प्रॉपर्टी डीलर के सुसाइड में नया ऑडियो:दोस्त से कहा- मुझे कुछ दे सकते हो तो मौत दो; परिजन बोले- 600 गज जमीन के विवाद में जान दी

प्रॉपर्टी डीलर के सुसाइड में नया ऑडियो:दोस्त से कहा- मुझे कुछ दे सकते हो तो मौत दो; परिजन बोले- 600 गज जमीन के विवाद में जान दी

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर सौरभ द्विवेदी ने सुसाइड से 2 दिन पहले अपने दो दोस्तों से बात की। दोस्तों ने सौरभ से कहा- हम सब तुम्हारे साथ हैं और क्या चाहिए? सौरभ ने दोस्तों से कहा- अब किसी का साथ नहीं चाहिए। मुझे कुछ नहीं चाहिए…मुझे बस मौत चाहिए। हो सके तो वही दे दो। इस बातचीत का ऑडियो सौरभ के दोस्त धीरू ने परिजनों और पुलिस को सौंपा है। सौरभ ने 14 मई की रात घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। वह हनुमंत विहार के न्यू श्याम नगर नौबस्ता के रहने वाले थे। सौरभ के भाई ने पुलिस DCP से कहा कि रिश्तेदार और नजदीकियों के मोबाइल कॉल डिटेल की भी जांच होनी चाहिए। इससे सुसाइड में नया एंगल मिल सकता है। परिजनों ने कहा- वकीलों ने जमीन पर कब्जा किया, वो परेशान था
सौरभ द्विवेदी के भाई मोहित ने बताया कि मेरे भाई ने एक किसान से 600 गज जमीन का एग्रीमेंट कराया था। इसमें उन्होंने अपनी पूरी जमा पूंजी लगा दी थी। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने एग्रीमेंट होने के बाद भी जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा। इसमें बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी उसकी मदद कर रहे हैं। सौरभ ने पहले उन लोगों से बातचीत की। फिर परेशान होकर इसकी शिकायत बर्रा थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर तक की थी। मामले की जांच भी चल रही थी, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिल पा रही थी। इससे परेशान होकर उसने सुसाइड किया है। भाई मोहित ने DCP साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की है। अब दोस्त के साथ क्या बातचीत हुई, ये जानिए दोस्त बोले- सौरभ धोखे का जिक्र करता था
दोस्त अमित दुबे ने बताया- सौरभ के मोबाइल की जांच की जाए तो और कई ऑडियो रिकॉर्डिंग मिल जाएंगी। सौरभ ने मौत से पहले दोस्तों से कॉल पर बात की थी। उसने कहा था कि उसे फंसाया गया है, उसके साथ धोखा किया गया है। देखा जाना चाहिए कि ये कैसा धोखा हुआ था, जिसका जिक्र सौरभ कर रहा था। DCP ने कहा- जांच चल रही है दोषियों पर केस दर्ज होगा
डीसीपी साउथ ने बताया कि प्राथमिक जांच में एक वीडियो उनके हाथ लगा है। मौत से पहले मृतक सौरभ ने अपने दोस्त साकेत नगर निवासी अमित दुबे और बर्रा विश्वबैंक निवासी धीरू शर्मा से कॉन्फ्रेंस से बात की थी। धीरू ने इसका एक ऑडियो भी साझा किया है। बताया कि परिजनों के आरोप के आधार पर एक-एक तथ्य की जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जाएगी। पुलिस ने सुसाइड केस का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। ………….. अब पूरी खबर भी पढ़िए…
नौबस्ता में प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगाकर दी जान:जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहा था विवाद, सुनवाई नहीं होने पर दी जान कानपुर के नौबस्ता में एक युवा प्रॉपर्टी डीलर सौरभ द्विवेदी (37) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी जीवन भर की कमाई से एक कीमती जमीन का किसान से एग्रीमेंट कराया था। इसमें कुछ लोगों ने अपना दावा करते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया और विवाद खड़ा कर दिया। थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर और डीएम से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर आहत थे। इसी से आहत होकर सौरभ ने फांसी लगाकर जान दी है। हनुमंत विहार थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर… कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर सौरभ द्विवेदी ने सुसाइड से 2 दिन पहले अपने दो दोस्तों से बात की। दोस्तों ने सौरभ से कहा- हम सब तुम्हारे साथ हैं और क्या चाहिए? सौरभ ने दोस्तों से कहा- अब किसी का साथ नहीं चाहिए। मुझे कुछ नहीं चाहिए…मुझे बस मौत चाहिए। हो सके तो वही दे दो। इस बातचीत का ऑडियो सौरभ के दोस्त धीरू ने परिजनों और पुलिस को सौंपा है। सौरभ ने 14 मई की रात घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। वह हनुमंत विहार के न्यू श्याम नगर नौबस्ता के रहने वाले थे। सौरभ के भाई ने पुलिस DCP से कहा कि रिश्तेदार और नजदीकियों के मोबाइल कॉल डिटेल की भी जांच होनी चाहिए। इससे सुसाइड में नया एंगल मिल सकता है। परिजनों ने कहा- वकीलों ने जमीन पर कब्जा किया, वो परेशान था
सौरभ द्विवेदी के भाई मोहित ने बताया कि मेरे भाई ने एक किसान से 600 गज जमीन का एग्रीमेंट कराया था। इसमें उन्होंने अपनी पूरी जमा पूंजी लगा दी थी। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने एग्रीमेंट होने के बाद भी जमीन से कब्जा नहीं छोड़ा। इसमें बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी उसकी मदद कर रहे हैं। सौरभ ने पहले उन लोगों से बातचीत की। फिर परेशान होकर इसकी शिकायत बर्रा थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर तक की थी। मामले की जांच भी चल रही थी, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिल पा रही थी। इससे परेशान होकर उसने सुसाइड किया है। भाई मोहित ने DCP साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की है। अब दोस्त के साथ क्या बातचीत हुई, ये जानिए दोस्त बोले- सौरभ धोखे का जिक्र करता था
दोस्त अमित दुबे ने बताया- सौरभ के मोबाइल की जांच की जाए तो और कई ऑडियो रिकॉर्डिंग मिल जाएंगी। सौरभ ने मौत से पहले दोस्तों से कॉल पर बात की थी। उसने कहा था कि उसे फंसाया गया है, उसके साथ धोखा किया गया है। देखा जाना चाहिए कि ये कैसा धोखा हुआ था, जिसका जिक्र सौरभ कर रहा था। DCP ने कहा- जांच चल रही है दोषियों पर केस दर्ज होगा
डीसीपी साउथ ने बताया कि प्राथमिक जांच में एक वीडियो उनके हाथ लगा है। मौत से पहले मृतक सौरभ ने अपने दोस्त साकेत नगर निवासी अमित दुबे और बर्रा विश्वबैंक निवासी धीरू शर्मा से कॉन्फ्रेंस से बात की थी। धीरू ने इसका एक ऑडियो भी साझा किया है। बताया कि परिजनों के आरोप के आधार पर एक-एक तथ्य की जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जाएगी। पुलिस ने सुसाइड केस का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। ………….. अब पूरी खबर भी पढ़िए…
नौबस्ता में प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगाकर दी जान:जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहा था विवाद, सुनवाई नहीं होने पर दी जान कानपुर के नौबस्ता में एक युवा प्रॉपर्टी डीलर सौरभ द्विवेदी (37) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी जीवन भर की कमाई से एक कीमती जमीन का किसान से एग्रीमेंट कराया था। इसमें कुछ लोगों ने अपना दावा करते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया और विवाद खड़ा कर दिया। थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर और डीएम से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर आहत थे। इसी से आहत होकर सौरभ ने फांसी लगाकर जान दी है। हनुमंत विहार थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर