फतेहगढ़ साहिब में माता गुजर कौर जी, छोटे साहिबजादों बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह की शहादत को समर्पित शहीदी सभा में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग कांग्रेस लीडरशिप समेत पहुंचे। यहां इन्होंने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका। शहीदों को नमन करते हुए कीर्तन भी श्रवण किया। राजा वड़िंग के साथ फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेसी सांसद डा. अमर सिंह, पूर्व सेहत मंत्री बलवीर सिंह, पूर्व मंत्री काका रणदीप सिंह, कांग्रेसी नेता कुलजीत सिंह नागरा भी थे। गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना परिवार कुर्बान किया राजा वड़िंग ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की कुर्बानियों का मूल्य कभी भी चुकाया नहीं जा सकता। जब कश्मीरी पंडितों पर मुसीबत आई तो गुरु साहिब ने अपने पिता श्री गुरु तेग बहादुर जी को बलिदान देने के लिए भेजा। खुद 10वें गुरु बनने के बाद खालसा पंथ की स्थापना की। फिर गुरु साहिब ने सिख कौम खातिर अपने चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर जी को कुर्बान किया। श्री फतेहगढ़ साहिब की धरती पर छोटे साहिबजादों को जिंदा चिनवाने की शहादत को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इन कुर्बानियों की बदौलत आज भी सिख पंथ चढ़दी कला में है। । हर सिख को अत्याचार का डटकर मुकाबला करना चाहिए राजा वड़िंग ने कहा कि वे इस धरती पर नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेने आए। इस धरती से अत्याचार के खिलाफ लड़ने की ताकत भी मिलती है। कोने कोने से श्रद्धालु यहां आते हैं। विश्व के हर सिख को गुरु साहिब के जीवन से प्रेरणा लेकर और इस धरती से शक्ति लेकर अत्याचार का मुकाबला करना चाहिए। गुरु का असली सिख ही वह है जो जुल्म के खिलाफ लड़ने को तैयार है। फतेहगढ़ साहिब में माता गुजर कौर जी, छोटे साहिबजादों बाबा फतेह सिंह व बाबा जोरावर सिंह की शहादत को समर्पित शहीदी सभा में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग कांग्रेस लीडरशिप समेत पहुंचे। यहां इन्होंने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका। शहीदों को नमन करते हुए कीर्तन भी श्रवण किया। राजा वड़िंग के साथ फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेसी सांसद डा. अमर सिंह, पूर्व सेहत मंत्री बलवीर सिंह, पूर्व मंत्री काका रणदीप सिंह, कांग्रेसी नेता कुलजीत सिंह नागरा भी थे। गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना परिवार कुर्बान किया राजा वड़िंग ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की कुर्बानियों का मूल्य कभी भी चुकाया नहीं जा सकता। जब कश्मीरी पंडितों पर मुसीबत आई तो गुरु साहिब ने अपने पिता श्री गुरु तेग बहादुर जी को बलिदान देने के लिए भेजा। खुद 10वें गुरु बनने के बाद खालसा पंथ की स्थापना की। फिर गुरु साहिब ने सिख कौम खातिर अपने चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर जी को कुर्बान किया। श्री फतेहगढ़ साहिब की धरती पर छोटे साहिबजादों को जिंदा चिनवाने की शहादत को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इन कुर्बानियों की बदौलत आज भी सिख पंथ चढ़दी कला में है। । हर सिख को अत्याचार का डटकर मुकाबला करना चाहिए राजा वड़िंग ने कहा कि वे इस धरती पर नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेने आए। इस धरती से अत्याचार के खिलाफ लड़ने की ताकत भी मिलती है। कोने कोने से श्रद्धालु यहां आते हैं। विश्व के हर सिख को गुरु साहिब के जीवन से प्रेरणा लेकर और इस धरती से शक्ति लेकर अत्याचार का मुकाबला करना चाहिए। गुरु का असली सिख ही वह है जो जुल्म के खिलाफ लड़ने को तैयार है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में चचेरे भाईयों में संघर्ष:लाठी से महिला को पीटा, चलाई गोली, दो महिलाओं समेत पांच घायल
गुरदासपुर में चचेरे भाईयों में संघर्ष:लाठी से महिला को पीटा, चलाई गोली, दो महिलाओं समेत पांच घायल पंजाब में गुरदासपुर के गांव जीवनवाल में पांच मरले के प्लाट को लेकर चचेरे भाई आमने सामने आ गए। एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया और फायरिंग भी की गई। इस संघर्ष में तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को गोली लगी है। घायलों में एक पंचायत मेंबर भी शामिल है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस झगड़े का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह तेजधार हथियार से एक महिला को पिटता हुआ दिखाई दे रहा है। बाहर से बुलाए लोग, कराई पिटाई जानकारी देते ज़ख्मी हुई पहले गुट की महिला संदीप कौर और दलजीत कौर ने बताया कि उनके पति का पांच मरले के प्लाट का विवाद उनके ताऊ के बेटे के साथ चल रहा है। आज जब वह प्लाट पर कब्जा कर रहे थे तो मंदीप सिंह और वह उन्हें रोकने के लिए गए तो सामने से किसी ने गोली चला दी, जिससे मंदीप सिंह जख्मी हो गया। आरोप है कि उन पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह प्लाट उनका है, लेकिन पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह ने बाहर से गुंडे बुलाकर उनके प्लाट पर कब्जा कर रहा है। धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप वहीं दूसरी ओर झगड़े में जख्मी हुए दूसरे गुट के पंचायत मेंबर सुरजीत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने बताया कि उनके पति का जमीन को लेकर अपने भाइयों के साथ झगड़ा चल रहा है। इसी दौरान आज जब वह जमीन पर कुछ काम कर रहे थे तो दोनों में झगड़ा हो गया। इस दौरान उनके पति पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया गया, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। डीएसपी बोले- मामले की जांच जारी संघर्ष की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी मोहन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव जीवनवाल में दो गुटों में झगड़ा हुआ है। दोनों गुट आपस में चचेरे भाई हैं। उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति को गोली लगी थी, जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। इस झगड़े में पंचायत मेंबर भी जख्मी हुआ है। पुलिस ने कहा कि दोनों गुटों के बयान दर्ज कर आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।
पठानकोट में हादसे में 2 लोगों की मौत:बर्थ-डे पार्टी से 6 दोस्त लौट रहे थे वापस, नहर में गिरी कार, चार घायल
पठानकोट में हादसे में 2 लोगों की मौत:बर्थ-डे पार्टी से 6 दोस्त लौट रहे थे वापस, नहर में गिरी कार, चार घायल बीती रात पठानकोट में चली तेज़ आंधी-बारिश 6 दोस्तों पर भारी पड़ गई। पठानकोट के धीरा पुल पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी दोस्त कार में सवार थे ओर एक जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक, छह दोस्त बर्थडे पार्टी मनाकर और कार में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार धीरा पुल पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार के नहर में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और कार सवार लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। आधी रात को दोस्त को फोन कर दी सूचना जानकारी देते हुए घायलों के पारिवारिक मित्र गुरुद्वारा पलटा साहिब निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें रात करीब सवा दो बजे फोन आया था कि हमारी गाड़ी नहर में गिर गई। जिसके बाद दीपक घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार काफी गहराई में गिरी थी, जिस कारण कार को बाहर निकालने में काफी समय लग गया। कार सवार 4 लोग तो पहले ही गाड़ी से निकल गए थे, लेकिन 2 को जब हमने अन्य लोगों की मदद से बाहर निकाला तो वह दोनों दम तोड़ चुके थे। जिनके शव जिला सिविल अस्पताल में भेज दिए तथा घायलों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है। दीपक कुमार ने बताया कि इनमें से एक की 3-4 महीने पहले ही शादी हुई थी।
लुधियाना में महिला के कपड़े फाड़े:घर में घुसकर किया हमला, बेटे के साथ मारपीट, चाइनीज डोर का किया था विरोध
लुधियाना में महिला के कपड़े फाड़े:घर में घुसकर किया हमला, बेटे के साथ मारपीट, चाइनीज डोर का किया था विरोध लुधियाना में चाइनीज डोर को लेकर विधवा महिला और उसके बेटे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। विधवा महिला के गर में ही कपडे़ फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। महिला द्वारा पुलिस चौकी मे शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की तो लोगों द्वारा विरोध के बाद पुलिस ने विधवा महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। लोहारा इलाके की है घटना घटना लुधियाना के लोहारा इलाके में पड़ते सतगुरू नानक नगर वार्ड नंबर-33 की है। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। छुट्टी होने के कारण कुछ लोग मोहल्ले में चाइनीज डोर के साथ पतंग उड़ा रहे थे। पतंग उड़ाते समय एक छोटे बच्चे के गले में डोर फंस गई। जिसके बाद रोता चिल्लाता बच्चा घर पहुंचा। पहले बाइक में तो फिर बच्चे के गले में फंसी थी डोर मोहल्ले के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि उसके बडे भाई शिव कुमार का छोटा बच्चा शिवम जोकि गली में बाकी बच्चों के साथ खेल रहा था और वहीं पास ही कुछ बाकी लोग पतंगबाजी कर रहे थे। डोर पहले बाइक में फंसी और बाद में शिवम के गले में फंस गई। विजय ने बताया कि वह पतंगबाजी कर रहे लोगों को रोकने गया तो उसे गाली गलौच करने लगे। मां ने टोका तो हथियारों से लैस होकर किया हमला विजय कुमार ने बताया कि मोहल्ले में पतंगबाजी करने वाले लोगों को वह व उसकी मां शकुंतला ने जब टोका तो देर शाम को इसी बात की रंजिश रखते कुछ लोग घर में घुसे और घुसते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों के हाथ में लाठियां व अन्य हथियार थे। जब उसकी मां शकुंतला बीच बचाव करने लगी तो उसकी मां को भी पीटना शुरू कर दिया। विजय कुमार ने बताया कि हमलावरों ने उसकी मां के कपडे़ तक फाड़ दिए। शंकुतला ने बताया कि हमलावरों ने उसके बेटे को पीटा तो बाद में उसे। उसके कपडे़ तक फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। बाद में वीडियो भी बनाने लगे। हमलावरों की संख्या 15-20 थी जोकि पीटकर फरार हो गए। डेनबोर्क में करता है नौकरी पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वह साइकिल की कंपनी डेनबोर्क में नौकरी करता है। उसके पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। यहां वह अपनी मां के साथ ही रहता है। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है जोकि पुलिस को दे दी है। पुलिस नहीं कर रही कारवाई पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि हमलावरों में रामदयाल व उसका बेटा अभय को पहचानता है, जोकि बाकी अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसके घर में घुसे थे। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन पुलिस लारे लगा रही है। कंगनवाल चौकी पुलिस ने शुरू की जांच थाना कंगनवाल पुलिस चौकी के जांच अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि घटना की सीसीटीवी वीडियो उनके पास मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और महिला का मेडिकल भी करवा रहे हैं। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।