फतेहाबाद पुलिस ने 35 मिनट में ढूंढा खोया हुआ आईफोन:पंजाब से जींद गया था परिवार, रास्ते में दवाई लेने रुके; गायब मिला मोबाइल

फतेहाबाद पुलिस ने 35 मिनट में ढूंढा खोया हुआ आईफोन:पंजाब से जींद गया था परिवार, रास्ते में दवाई लेने रुके; गायब मिला मोबाइल

फतोहाबाद के टोहाना में शहर पुलिस ने एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल 35 मिनट में बरामद कर लिया गया। पंजाब से परिवार जींद जिले में धमतान साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने गए थे। वापस लौटते समय फतेहाबाद दवाई लेने रुक गए। इसी बीच उनका फोन कहीं पर गिर गया था। जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर के रहने वाले जसविंदर सिंह अपने परिवार के साथ जींद में धमतान साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने गए थे। वापसी में आते समय वे टोहाना के चंडीगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल से दवाई लेने के लिए रुके। जब वे दवाई लेने के बाद अचानक उनका सवा लाख रुपए का एप्पल कंपनी का आईफोन कही गिर गया। गश्त कर रहे थाना प्रभारी को बताई घटना जसविंदर जब शिकायत लेकर शहर थाने की ओर जा रहे थे, तभी उनकी मुलाकात अंबेडकर चौक पर गश्त कर रहे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह से हुई। थाना प्रभारी ने जसविंदर की शिकायत को सुना तो उन्होंने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद ली। बुजुर्ग के पास मिला मोबाइल मोबाइल की आईडी के जरिए फोन को किला मोहल्ले में ट्रेस किया गया। वहां से एक बुजुर्ग बगुला नाम के व्यक्ति के पास से मोबाइल बरामद कर असली मालिक को सौंप दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के लिए जसविंदर सिंह ने आभार व्यक्त किया। शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने कहा कि आमजन को किसी भी घटना बारे तुरंत पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए ताकि पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सके। फतोहाबाद के टोहाना में शहर पुलिस ने एक व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल 35 मिनट में बरामद कर लिया गया। पंजाब से परिवार जींद जिले में धमतान साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने गए थे। वापस लौटते समय फतेहाबाद दवाई लेने रुक गए। इसी बीच उनका फोन कहीं पर गिर गया था। जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर के रहने वाले जसविंदर सिंह अपने परिवार के साथ जींद में धमतान साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने गए थे। वापसी में आते समय वे टोहाना के चंडीगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल से दवाई लेने के लिए रुके। जब वे दवाई लेने के बाद अचानक उनका सवा लाख रुपए का एप्पल कंपनी का आईफोन कही गिर गया। गश्त कर रहे थाना प्रभारी को बताई घटना जसविंदर जब शिकायत लेकर शहर थाने की ओर जा रहे थे, तभी उनकी मुलाकात अंबेडकर चौक पर गश्त कर रहे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह से हुई। थाना प्रभारी ने जसविंदर की शिकायत को सुना तो उन्होंने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद ली। बुजुर्ग के पास मिला मोबाइल मोबाइल की आईडी के जरिए फोन को किला मोहल्ले में ट्रेस किया गया। वहां से एक बुजुर्ग बगुला नाम के व्यक्ति के पास से मोबाइल बरामद कर असली मालिक को सौंप दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के लिए जसविंदर सिंह ने आभार व्यक्त किया। शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने कहा कि आमजन को किसी भी घटना बारे तुरंत पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए ताकि पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर