प्रताप सिंह बाजवा के घर पहुंची पंजाब पुलिस:32 ग्रेनेड संबंधी दिया था बयान, सीएम ने पूछा आप बताएं सूचना कहां से मिली

प्रताप सिंह बाजवा के घर पहुंची पंजाब पुलिस:32 ग्रेनेड संबंधी दिया था बयान, सीएम ने पूछा आप बताएं सूचना कहां से मिली

पंजाब पुलिस आज कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप बाजवा के चंडीगढ़ स्थित घर पहुंची है। बाजवा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पंजाब में मिल रहे हैड ग्रेनेड के संबंध में बात कहीं थी। ऐसे में अब टीम उनसे पूछताछ करने आई है ताकि समय रहते इन ग्रेनेड के बारे में पता लगाया जा सके। काउंटर इंटेलिजेंस की एआईजी रवजोत ग्रेवाल की अगुवाई में टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि बाजवा ने आज अपने हलके कादियां जाना था। लेकिन पुलिस ने उन्हें फोन कर कहा था कि वह मुलाकात के लिए आ रहे है। वहीं, सीएम भगवंत मान ने कहा कि आप यह बताए की इस बारे में सूचना कहा से मिली है। वहीं, उन्होंने कहा कि यह बात दहशत मचाने के लिए कहीं थी, तो इस मामले में उन पर कार्रवाई होगी। सीएम ने वीडियो जारी कर उठाए यह सवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रताप बाजवा के 50 बंब वाले बयान पर साधा निशाना है। उन्होंने कहा अगर बाजवा के पास ये इनफार्मेशन आई थी। क्या पाकिस्तान से उनके कौन से कनेक्शन है कि वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फ़ोन करके बता रहे है की हिमने कितने बंब भेजे हैं ? ये इंफॉरमेशन इंटेलिजेंस के पास है ना सेंट्रल सरकार से आया है, लेकिन इतने बड़े नेता सीएलपी के के पास आई है तो । उनकी ज़िम्मेदारी थी की पंजाब पुलिस को बताते की यहा पर बंब है । क्या वो इस चीज का इंतजार कर रहे थे की बॉम फटे और लोग मरे, ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? और अगर ये झूठ है तो क्या वो पंजाब में ऐसी बाते कर दहशत फैलाना चाहते हैं ? प्रताप बाजवा को साफ़ साफ़ ये बताना पड़ेगा की उनके पास ये इनफार्मेशन कहां से आई, उनके ऐसे कौन से सोर्स हैं जो उन्हें सीधे ऐसी इंफारेशन दे रहे हैं, और ऐसे नहीं है तो वो दहशत फैला रहे हैं और इसपर बहुत बड़ा एक्शन लिया जाएगा। पंजाब पुलिस आज कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप बाजवा के चंडीगढ़ स्थित घर पहुंची है। बाजवा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पंजाब में मिल रहे हैड ग्रेनेड के संबंध में बात कहीं थी। ऐसे में अब टीम उनसे पूछताछ करने आई है ताकि समय रहते इन ग्रेनेड के बारे में पता लगाया जा सके। काउंटर इंटेलिजेंस की एआईजी रवजोत ग्रेवाल की अगुवाई में टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि बाजवा ने आज अपने हलके कादियां जाना था। लेकिन पुलिस ने उन्हें फोन कर कहा था कि वह मुलाकात के लिए आ रहे है। वहीं, सीएम भगवंत मान ने कहा कि आप यह बताए की इस बारे में सूचना कहा से मिली है। वहीं, उन्होंने कहा कि यह बात दहशत मचाने के लिए कहीं थी, तो इस मामले में उन पर कार्रवाई होगी। सीएम ने वीडियो जारी कर उठाए यह सवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रताप बाजवा के 50 बंब वाले बयान पर साधा निशाना है। उन्होंने कहा अगर बाजवा के पास ये इनफार्मेशन आई थी। क्या पाकिस्तान से उनके कौन से कनेक्शन है कि वहां के आतंकवादी सीधे उन्हें फ़ोन करके बता रहे है की हिमने कितने बंब भेजे हैं ? ये इंफॉरमेशन इंटेलिजेंस के पास है ना सेंट्रल सरकार से आया है, लेकिन इतने बड़े नेता सीएलपी के के पास आई है तो । उनकी ज़िम्मेदारी थी की पंजाब पुलिस को बताते की यहा पर बंब है । क्या वो इस चीज का इंतजार कर रहे थे की बॉम फटे और लोग मरे, ताकि उनकी राजनीति चलती रहे? और अगर ये झूठ है तो क्या वो पंजाब में ऐसी बाते कर दहशत फैलाना चाहते हैं ? प्रताप बाजवा को साफ़ साफ़ ये बताना पड़ेगा की उनके पास ये इनफार्मेशन कहां से आई, उनके ऐसे कौन से सोर्स हैं जो उन्हें सीधे ऐसी इंफारेशन दे रहे हैं, और ऐसे नहीं है तो वो दहशत फैला रहे हैं और इसपर बहुत बड़ा एक्शन लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर