<p style=”text-align: justify;”><strong>Kota News Today:</strong> राजस्थान के कोटा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिस क्रिमिनल को कोटा पुलिस मरा मान रही थी, वो जिंदा निकला. जबकि असली बदमाश पुलिस को मौके से चकमा दे फरार हो गया. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब शवगृह में परिजनों ने शव को देखने के बाद बताया कि यह शव ‘आरडीएक्स’ का नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कुख्यात बदमाश आरडीएक्स के परिजनों ने मृतक की पहचान प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी के रूप में की. टीटी भी कोटा का एक कुख्यात क्रिमिनल था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे हुआ खुलासा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>परिजनों के इस खुलासा के बाद कोटा पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल, कोटा पुलिस जिसे क्रिमिनल रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स समझ रही थी, वो शव परीक्षण के दौरान कोई और निकला. जबकि पुलिस बदमाश को रविवार से ही मृत मान कर आगे की कार्रवाई में जुटी थी. परिजनों को इस बात का पता उस समय चला जब आरडीएक्स ने देर रात अपने परिजनों को फोन किया और बताया कि वो जिंदा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोटा पुलिस ने रविवार (2 फरवरी) को बताया था कि 24 वर्षीय एक व्यक्ति (रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स) ने पुलिस द्वारा एक मकान में घेर लिए जाने के बाद खुद को गोली मार ली, लेकिन वो जिंदा निकला. इतना ही नहीं, क्रिमिनल पुलिस की पकड़ से दूर है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कोटा पुलिस 2 दिन से यह मानकर चल रही थी कि रविवार को रुद्रेश उर्फ आरडीएक्स ने उस समय खुद को गोली मार ली थी, जब पुलिस ने उसे एक अन्य साथी के साथ एक मकान में घेर लिया था. पुलिस यह दावा कर रही थी कि आरडीएक्स खुद को पुलिस से घिरा देखकर गोली मार ली. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कोटा पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि मृतक को शवगृह ले जाया गया. पुलिस ने आरडीएक्स की पहचान के लिए सोमवार को उसके परिवार के सदस्यों को शवदाह गृह बुलाया था. परिजनों ने शव को देखकर उसकी पहचान प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी के रूप में की, जो एक अन्य कुख्यात अपराधी था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”उदयपुर में सामूहिक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 196 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/udaipur-around-196-people-fell-ill-due-to-food-poisoning-at-a-mass-wedding-ceremony-in-rajasthan-2876759″ target=”_blank” rel=”noopener”>उदयपुर में सामूहिक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 196 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kota News Today:</strong> राजस्थान के कोटा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिस क्रिमिनल को कोटा पुलिस मरा मान रही थी, वो जिंदा निकला. जबकि असली बदमाश पुलिस को मौके से चकमा दे फरार हो गया. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब शवगृह में परिजनों ने शव को देखने के बाद बताया कि यह शव ‘आरडीएक्स’ का नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कुख्यात बदमाश आरडीएक्स के परिजनों ने मृतक की पहचान प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी के रूप में की. टीटी भी कोटा का एक कुख्यात क्रिमिनल था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे हुआ खुलासा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>परिजनों के इस खुलासा के बाद कोटा पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल, कोटा पुलिस जिसे क्रिमिनल रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स समझ रही थी, वो शव परीक्षण के दौरान कोई और निकला. जबकि पुलिस बदमाश को रविवार से ही मृत मान कर आगे की कार्रवाई में जुटी थी. परिजनों को इस बात का पता उस समय चला जब आरडीएक्स ने देर रात अपने परिजनों को फोन किया और बताया कि वो जिंदा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोटा पुलिस ने रविवार (2 फरवरी) को बताया था कि 24 वर्षीय एक व्यक्ति (रूद्रेश मीणा उर्फ आरडीएक्स) ने पुलिस द्वारा एक मकान में घेर लिए जाने के बाद खुद को गोली मार ली, लेकिन वो जिंदा निकला. इतना ही नहीं, क्रिमिनल पुलिस की पकड़ से दूर है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कोटा पुलिस 2 दिन से यह मानकर चल रही थी कि रविवार को रुद्रेश उर्फ आरडीएक्स ने उस समय खुद को गोली मार ली थी, जब पुलिस ने उसे एक अन्य साथी के साथ एक मकान में घेर लिया था. पुलिस यह दावा कर रही थी कि आरडीएक्स खुद को पुलिस से घिरा देखकर गोली मार ली. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कोटा पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि मृतक को शवगृह ले जाया गया. पुलिस ने आरडीएक्स की पहचान के लिए सोमवार को उसके परिवार के सदस्यों को शवदाह गृह बुलाया था. परिजनों ने शव को देखकर उसकी पहचान प्रीतम गोस्वामी उर्फ टीटी के रूप में की, जो एक अन्य कुख्यात अपराधी था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”उदयपुर में सामूहिक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 196 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/udaipur-around-196-people-fell-ill-due-to-food-poisoning-at-a-mass-wedding-ceremony-in-rajasthan-2876759″ target=”_blank” rel=”noopener”>उदयपुर में सामूहिक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 196 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती</a></strong></p> राजस्थान 70th BPSC Hearing: पटना हाईकोर्ट में 70वीं बीपीएससी के मसले पर आज सुनवाई, पढ़ें अब तक के अपडेट्स