पैक्स चुनाव से 5 दिन पहले डायरेक्टर का अपहरण:दूसरे डायरेक्टर पर आरोप लगाया, कहा- शराब में नशीली चीज मिलाई, चुनाव बाद छोड़ा

पैक्स चुनाव से 5 दिन पहले डायरेक्टर का अपहरण:दूसरे डायरेक्टर पर आरोप लगाया, कहा- शराब में नशीली चीज मिलाई, चुनाव बाद छोड़ा

सिरसा में दी सुचान बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति की प्रबंधन कमेटी (पैक्स) के डायरेक्टर ने दूसरे डायरेक्टर के खिलाफ अपहरण कर बंधन बनाने का आरोप लगाया है। शेरपुरा गांव के चंद्रभान ने बताया कि वह सुचान पैक्स में डायरेक्टर है। 13 नवंबर को प्रधान और उप प्रधान पद का चुनाव होना था। 5 दिन पहले 8 नवंबर को शाम को करीब 6 बजे कंवरपुरा गांव के रहने वाले अतीश कुमार का फोन आता है सुचान पैक्स में डायरेक्टर है कि आपसे मिलना है। अतिश कुमार गाड़ी लेकर मेरे घर के पास आ गया। अतिश की गाड़ी में उसका एक दोस्त भी बैठा था। गाड़ी में शराब पीने के दौरान कोई नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया जिससे मैं बेहोश हो गया। जब मुझे होश आया तो देखा मैं सुचानगढ़ था। यहां दो व्यक्तियों ने मेरा मोबाइल फोन छीनकर मुझे जबरन कैद में रखा। मैने दो दिन बाद 10 नवंबर को किसी तरह छिपकर अपने दोस्त को फोन किया और सारी बात बताई। मैंने भागने की कोशिश की तो दोबारा पकड़कर कैद में रखा। इसके बाद तारा नगर होटल में रखा और दो बार घर पर फोन करवाया कि मैं कि मैं ठीक ठाक हूं कहीं आया हुआ हूं। इसके बाद किसी दूसरी जगह ले जाकर खेत में रखा। 13 नवंबर को पैक्स का चुनाव था। उन लोगों ने शाम तक कैद में रखा और उसके बाद शाम करीब 4 बजे सिरसा के बाजेकां मोड पर छोड़ दिया। इसके बाद बदहवास हालत में मैंने थाना डिंग में शिकायत दी। नोटिस देने के बाद भी हाजिर नहीं हुआ
चंद्रभान ने बताया कि 18 नवंबर को अतीश कुमार को एक नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया मगर वह हाजिर नहीं हुआ। 22 नंबर को दोबारा नोटिस दिया तब भी वह नहीं आया। उसकी काल डिटेल निकलवाई तो पता चला वह उसकी लोकेशन सुजानगढ चुरु राजस्थान में मिली। इसके बाद उसकी पिछली कॉल डिटेल निकलवाई तो उसकी लोकेशन सिरसा और राजस्थान की मिली। इसके बाद पुलिस ने अतीश कुमार पर धारा 171,127(3), 351(2),123, 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। दो महीने पहले हुए थे चुनाव बता दें करीब 2 महीने पहले दी सुचान बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति की प्रबंधन कमेटी के चुनाव में आतिश लाखलान ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। सुचान पैक्स चुनाव में 10 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे, जिसमें 2 सदस्यों को सर्वसहमति से चुन लिया गया, जबकि एक सीट नोमिनेशन नहीं आने की वजह से रिक्त रह गई। इस चुनाव में कई चर्चित चेहरे मैदान में थे, जिसमें आतिश लाखलान ने सबसे अधिक 253 वोट हासिल किए, जबकि दूसरे प्रत्याशी ने 229 वोट प्राप्त किए। सामान्य वर्ग में महिंद्र सिंह को 131, शेर सिंह को 86 वोट मिले। सामान्य वर्ग (महिला) में अनीता रानी 63 वोट, पिछड़ा वर्ग में चंद्रभान 105 व अनुसूचित जाति वर्ग में मंगत राम 46 वोट लेकर विजयी बने। जबकि इस चुनाव में गुड्डी देवी को सबसे कम 11 वोट मिले। सिरसा में दी सुचान बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति की प्रबंधन कमेटी (पैक्स) के डायरेक्टर ने दूसरे डायरेक्टर के खिलाफ अपहरण कर बंधन बनाने का आरोप लगाया है। शेरपुरा गांव के चंद्रभान ने बताया कि वह सुचान पैक्स में डायरेक्टर है। 13 नवंबर को प्रधान और उप प्रधान पद का चुनाव होना था। 5 दिन पहले 8 नवंबर को शाम को करीब 6 बजे कंवरपुरा गांव के रहने वाले अतीश कुमार का फोन आता है सुचान पैक्स में डायरेक्टर है कि आपसे मिलना है। अतिश कुमार गाड़ी लेकर मेरे घर के पास आ गया। अतिश की गाड़ी में उसका एक दोस्त भी बैठा था। गाड़ी में शराब पीने के दौरान कोई नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया जिससे मैं बेहोश हो गया। जब मुझे होश आया तो देखा मैं सुचानगढ़ था। यहां दो व्यक्तियों ने मेरा मोबाइल फोन छीनकर मुझे जबरन कैद में रखा। मैने दो दिन बाद 10 नवंबर को किसी तरह छिपकर अपने दोस्त को फोन किया और सारी बात बताई। मैंने भागने की कोशिश की तो दोबारा पकड़कर कैद में रखा। इसके बाद तारा नगर होटल में रखा और दो बार घर पर फोन करवाया कि मैं कि मैं ठीक ठाक हूं कहीं आया हुआ हूं। इसके बाद किसी दूसरी जगह ले जाकर खेत में रखा। 13 नवंबर को पैक्स का चुनाव था। उन लोगों ने शाम तक कैद में रखा और उसके बाद शाम करीब 4 बजे सिरसा के बाजेकां मोड पर छोड़ दिया। इसके बाद बदहवास हालत में मैंने थाना डिंग में शिकायत दी। नोटिस देने के बाद भी हाजिर नहीं हुआ
चंद्रभान ने बताया कि 18 नवंबर को अतीश कुमार को एक नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया मगर वह हाजिर नहीं हुआ। 22 नंबर को दोबारा नोटिस दिया तब भी वह नहीं आया। उसकी काल डिटेल निकलवाई तो पता चला वह उसकी लोकेशन सुजानगढ चुरु राजस्थान में मिली। इसके बाद उसकी पिछली कॉल डिटेल निकलवाई तो उसकी लोकेशन सिरसा और राजस्थान की मिली। इसके बाद पुलिस ने अतीश कुमार पर धारा 171,127(3), 351(2),123, 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। दो महीने पहले हुए थे चुनाव बता दें करीब 2 महीने पहले दी सुचान बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति की प्रबंधन कमेटी के चुनाव में आतिश लाखलान ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। सुचान पैक्स चुनाव में 10 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे, जिसमें 2 सदस्यों को सर्वसहमति से चुन लिया गया, जबकि एक सीट नोमिनेशन नहीं आने की वजह से रिक्त रह गई। इस चुनाव में कई चर्चित चेहरे मैदान में थे, जिसमें आतिश लाखलान ने सबसे अधिक 253 वोट हासिल किए, जबकि दूसरे प्रत्याशी ने 229 वोट प्राप्त किए। सामान्य वर्ग में महिंद्र सिंह को 131, शेर सिंह को 86 वोट मिले। सामान्य वर्ग (महिला) में अनीता रानी 63 वोट, पिछड़ा वर्ग में चंद्रभान 105 व अनुसूचित जाति वर्ग में मंगत राम 46 वोट लेकर विजयी बने। जबकि इस चुनाव में गुड्डी देवी को सबसे कम 11 वोट मिले।   हरियाणा | दैनिक भास्कर