प्रयागराज में कपड़ा फाड़ होली संग हुड़दंग:उमंग-उल्लास के बीच उड़े अबीर गुलाल, चौराहे पर डांस; जुमे को लेकर अलर्ट

प्रयागराज में कपड़ा फाड़ होली संग हुड़दंग:उमंग-उल्लास के बीच उड़े अबीर गुलाल, चौराहे पर डांस; जुमे को लेकर अलर्ट

उमंग, उल्लास, हुड़दंग वाली रंगों भरी होली पर प्रयागराज में जमकर रंगों की बरसात हो रही है। शुक्रवार सुबह से ही पूरा शहर होली की खुशियों और रंगों से सराबोर नजर आ रहा। होलियारों की टोली सुबह से ही सड़कों पर नजर आने लगी। मौसम का मिजाज रंगों के साथ पानी की बौछार को न्योता देता नजर आया। ऐसे में क्या बच्चे और क्या युवा, महिलाएं और बुजुर्ग भी होली की मस्ती में डूबे नजर आए। शहर की सड़कों पर लाउडस्पीकरों पर बजते गानों का शोर और बाइक पर निकली युवाओं की टोली हो हुड़दंग होली खुशियां साझा करता रहा। हर तरफ रंग गुलाल उड़े। गुझिया की मिठास के बीच एक दूसरे के चेहरे को रंगने, कपड़ों को भिगो देने का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ तो चलता ही रहा। उमंग, उल्लास, हुड़दंग वाली रंगों भरी होली पर प्रयागराज में जमकर रंगों की बरसात हो रही है। शुक्रवार सुबह से ही पूरा शहर होली की खुशियों और रंगों से सराबोर नजर आ रहा। होलियारों की टोली सुबह से ही सड़कों पर नजर आने लगी। मौसम का मिजाज रंगों के साथ पानी की बौछार को न्योता देता नजर आया। ऐसे में क्या बच्चे और क्या युवा, महिलाएं और बुजुर्ग भी होली की मस्ती में डूबे नजर आए। शहर की सड़कों पर लाउडस्पीकरों पर बजते गानों का शोर और बाइक पर निकली युवाओं की टोली हो हुड़दंग होली खुशियां साझा करता रहा। हर तरफ रंग गुलाल उड़े। गुझिया की मिठास के बीच एक दूसरे के चेहरे को रंगने, कपड़ों को भिगो देने का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ तो चलता ही रहा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर