<p><strong>Delhi Per Capita Income 2024:</strong> देश में प्रति व्यक्ति आय को लेकर जारी लेटेस्ट हैंडबुक के अनुसार साल 2023-24 में दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. ताजा सांख्यिकीय आंकड़ों के मुताबिक साल 2023-24 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4,61,910 रुपये है, जो देश में गोवा और सिक्किम के बाद सबसे ज्यादा है. </p>
<p>सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी हैंडबुक के मुताबिक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय स्तर की प्रति व्यक्ति आय 1,84,205 रुपये से दोगुनी से अधिक है। बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली हैंडबुक में राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न सामाजिक-आर्थिक, जनसांख्यिकीय और बुनियादी ढांचे से संबंधित आंकड़ों का डिटेल शामिल होता है। </p>
<p><strong>प्रति व्यक्ति आय में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी</strong></p>
<p>दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली हैंडबुक में राष्ट्रीय राजधानी की प्रति व्यक्ति आय में 7.4 प्रतिशत वार्षिक बढ़ोतरी का अनुमान है. </p>
<p><strong>वाहनों की संख्या में आई कमी</strong></p>
<p>दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर वाहनों की संख्या में भी कमी आई है. साल 2020-21 में 1.22 करोड़ से घटकर 2022-23 में 79.45 लाख रह गई है. </p>
<p>दिल्ली में स्कूलों की संख्या 2020-21 में 5,666 से घटकर 2023-24 में 5,497 हो गई है. हालांकि इसी अवधि के दौरान लड़के और लड़कियों दोनों के लिए नामांकित छात्रों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। साल 2020-21 में लड़के और छात्राओं की संख्या 23.60 लाख और 21.19 लाख थी। साल 2023-24 में यह बढ़कर 23.70 लाख और 21.36 लाख हो गई है। </p>
<p><strong>वाटर कनेक्शन बढ़कर हुई 27.2 लाख </strong></p>
<p>दिल्ली में मीटर वाले पानी के कनेक्शनों की संख्या 2021-22 में 25.4 लाख थी जो 2023-24 में बढ़कर 27.2 लाख हो गई। इसी अवधि में दैनिक पानी की खपत 6,894 लाख किलोलीटर से बढ़कर 7,997 लाख किलोलीटर हो गई। </p>
<p>दिल्ली में साल 2023 में सिनेमा स्क्रीन की संख्या 10 बढ़कर 147 हो गई. जबकि 2022 में यह 137 थी। शो की औसत संख्या भी 623 से बढ़कर 740 हो गई जिसमें प्रतिदिन 10 हजार दर्शक थे. </p>
<p>दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय में 7.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी </p>
<p>Delhi News, Delhi Per Capita Income, Delhi Per Capita Income, Delhi Government Statistical Handbook Report, Delhi Latest News in Hindi, per capita income of delhi in rupees, per capita income delhi 2024</p>
<p>दिल्ली न्यूज, दिल्ली पर कैपिटा इनकम, दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय, दिल्ली सरकार स्टेटिस्टिकल हैंडबुक रिपोर्ट, दिल्ली लेटेस्ट न्यूज इन हिंदी </p> <p><strong>Delhi Per Capita Income 2024:</strong> देश में प्रति व्यक्ति आय को लेकर जारी लेटेस्ट हैंडबुक के अनुसार साल 2023-24 में दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. ताजा सांख्यिकीय आंकड़ों के मुताबिक साल 2023-24 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4,61,910 रुपये है, जो देश में गोवा और सिक्किम के बाद सबसे ज्यादा है. </p>
<p>सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी हैंडबुक के मुताबिक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय स्तर की प्रति व्यक्ति आय 1,84,205 रुपये से दोगुनी से अधिक है। बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली हैंडबुक में राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न सामाजिक-आर्थिक, जनसांख्यिकीय और बुनियादी ढांचे से संबंधित आंकड़ों का डिटेल शामिल होता है। </p>
<p><strong>प्रति व्यक्ति आय में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी</strong></p>
<p>दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली हैंडबुक में राष्ट्रीय राजधानी की प्रति व्यक्ति आय में 7.4 प्रतिशत वार्षिक बढ़ोतरी का अनुमान है. </p>
<p><strong>वाहनों की संख्या में आई कमी</strong></p>
<p>दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर वाहनों की संख्या में भी कमी आई है. साल 2020-21 में 1.22 करोड़ से घटकर 2022-23 में 79.45 लाख रह गई है. </p>
<p>दिल्ली में स्कूलों की संख्या 2020-21 में 5,666 से घटकर 2023-24 में 5,497 हो गई है. हालांकि इसी अवधि के दौरान लड़के और लड़कियों दोनों के लिए नामांकित छात्रों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। साल 2020-21 में लड़के और छात्राओं की संख्या 23.60 लाख और 21.19 लाख थी। साल 2023-24 में यह बढ़कर 23.70 लाख और 21.36 लाख हो गई है। </p>
<p><strong>वाटर कनेक्शन बढ़कर हुई 27.2 लाख </strong></p>
<p>दिल्ली में मीटर वाले पानी के कनेक्शनों की संख्या 2021-22 में 25.4 लाख थी जो 2023-24 में बढ़कर 27.2 लाख हो गई। इसी अवधि में दैनिक पानी की खपत 6,894 लाख किलोलीटर से बढ़कर 7,997 लाख किलोलीटर हो गई। </p>
<p>दिल्ली में साल 2023 में सिनेमा स्क्रीन की संख्या 10 बढ़कर 147 हो गई. जबकि 2022 में यह 137 थी। शो की औसत संख्या भी 623 से बढ़कर 740 हो गई जिसमें प्रतिदिन 10 हजार दर्शक थे. </p>
<p>दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय में 7.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी </p>
<p>Delhi News, Delhi Per Capita Income, Delhi Per Capita Income, Delhi Government Statistical Handbook Report, Delhi Latest News in Hindi, per capita income of delhi in rupees, per capita income delhi 2024</p>
<p>दिल्ली न्यूज, दिल्ली पर कैपिटा इनकम, दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय, दिल्ली सरकार स्टेटिस्टिकल हैंडबुक रिपोर्ट, दिल्ली लेटेस्ट न्यूज इन हिंदी </p> दिल्ली NCR पारिवारिक कलह बनी मौत की वजह, पति ने गाजियाबाद में किया सुसाइड तो पत्नी ने दिल्ली में लगाई फांसी