फतेहाबाद का कुख्यात मनदीप पंजाबी 7 दिन के रिमांड पर:9 केस में हो चुका बरी, 20 केस अभी विचाराधीन, 2013 में हुआ पहला मुकदमा

फतेहाबाद का कुख्यात मनदीप पंजाबी 7 दिन के रिमांड पर:9 केस में हो चुका बरी, 20 केस अभी विचाराधीन, 2013 में हुआ पहला मुकदमा

फतेहाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा पंजाबी गैंग का सरगना मनदीप पंजाबी कुख्यात बदमाश है। उस पर पहला मुकदमा 2013 में दर्ज हुआ था। एसपी सिद्धांत जैन ने मनदीप पंजाबी की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को अपने ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस का यह संयुक्त प्रयास था, जिसके तहत बड़े अपराधी को काबू किया है। इससे नशे का नेटवर्क पकड़ में आने की उम्मीद है। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 7 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। अब रिमांड के दौरान पुलिस उससे और मामलों के बारे में पूछताछ करेगी। मनदीप पंजाबी पर पिछले 12 सालों में 29 केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 9 केस में वह बरी हो चुका, जिन केस में वह बरी हुआ है, वह 2013 और 2014 में दर्ज हुए थे। 20 मामले अभी भी अलग-अलग कोर्ट में विचाराधीन हैं। इस पर भूना और सदर थाना फतेहाबाद में सबसे अधिक केस दर्ज हैं। इन केस में हो चुका बरी
मनदीप पंजाबी सदर थाना फतेहाबाद में 9 अगस्त 2013 को 392 आईपीसी के तहत दर्ज केस और इसी दिन हिसार के अग्रोहा थाने में धारा 392, 325, 452, 506, 285, 420 व 120बी के तहत दर्ज केस, भूना थाना में 9 जून 2014 को दर्ज हुए। धारा 149, 323, 452, 506 के केस, भूना थाने में ही 26 सितंबर 2014 को दर्ज धारा 307, 341 और आर्म्स एक्ट। रतिया थाने में 13 अक्टूबर 2014 को 395 आईपीसी व आर्म्स एक्ट, पंजाब के सरदूलगढ़ थाने में 25 अक्टूबर 2014 को दर्ज 382, 342 आईपीसी और आर्म्स एक्ट। हिसार जिले के ही आदमपुर थाने में 26 अक्टूबर 2014 को दर्ज धारा 395, 342 आईपीसी और आर्म्स एक्ट, सदर थाना फतेहाबाद में 24 नवंबर 2014 को 398 और 401 आईपीसी और आर्म्स एक्ट, सदर थाना फतेहाबाद में 8 दिसंबर 2014 को आर्म्स एक्ट के केसों में बरी हो चुका है। ये प्रमुख केस अभी चल रहे… फतेहाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा पंजाबी गैंग का सरगना मनदीप पंजाबी कुख्यात बदमाश है। उस पर पहला मुकदमा 2013 में दर्ज हुआ था। एसपी सिद्धांत जैन ने मनदीप पंजाबी की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को अपने ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस का यह संयुक्त प्रयास था, जिसके तहत बड़े अपराधी को काबू किया है। इससे नशे का नेटवर्क पकड़ में आने की उम्मीद है। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 7 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। अब रिमांड के दौरान पुलिस उससे और मामलों के बारे में पूछताछ करेगी। मनदीप पंजाबी पर पिछले 12 सालों में 29 केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 9 केस में वह बरी हो चुका, जिन केस में वह बरी हुआ है, वह 2013 और 2014 में दर्ज हुए थे। 20 मामले अभी भी अलग-अलग कोर्ट में विचाराधीन हैं। इस पर भूना और सदर थाना फतेहाबाद में सबसे अधिक केस दर्ज हैं। इन केस में हो चुका बरी
मनदीप पंजाबी सदर थाना फतेहाबाद में 9 अगस्त 2013 को 392 आईपीसी के तहत दर्ज केस और इसी दिन हिसार के अग्रोहा थाने में धारा 392, 325, 452, 506, 285, 420 व 120बी के तहत दर्ज केस, भूना थाना में 9 जून 2014 को दर्ज हुए। धारा 149, 323, 452, 506 के केस, भूना थाने में ही 26 सितंबर 2014 को दर्ज धारा 307, 341 और आर्म्स एक्ट। रतिया थाने में 13 अक्टूबर 2014 को 395 आईपीसी व आर्म्स एक्ट, पंजाब के सरदूलगढ़ थाने में 25 अक्टूबर 2014 को दर्ज 382, 342 आईपीसी और आर्म्स एक्ट। हिसार जिले के ही आदमपुर थाने में 26 अक्टूबर 2014 को दर्ज धारा 395, 342 आईपीसी और आर्म्स एक्ट, सदर थाना फतेहाबाद में 24 नवंबर 2014 को 398 और 401 आईपीसी और आर्म्स एक्ट, सदर थाना फतेहाबाद में 8 दिसंबर 2014 को आर्म्स एक्ट के केसों में बरी हो चुका है। ये प्रमुख केस अभी चल रहे…   हरियाणा | दैनिक भास्कर