हरियाणा के फतेहाबाद के अशोक नगर में एक चप्पल और प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई में किए जाने से क्षुब्ध मजदूर और परिजनों ने आज शहर थाना पहुंचकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। मशीन में फंस गया था दाना बनाने का माल जानकारी के अनुसार यूपी निवासी 26 वर्षीय सुखबीर सिंह फतेहाबाद के अशोक नगर में एक दाना फैक्ट्री में लेबर के तौर पर काम करता था। उसके भाई सोमबीर ने बताया कि कल शाम को अचानक काम करते समय दाना बनाने का माल मशीन में फंस गया। उसे निकालने के लिए वह टीन पर चढ़ा था कि अचानक टीन से उसे करंट का जोरदार झटका लगा। सोमबीर ने बताया कि फैक्ट्री से अगली ही गली में वह काम करता है, लेकिन फैक्ट्री मालिक हिमांशु ने उसे सूचना नहीं दी और युवक को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दिल का दौरान पड़ने से मौत की दी जानकारी बाद में उसे लेबर से पता चला कि उसके भाई के साथ हादसा हो गया है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि टीन से पहले भी कई बार करंट आया था और मजदूर द्वारा फैक्ट्री मालिक उसके बारे में शिकायत दी गई थी, लेकिन फैक्ट्री मालिक ने कभी भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। जिस कारण आज उसके भाई की जान चली गई। उसने आरोप लगाया कि शुरू में उसे यह बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने भी मामले में ढुलमुल कार्रवाई करते हुए यह बयान उनसे मजबूरी में लिखवा लिए कि यह हादसा इत्तेफाक से हुआ है। कार्रवाई की मांग को लेकर किया विरोध मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल रखवाया गया है। वहीं मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर आज सुबह भारी संख्या में मजदूर और अशोक नगर के लोग शहर थाना पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद यहां से लोग नागरिक अस्पताल पहुंचे और वहां भी परिजनों का विरोध जारी है। हरियाणा के फतेहाबाद के अशोक नगर में एक चप्पल और प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में करंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई में किए जाने से क्षुब्ध मजदूर और परिजनों ने आज शहर थाना पहुंचकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। मशीन में फंस गया था दाना बनाने का माल जानकारी के अनुसार यूपी निवासी 26 वर्षीय सुखबीर सिंह फतेहाबाद के अशोक नगर में एक दाना फैक्ट्री में लेबर के तौर पर काम करता था। उसके भाई सोमबीर ने बताया कि कल शाम को अचानक काम करते समय दाना बनाने का माल मशीन में फंस गया। उसे निकालने के लिए वह टीन पर चढ़ा था कि अचानक टीन से उसे करंट का जोरदार झटका लगा। सोमबीर ने बताया कि फैक्ट्री से अगली ही गली में वह काम करता है, लेकिन फैक्ट्री मालिक हिमांशु ने उसे सूचना नहीं दी और युवक को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दिल का दौरान पड़ने से मौत की दी जानकारी बाद में उसे लेबर से पता चला कि उसके भाई के साथ हादसा हो गया है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि टीन से पहले भी कई बार करंट आया था और मजदूर द्वारा फैक्ट्री मालिक उसके बारे में शिकायत दी गई थी, लेकिन फैक्ट्री मालिक ने कभी भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। जिस कारण आज उसके भाई की जान चली गई। उसने आरोप लगाया कि शुरू में उसे यह बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने भी मामले में ढुलमुल कार्रवाई करते हुए यह बयान उनसे मजबूरी में लिखवा लिए कि यह हादसा इत्तेफाक से हुआ है। कार्रवाई की मांग को लेकर किया विरोध मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल रखवाया गया है। वहीं मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर आज सुबह भारी संख्या में मजदूर और अशोक नगर के लोग शहर थाना पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद यहां से लोग नागरिक अस्पताल पहुंचे और वहां भी परिजनों का विरोध जारी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
JJP विधायक को रेप केस में क्लीनचिट:SIT ने केस रद्द करने की सिफारिश की; सुरजाखेड़ा का BJP टिकट का रास्ता साफ
JJP विधायक को रेप केस में क्लीनचिट:SIT ने केस रद्द करने की सिफारिश की; सुरजाखेड़ा का BJP टिकट का रास्ता साफ हरियाणा में नरवाना से जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को रेप केस में क्लीनचिट मिल गई है। मामले की जांच कर रही जींद पुलिस की SIT ने 9 दिन में जांच पूरी कर SP सुमित कुमार को रिपोर्ट सौंप दी है। SIT की तरफ से केस रद्द करने की सिफारिश की गई है। SP सुमित कुमार ने कहा कि SIT की जांच में आरोप आधारहीन नजर आ रहे हैं। पूरी जांच रिपोर्ट के आधार पर रामनिवास सुरजाखेड़ा को क्लीनचिट दी गई है। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हाल ही में जजपा पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने 1 सितंबर को जींद में हुई जन आशीर्वाद रैली में भाजपा जॉइन करनी थी। हालांकि उससे पहले ही उन पर दर्ज FIR सार्वजनिक हो गई और उन्होंने भाजपा जॉइन नहीं की। तब उन्होंने राजनीतिक विरोधियों पर आरोप लगाकर कहा था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। 4 सितंबर को जारी भाजपा की पहली लिस्ट में नरवाना सीट होल्ड की गई है। ऐसे में सुरजाखेड़ा का नरवाना से भाजपा का टिकट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। युवती ने पुलिस को क्या बताया… 1. जीजा ने कहा- MLA मेरे दोस्त, नौकरी दिला देंगे पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह चंडीगढ़ में कॉल सेंटर पर जॉब करती थी। साल 2021 में उसके जीजा की फोन पर बात हुई, जिस पर उसने कहा कि नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा उनके दोस्त हैं और आपको सरकारी जॉब पर लगवा देंगे। 2. MLA हॉस्टल में विधायक से मिलवाया इसके बाद चंडीगढ़ में MLA हॉस्टल में विधायक सुरजाखेड़ा से उसे मिलवाया गया। जहां विधायक ने उसका बायोडाटा ले लिया। यहां विधायक ने कहा कि आपको बाद में बुलाया जाएगा। कुछ दिनों के बाद उसे नरवाना बुलाया। 3. दिल्ली के बहाने ले गए, कमरे में रेप किया नरवाना बुलाने के बाद कहा गया कि आपको जॉब के लिए दिल्ली लेकर चलेंगे। बस स्टैंड पर उसे विधायक के पीए ने गाड़ी में रिसीव किया और कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। विधायक ने उसके साथ रेप किया और होश आया तो वह एक कमरे में थी। 4. विरोध करने पर दी धमकी, वीडियो वायरल कर देंगे युवती ने कहा कि जब उसे इसका पता चला तो वह हैरान रह गई। उसने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया। तब उसे धमकी मिलने लगी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। वह विधायक होने की वजह से पहले चुप रही, लेकिन बाद में पुलिस को शिकायत कर दी। पुलिस ने 28 अगस्त (बुधवार) को दोनों पक्षों को जींद में बुलाकर बयान दर्ज किए। सुरजाखेड़ा समेत 4 लोगों पर केस दर्ज हुआ जींद के महिला थाना पुलिस में महिला की शिकायत पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समेत 4 लोगों के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। SP सुमित कुमार ने DSP गीतिका जाखड़ के नेतृत्व में SIT का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिए थे।
शव ठिकाने लगाने के लिए अंधेरे की फिराक में थे मां-बेटा
शव ठिकाने लगाने के लिए अंधेरे की फिराक में थे मां-बेटा मनोज मिश्रा | यमुनानगर पिता की हत्या कर सलाखों के पीछे पहुंचे सुमित व पत्नी यशोदा ने पूछताछ में जो भी कुछ बताया, वह खौफनाक था। शराब पीकर रोजाना मां-बेटे को पीटने वाले ललन को मारने वाले इकलौते बेटे सुमित ने कत्ल करने का मन गुरुवार सुबह ही बना लिया था, क्योंकि बुधवार रात भी ललन ने उनके साथ मारपीट की थी। पिता की हत्या कर 24 घंटे तक वह अपनी मां के साथ शव के पास इसलिए बैठा रहा था, क्योंकि वह शुक्रवार रात को पिता के ऑटो रिक्शा में उनके शव को रख कर ठिकाने लगाने का योजना बना चुका था। पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि वह अपने पिता से बहुत प्यार करता था, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ा हुआ और पिता ने शराब के नशे में परिवार की सुख-शांति खत्म कर दी तो उसे नफरत होने लगी। पिता से घृणा तब हुई जब पिछले कुछ माह से पिता ने उसकी मां को पीटना शुरू कर दिया। घर से निकाल देने की धमकी देने लगे। वह बीच-बचाव करता तो पिता उस पर भी हाथ उठा देते थे। ज्यादा गुस्सा तो इसी सप्ताह उस रात आया जब नशे में धुत होकर उसके पिता पहले तो उसकी मां को पीटा और रोती हुई पांच साल की बहन को भी धक्का दे दिया था। मां पर हाथ उठाया तो बेटे का गुस्सा फूटा 24 अक्टूबर बुधवार रात को भी ललन ने नशे में मारपीट की थी, लेकिन उस समय सुमित घर पर नहीं था। पिता के सोने के बाद जब वह घर पहुंचा तो रोते हुए यशोदा ने उसे पूरा किस्सा बताया। गुरुवार सुबह ही उसने सोच लिया था कि अगर अब पापा ने इस तरह की हरकत की तो वह उन्हें मार देगा। गुरुवार रात को जब ललन ने नशे में झगड़ा करते हुए यशोदा पर हाथ उठाया तो उसने फायर सिलेंडर से पहला वार ही इतनी ताकत से किया कि ललन अधमरा हो कर गिर पड़ा, जिससे वह चीख भी न सका और इसके बाद उसने ताबडतोड़ वार करता रहा…। इसके बाद धारदार हथियार से कई वार किए। ललन की मौत के बाद यशोदा ने खाना बनाया और वहीं बैठ कर खाना खाया। 24 घंटे तक शव के पास सुमित इसलिए बैठा रहा, क्योंकि शुक्रवार रात अंधेरे में वह पिता की ऑटो रिक्शा में ही शव को रख कर ठिकाने लगाता, लेकिन अचानक किसी ने खून देख कर मकान मालकिन को कॉल कर दी और भेद खुल गया।
हरियाणा में मासिक बैठकों के लिए ग्रीवेंस कमेटियां बनीं:मुख्यमंत्री गुरुग्राम में समस्याएं सुनेंगे, अनिल विज को कैथल-सिरसा; खट्टर के गढ़ में गंगवा को जिम्मेदारी
हरियाणा में मासिक बैठकों के लिए ग्रीवेंस कमेटियां बनीं:मुख्यमंत्री गुरुग्राम में समस्याएं सुनेंगे, अनिल विज को कैथल-सिरसा; खट्टर के गढ़ में गंगवा को जिम्मेदारी हरियाणा के सभी 22 जिलों में मासिक बैठकों के लिए सरकार ने ग्रीवेंस कमेटियां बना दी हैं। सोमवार (4 नवंबर) को कार्यवाहक चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी किए गए। मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुग्राम में शिकायतें सुनेंगे। इसके अलावा, परिवहन मंत्री अनिल विज को सिरसा और कैथल की जिम्मेदारी दी गई है। कृष्ण लाल पंवार हिसार और रोहतक में समस्याएं सुनेंगे। राव नरबीर नूंह और फरीदाबाद, महीपाल ढांडा भिवानी और जींद, विपुल गोयल रेवाड़ी और पंचकूला, अरविंद शर्मा महेंद्रगढ़, श्याम सिंह राणा चरखी दादरी और झज्जर, रणबीर गंगवा करनाल और अंबाला, श्रुति चौधरी फतेहाबाद, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव पलवल, राजेश नागर कुरूक्षेत्र और गौरव गौतम सोनीपत में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सरकार की तरफ से जारी आदेश… CM बनते ही नायब सैनी के 3 बड़े फैसले अस्पतालों में फ्री डायलिसिस सुविधा 18 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री का चार्ज संभालते ही नायब सैनी ने ऐलान किया कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की फ्री डायलिसिस होगी। भविष्य में यह फ्री सुविधा मेडिकल कॉलेजों में भी उपलब्ध कराई जाएगी। SC आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू 18 अक्टूबर को पहली कैबिनेट मीटिंग में SC आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू किया गया। अभी SC के लिए 15 प्रतिशत और ST के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण है। इस 22.5% के आरक्षण में ही राज्य एससी व एसटी के उन कमजोर वर्गों का कोटा तय कर सकेंगे, जिनका प्रतिनिधित्व बहुत कम है। सभी निकायों में समाधान शिविर लगवाए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर 22 अक्टूबर से सभी नगर निकायों में समाधान शिविर लगाए गए। ये शिविर एक महीने तक रोजाना लगेंगे। यहां अधिकारी फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, सीवरेज समस्याएं, पानी और लाइट की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक अधिकारी दफ्तरों में आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते हैं।