प्रयागराज में भीषण हादसा, तीन की मौत:नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे थे घर, छप्पर से टकराकर पलटी कार

प्रयागराज में भीषण हादसा, तीन की मौत:नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे थे घर, छप्पर से टकराकर पलटी कार

प्रयागराज में नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे कार सवार 4 युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक है। मेजा के जेवनिया गांव निवासी अभिनव पांडेय (22) अपने ननिहाल कार से मांंडा के गरेथा गांव गए थे। उनके मामा का बेटा अमन चौबे सहित चार दोस्त महादेव पर दर्शन के लिए गए थे। तभी कार एक छप्पर से टकराकर पलट गई। तेज गति मे थी कार, घर से भिड़कर पलटी
मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे राजकुमार जायसवाल के मकान के छप्पर में रही गोमती व पास खड़ी ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए मकान से भिड़कर पलट गई। जिसमें ई-रिक्शा पर खेल रही राजकुमार की आठ वर्षीय बेटी कृतिका गंभीर रूप से घायल हो गई। अभिनव पांडेय की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अमन चौबे पुत्र गुड्डू चौबे निवासी गरेथा व उसके दो अन्य दोस्तों में हिमांशुपुत्र कुंवर साहब पांडेय निवासी गरेथा व अनु पुत्र हरि सेठ निवासी गरेथा मांडा गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दो घायलों की मौत सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस घायल को भीरपुर स्थित निजी अस्पताल में भेजते हुए शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। जहां अमन चौबे पुत्र गुड्डू चौबे व हिमांशु पुत्र कुंवर साहब पांडेय निवासीगण गरेथा की कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे की शिकार कृतिका का भी इलाज शहर में कराया जा रहा है। उसकी भी हालत गंभीर है। एक साथ तीन युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से नए साल का जश्न मातम में बदल गया। प्रयागराज में नए साल का जश्न मनाकर घर लौट रहे कार सवार 4 युवक दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक है। मेजा के जेवनिया गांव निवासी अभिनव पांडेय (22) अपने ननिहाल कार से मांंडा के गरेथा गांव गए थे। उनके मामा का बेटा अमन चौबे सहित चार दोस्त महादेव पर दर्शन के लिए गए थे। तभी कार एक छप्पर से टकराकर पलट गई। तेज गति मे थी कार, घर से भिड़कर पलटी
मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे राजकुमार जायसवाल के मकान के छप्पर में रही गोमती व पास खड़ी ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए मकान से भिड़कर पलट गई। जिसमें ई-रिक्शा पर खेल रही राजकुमार की आठ वर्षीय बेटी कृतिका गंभीर रूप से घायल हो गई। अभिनव पांडेय की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल अमन चौबे पुत्र गुड्डू चौबे निवासी गरेथा व उसके दो अन्य दोस्तों में हिमांशुपुत्र कुंवर साहब पांडेय निवासी गरेथा व अनु पुत्र हरि सेठ निवासी गरेथा मांडा गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दो घायलों की मौत सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस घायल को भीरपुर स्थित निजी अस्पताल में भेजते हुए शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। जहां अमन चौबे पुत्र गुड्डू चौबे व हिमांशु पुत्र कुंवर साहब पांडेय निवासीगण गरेथा की कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे की शिकार कृतिका का भी इलाज शहर में कराया जा रहा है। उसकी भी हालत गंभीर है। एक साथ तीन युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से नए साल का जश्न मातम में बदल गया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर