लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर-20 में सेवानिवृत्त IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी की लूट के बाद हत्या मामले में गाजीपुर पुलिस ने चार्टशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। कुल 220 पन्ने की चार्जशीट में पुलिस ने लिखा है कि मुख्य आरोपी अखिलेश ने रुपए के लालच में साथी रंजीत और भाई रवि के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। DCP उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि चार्जशीट तैयार करके कोर्ट भेज दी गई है। मामले को फास्ट ट्रैक पर चलाने के लिए अपील की जाएगी, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा सुनाई जा सके। जानकारी के बता दें कि 25 मई 2024 को IAS के ड्राइवर भाइयों ने साथी के साथ मिलकर लूट के बाद हत्या की थी। गाजीपुर पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ करीब 220 पन्ने की चार्जशीट तैयार की है। इसमें अखिलेश और रंजीत को हत्या का मुख्य आरोपी बनाया गया है। वहीं, घटना में साथ देने वाले रवि को भी 120बी का आरोपित बनाया है। तीनों के घटना को अंजाम क्यों दिया? इसको लेकर पुलिस ने पूरी जांच को उन तथ्यों को शामिल किया है। उसमें सामने आया कि अखिलेश अपने इलाके में लोगों पर रौब झाड़ने के साथ ही लोगों में डर बनाकर रहता था। इसमें उसका साथ रवि भी देता था। फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगा ट्रायल पुलिस के मुताबिक आरोपी अखिलेश 10 फीसदी ब्याज पर सूदखोरी का काम भी करता था। उसने तेलीबाग, कैंट, राजीवनगर घोसियान में तमाम लोगों को ब्याज पर रकम बांट रखी थी। रकम न लौटने पर लोगों को पीटना, धमकाने जैसे अपराध करता रहता था। इसी शौक को पूरा करने के लिए अखिलेश ने रंजीत और भाई रवि के साथ के मिलकर घटना को अंजाम दिया था। यहीं वजह है कि सजा दिलवाने के लिए पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट में यह मामला चलाने की अपील करेगी। अखिलेश ने की थी पूरी तैयारी घटना के पहले अखिलेश ने पूरी तैयारी की और घटना को अंजाम दिया था। नौकरानी के न रहने पर यह पूरी वारदात अंजाम दी गई। उसने मोबाइल घर पर छोड़ दिया था। घटना के बाद रास्ते में कपड़े बदलकर घर जाना पहुंचा, ताकि किसी को शक न होने पाए। यहीं नहीं वह हमेशा परिवार के आसपास ही बना रहा। ऐसे तमाम तथ्य चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। यह था मामला
लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 20 निवासी सेवानिवृत्त IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी की 25 मई को लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त देवेंद्र गोल्फ खेलने के लिए गए थे। लौटने पर घटना की जानकारी हुई थी। लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर-20 में सेवानिवृत्त IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी की लूट के बाद हत्या मामले में गाजीपुर पुलिस ने चार्टशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। कुल 220 पन्ने की चार्जशीट में पुलिस ने लिखा है कि मुख्य आरोपी अखिलेश ने रुपए के लालच में साथी रंजीत और भाई रवि के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। DCP उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि चार्जशीट तैयार करके कोर्ट भेज दी गई है। मामले को फास्ट ट्रैक पर चलाने के लिए अपील की जाएगी, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा सुनाई जा सके। जानकारी के बता दें कि 25 मई 2024 को IAS के ड्राइवर भाइयों ने साथी के साथ मिलकर लूट के बाद हत्या की थी। गाजीपुर पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ करीब 220 पन्ने की चार्जशीट तैयार की है। इसमें अखिलेश और रंजीत को हत्या का मुख्य आरोपी बनाया गया है। वहीं, घटना में साथ देने वाले रवि को भी 120बी का आरोपित बनाया है। तीनों के घटना को अंजाम क्यों दिया? इसको लेकर पुलिस ने पूरी जांच को उन तथ्यों को शामिल किया है। उसमें सामने आया कि अखिलेश अपने इलाके में लोगों पर रौब झाड़ने के साथ ही लोगों में डर बनाकर रहता था। इसमें उसका साथ रवि भी देता था। फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगा ट्रायल पुलिस के मुताबिक आरोपी अखिलेश 10 फीसदी ब्याज पर सूदखोरी का काम भी करता था। उसने तेलीबाग, कैंट, राजीवनगर घोसियान में तमाम लोगों को ब्याज पर रकम बांट रखी थी। रकम न लौटने पर लोगों को पीटना, धमकाने जैसे अपराध करता रहता था। इसी शौक को पूरा करने के लिए अखिलेश ने रंजीत और भाई रवि के साथ के मिलकर घटना को अंजाम दिया था। यहीं वजह है कि सजा दिलवाने के लिए पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट में यह मामला चलाने की अपील करेगी। अखिलेश ने की थी पूरी तैयारी घटना के पहले अखिलेश ने पूरी तैयारी की और घटना को अंजाम दिया था। नौकरानी के न रहने पर यह पूरी वारदात अंजाम दी गई। उसने मोबाइल घर पर छोड़ दिया था। घटना के बाद रास्ते में कपड़े बदलकर घर जाना पहुंचा, ताकि किसी को शक न होने पाए। यहीं नहीं वह हमेशा परिवार के आसपास ही बना रहा। ऐसे तमाम तथ्य चार्जशीट में शामिल किए गए हैं। यह था मामला
लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 20 निवासी सेवानिवृत्त IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी मोहिनी की 25 मई को लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। घटना के वक्त देवेंद्र गोल्फ खेलने के लिए गए थे। लौटने पर घटना की जानकारी हुई थी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर