​बलेरखानपुर गांव ने बयान दिया कि वह गांव का सरपंच है और खेतीबाड़ी करता है। उसके दोनों बेटे स्पेन में रहते हैं। 15 नवंबर की देर रात करीब 12 बजे उसके भतीजे सुखजिंदरपाल सिंह ने उसे आवाज मारकर उठाने के बाद बताया कि घर के बाहर कोई आवाज आई। इस पर उसने लाइट जलाने के बाद बाहर जाकर देखा तो गेट पर गोली का निशान था। फिर हमने पड़ोस में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो दो नकाब पोश युवक पैदल आते दिखाई दिए। इन दोनों युवकों ने उनके घर के गेट के आगे खड़े होकर फायरिंग की और भाग गए। उन्होंने बताया कि यह फायरिंग न तो रंगदारी के लिए गई है और न ही किसी गैंगस्टर ने धमकाया और न ही किसी तरह की कोई कॉल आई है। सिर्फ डराने के मकसद से एक राउंड फायर किया गया है। बता दे कि इसी तरह से एक अक्टूबर को भी गांव में एक घर पर फायरिंग की गई थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर