<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में आज रविवार (27 अप्रैल) की सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी तेजी से फैली कि निदेशालय के ग्राउंड फ्लोर के दो कमरों (कमरा नंबर 14 और 15) में रखी एडेड स्कूलों से जुड़ी करीब 5 हजार फाइलें जलकर राख हो गईं. इनमें स्कूलों के रजिस्ट्रेशन, टीचर भर्ती, भर्ती में फर्जीवाड़ा, जांच, ट्रांसफर और वित्तीय लेनदेन से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें भी शामिल थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब 8 बजे लगी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. इस दौरान फायर फाइटर्स को करंट के झटके भी लगे. बताया जा रहा है कि आग लगने के वक्त इन्वर्टर चालू था और कमरे में भारी मात्रा में कागज-पत्र थे, जिससे आग तेजी से फैल गई. इस मौके पर मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे और अफरातफरी मच गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हादसे या साजिश दोनों एंगल से हो रही जांच</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल आग लगने की असली वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस और शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि हादसे या साजिश, दोनों एंगल से जांच की जा रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह जानना जरूरी है कि आग अपने आप लगी है या किसी ने लगाई है, उन्होंने मांग की है कि आग लगने के कारणों की उच्च स्तरीय (हाईलेवल) जांच कराई जाए ताकि सच सामने आ सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगजनी की घटना ने कई सवाल खड़े किए</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि प्रदेश के एडेड स्कूलों से जुड़ी फाइलों का खासा महत्व होता है. इनमें शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, स्कूलों के संचालन और सरकारी फंड के इस्तेमाल से जुड़े दस्तावेज होते हैं. पहले भी कई बार आरोप लगते रहे हैं कि भर्ती और ट्रांसफर में अनियमितताएं हुई हैं. ऐसे में इस आगजनी की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अब सबकी नजर प्रशासनिक जांच और उसकी रिपोर्ट पर टिकी है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय में आज रविवार (27 अप्रैल) की सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी तेजी से फैली कि निदेशालय के ग्राउंड फ्लोर के दो कमरों (कमरा नंबर 14 और 15) में रखी एडेड स्कूलों से जुड़ी करीब 5 हजार फाइलें जलकर राख हो गईं. इनमें स्कूलों के रजिस्ट्रेशन, टीचर भर्ती, भर्ती में फर्जीवाड़ा, जांच, ट्रांसफर और वित्तीय लेनदेन से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें भी शामिल थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब 8 बजे लगी. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. इस दौरान फायर फाइटर्स को करंट के झटके भी लगे. बताया जा रहा है कि आग लगने के वक्त इन्वर्टर चालू था और कमरे में भारी मात्रा में कागज-पत्र थे, जिससे आग तेजी से फैल गई. इस मौके पर मौजूद लोग चीखने-चिल्लाने लगे और अफरातफरी मच गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हादसे या साजिश दोनों एंगल से हो रही जांच</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल आग लगने की असली वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस और शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि हादसे या साजिश, दोनों एंगल से जांच की जा रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह जानना जरूरी है कि आग अपने आप लगी है या किसी ने लगाई है, उन्होंने मांग की है कि आग लगने के कारणों की उच्च स्तरीय (हाईलेवल) जांच कराई जाए ताकि सच सामने आ सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगजनी की घटना ने कई सवाल खड़े किए</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि प्रदेश के एडेड स्कूलों से जुड़ी फाइलों का खासा महत्व होता है. इनमें शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, स्कूलों के संचालन और सरकारी फंड के इस्तेमाल से जुड़े दस्तावेज होते हैं. पहले भी कई बार आरोप लगते रहे हैं कि भर्ती और ट्रांसफर में अनियमितताएं हुई हैं. ऐसे में इस आगजनी की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अब सबकी नजर प्रशासनिक जांच और उसकी रिपोर्ट पर टिकी है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ’, अशोक चौधरी के मानहानि मुकदमे के सवाल पर बोले प्रशांत किशोर
प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग पर अखिलेश ने उठाए सवाल, सपा चीफ ने की जांच की मांग
