फतेहगढ़ साहिब में AAP नेता ने रिश्वत कराई वापस:आढ़तियों से लिए थे 3.50 लाख रुपए, वेयर हाउस मैनेजर को बिना कार्रवाई छोड़ा,

फतेहगढ़ साहिब में AAP नेता ने रिश्वत कराई वापस:आढ़तियों से लिए थे 3.50 लाख रुपए, वेयर हाउस मैनेजर को बिना कार्रवाई छोड़ा,

फतेहगढ़ साहिब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मार्केट कमेटी सरहिंद के चेयरमैन गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने एक सरकारी अधिकारी से रिश्वत के साढ़े तीन लाख रुपए वापस कराए। आप नेता ने इस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कराई, बल्कि उसे ऐसे ही छोड़ दिया। और तो और रिश्वत की रकम वापस कराने पर चनार्थल अनाज मंडी के आढ़ती भी चेयरमैन को सम्मानित करने पहुंच गए। खुद को सम्मान मिलने के बाद चेयरमैन काफी खुश दिखाई दिए और दावा किया कि भगवंत मान की सरकार में करप्शन बिल्कुल नहीं चलेगी। चेयरमैन का आरोप – गेहूं के सीजन में ली रिश्वत चेयरमैन गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि चनार्थल अनाज मंडी के आढ़ती उनके पास आए थे। जिन्होंने यह मुद्दा रखा था कि गेहूं के सीजन में वेयर हाउस मैनेजर कुलविंदर सिंह उनसे रिश्वत लेते हैं। प्रति कुंतल के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं। पैसे न देने वाले आढ़तियों को बिना वजह परेशान किया जाता है। इस बार गेहूं के सीजन में साढ़े तीन लाख रुपए लिए गए थे। इसके बाद चेयरमैन ने मैनेजर को बुलाया और आढ़तियों के साथ मीटिंग रखी। चेयरमैन ने दावा किया कि मीटिंग में मैनेजर ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने रिश्वत ली थी। रिश्वत की रकम मैनेजर ने वापस कर दी। जिस पर आढ़ती संतुष्ट हुए। चनार्थल अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि मैनेजर द्वारा रिश्वत लेने का मुद्दा उन्होंने चेयरमैन के ध्यान में लाया था। विजिलेंस या पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की गई। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मैनेजर ने पहली बार उनसे रिश्वत ली। इससे पहले कभी उनसे पैसे नहीं लिए गए। एफआईआर दर्ज होनी चाहिए – विधायक वहीं, फतेहगढ़ साहिब से आप विधायक एडवोकेट लखवीर सिंह राय ने इस पूरे मामले को लेकर हैरानी प्रकट की। राय ने कहा कि वे जालंधर उप चुनाव में प्रचार कर रहे हैं। उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं है। अगर किसी ने रिश्वत ली है तो उसके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। वे अभी डिप्टी कमिश्नर से बात करके मामले की तफ्तीश और कार्रवाई के लिए बोलेंगे। मेरी छवि खराब की जा रही – मैनेजर उधर, वेयर हाउस के मैनेजर कुलविंदर सिंह ने कहा कि उनकी छवि खराब की जा रही है। उन्होंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया और न ही कोई पैसा वापस किया है। मार्केट कमेटी चेयरमैन या किसी आढ़ती से भी उनकी कोई मीटिंग नहीं हुई। चेयरमैन और आढ़ती झूठे आरोप लगा रहे हैं। फतेहगढ़ साहिब में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मार्केट कमेटी सरहिंद के चेयरमैन गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने एक सरकारी अधिकारी से रिश्वत के साढ़े तीन लाख रुपए वापस कराए। आप नेता ने इस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कराई, बल्कि उसे ऐसे ही छोड़ दिया। और तो और रिश्वत की रकम वापस कराने पर चनार्थल अनाज मंडी के आढ़ती भी चेयरमैन को सम्मानित करने पहुंच गए। खुद को सम्मान मिलने के बाद चेयरमैन काफी खुश दिखाई दिए और दावा किया कि भगवंत मान की सरकार में करप्शन बिल्कुल नहीं चलेगी। चेयरमैन का आरोप – गेहूं के सीजन में ली रिश्वत चेयरमैन गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि चनार्थल अनाज मंडी के आढ़ती उनके पास आए थे। जिन्होंने यह मुद्दा रखा था कि गेहूं के सीजन में वेयर हाउस मैनेजर कुलविंदर सिंह उनसे रिश्वत लेते हैं। प्रति कुंतल के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं। पैसे न देने वाले आढ़तियों को बिना वजह परेशान किया जाता है। इस बार गेहूं के सीजन में साढ़े तीन लाख रुपए लिए गए थे। इसके बाद चेयरमैन ने मैनेजर को बुलाया और आढ़तियों के साथ मीटिंग रखी। चेयरमैन ने दावा किया कि मीटिंग में मैनेजर ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने रिश्वत ली थी। रिश्वत की रकम मैनेजर ने वापस कर दी। जिस पर आढ़ती संतुष्ट हुए। चनार्थल अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि मैनेजर द्वारा रिश्वत लेने का मुद्दा उन्होंने चेयरमैन के ध्यान में लाया था। विजिलेंस या पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की गई। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मैनेजर ने पहली बार उनसे रिश्वत ली। इससे पहले कभी उनसे पैसे नहीं लिए गए। एफआईआर दर्ज होनी चाहिए – विधायक वहीं, फतेहगढ़ साहिब से आप विधायक एडवोकेट लखवीर सिंह राय ने इस पूरे मामले को लेकर हैरानी प्रकट की। राय ने कहा कि वे जालंधर उप चुनाव में प्रचार कर रहे हैं। उनके ध्यान में ऐसा कोई मामला नहीं है। अगर किसी ने रिश्वत ली है तो उसके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। वे अभी डिप्टी कमिश्नर से बात करके मामले की तफ्तीश और कार्रवाई के लिए बोलेंगे। मेरी छवि खराब की जा रही – मैनेजर उधर, वेयर हाउस के मैनेजर कुलविंदर सिंह ने कहा कि उनकी छवि खराब की जा रही है। उन्होंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया और न ही कोई पैसा वापस किया है। मार्केट कमेटी चेयरमैन या किसी आढ़ती से भी उनकी कोई मीटिंग नहीं हुई। चेयरमैन और आढ़ती झूठे आरोप लगा रहे हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर