कुरुक्षेत्र में STF-बदमाश में मुठभेड़:लॉरेंस गैंग के शूटर को पैर में गोली लगी; IELTS संचालक से 50 लाख फिरौती मांगी थी

कुरुक्षेत्र में STF-बदमाश में मुठभेड़:लॉरेंस गैंग के शूटर को पैर में गोली लगी; IELTS संचालक से 50 लाख फिरौती मांगी थी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार देर रात अंबाला STF और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश को पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान कैथल जिले के कौल गांव के रहने वाले अमित उर्फ मीता के रूप में हुई है। अमित का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक वह लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। अमित कुरुक्षेत्र में IELTS संचालक वैभव शर्मा से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में वांछित था। पहले 3 आरोपी हो चुके गिरफ्तार STF इससे पहले करनाल के इब्राहिम मंडी निवासी राकेश, सांभली निवासी राहुल राणा व हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। राकेश को वैभव से रंगदारी के 5 लाख रुपए लेते हुए STF ने पकड़ा था, जबकि राहुल राणा और हरजीत को राकेश से पूछताछ के बाद पकड़ा गया था। इनसे ही पूछताछ के बाद STF को अमित का सुराग लगा। पेड़ के पीछे जाकर छिपा DSP अशोक कुमार के मुताबिक अंबाला STF टीम को सूचना मिली थी कि अमित मिर्जापुर भाखड़ा नहर के पास है। टीम ने मौका लगते ही उसे घेर लिया। बचने के लिए वह सड़क किनारे पेड़ के पीछे छिप गया। टीम ने अमित को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक गोली सब इंस्पेक्टर दलजीत के कान‎ के पास से निकली। एक गोली कॉन्स्टेबल रोहित की बुलेटप्रूफ‎जैकेट में धंस गई। STF ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसके एक गोली अमित के दाएं पैर के टखने में लगी। इसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सोमवार देर रात अंबाला STF और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश को पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान कैथल जिले के कौल गांव के रहने वाले अमित उर्फ मीता के रूप में हुई है। अमित का LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक वह लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। अमित कुरुक्षेत्र में IELTS संचालक वैभव शर्मा से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में वांछित था। पहले 3 आरोपी हो चुके गिरफ्तार STF इससे पहले करनाल के इब्राहिम मंडी निवासी राकेश, सांभली निवासी राहुल राणा व हरजीत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। राकेश को वैभव से रंगदारी के 5 लाख रुपए लेते हुए STF ने पकड़ा था, जबकि राहुल राणा और हरजीत को राकेश से पूछताछ के बाद पकड़ा गया था। इनसे ही पूछताछ के बाद STF को अमित का सुराग लगा। पेड़ के पीछे जाकर छिपा DSP अशोक कुमार के मुताबिक अंबाला STF टीम को सूचना मिली थी कि अमित मिर्जापुर भाखड़ा नहर के पास है। टीम ने मौका लगते ही उसे घेर लिया। बचने के लिए वह सड़क किनारे पेड़ के पीछे छिप गया। टीम ने अमित को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। एक गोली सब इंस्पेक्टर दलजीत के कान‎ के पास से निकली। एक गोली कॉन्स्टेबल रोहित की बुलेटप्रूफ‎जैकेट में धंस गई। STF ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसके एक गोली अमित के दाएं पैर के टखने में लगी। इसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर