हरियाणा के फतेहाबाद में डी ग्रेड में स्पोर्ट्स ग्रेडेशन के फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में पुलिस ने तत्कालीन जिला खेल अधिकारी (DSO) समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन फर्जी सर्टिफिकेट के बल पर कई युवाओं ने खेल कोटे से नौकरी हासिल की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मक्खन सिंह निवासी ढाण्ड, महावीर निवासी बनावाली, राहुल निवासी बोदीवाली व खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह बेरवाल निवासी न्यू भरत नगर भिवानी के रूप में हुई है। फतेहाबाद के सिटी थाना में पुलिस ने 21 अप्रैल 2023 को सीएम फ्लाइंग हिसार के इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। सीएम फ्लाइंग शिकायत मिली थी कि डी ग्रेड स्पोर्ट्स ग्रेडेशन के फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। इसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने जिला खेल अधिकारी फतेहाबाद के रिकार्ड की जांच की। तीन युवकों ने फर्जी सर्टिफिकेट पर ली नौकरी रिकॉर्ड की जांच में खुलासा हुआ कि जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा वर्ष 2019-20 में 122 खिलाड़ियों के स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट बनाए गए थे। इनमें 109 ग्रेड सी व 13 ग्रेड डी के थे। इसके आधार पर राहुल ने लोक निर्माण विभाग फतेहाबाद व मक्खन सिंह ने लोक निर्माण विभाग गुरुग्राम में, महावीर सिंह ने सिंचाई विभाग फतेहाबाद में नौकरी पाई। जांच में पाया गया कि इन लोगों ने कभी इन खेलों में हिस्सा नहीं लिया जांच में सामने आया कि तत्कालीन जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र बेरवाल ने बिना जांच करवाए ही खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र जारी किए गए थे। इस मामले में फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। मामले में जांच आर्थिक अपराध शाखा, फतेहाबाद द्वारा की गई। आर्थिक अपराध शाखा द्वारा अब इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खेल अधिकारी राजेंद्र बेरवाल अब रिटायर हो चुके हैं। बिना प्रतियोगिता में भाग लिए बन गए सर्टिफिकेट इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह के अनुसार, तीनों मक्खन सिंह निवासी ढाण्ड, महावीर निवासी बनावाली, राहुल निवासी बोदीवाली ने जिन स्कूल से शिक्षा ली, वहां पता करने पर सामने आया कि तीनों ने कभी भी कराटे प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया। तीनों के कराटे एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ से प्रमाण पत्र बने हैं। प्रमाण पत्रों में तीनों ही खिलाड़ी एक ही दिन 24 जनवरी 2016 को एक ही खेल में प्रथम आए हैं। इसके अलावा कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2016 अरनाकुलम केरला के प्रमाण पत्र भी तीनों खिलाडिय़ों के एक ही दिन 14 फरवरी 2016 को भाग लेने के बनाए गए। उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्रों पर जन्म तिथि, वजन, क्रमांक, कैटेगरी, मेल-फीमेल, खेल स्थान कुछ भी नहीं है। दोनों प्रतियोगिताओं के सर्टिफिकेट के आधार पर तीनों ने फतेहाबाद जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर दिए। उन्होंने बताया कि तत्कालीन अधिकारी राजेंद्र बेरवाल ने भी बिना जांच किए खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र जारी कर दिए, जो विज्ञापन संख्या 4/2018 दिनांक 18 सितंबर 2018 के अनुसार ग्रुप-डी की भर्ती के मान्य नहीं थी। एसोसिएशन नहीं होने की बात भी सामने आई इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया कि तीनों के खेल प्रमाण पत्रों में पिता का नाम, इवेंट, भार वर्ग, आदि भी नहीं मिले हैं। इसलिए जांच में यह सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए। उन्होंने बताया कि जांच में कराटे एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के नाम से भी कोई एसोसिएशन नहीं होने की बात सामने आई। कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया भी 2016 में भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन का सदस्य नहीं रहा। उन्होंने बताया कि तीनों खिलाड़ियों ने कथित फर्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव और सचिव अशोक से फर्जी कराटे खेल प्रमाण पत्र बनवा कर नौकरियां ली हैं और खेल अधिकारी ने बिना जांच करवाए कराटे खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र जारी कर दिए। पुलिस ने सभी 6 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के फतेहाबाद में डी ग्रेड में स्पोर्ट्स ग्रेडेशन के फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने के मामले में पुलिस ने तत्कालीन जिला खेल अधिकारी (DSO) समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन फर्जी सर्टिफिकेट के बल पर कई युवाओं ने खेल कोटे से नौकरी हासिल की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मक्खन सिंह निवासी ढाण्ड, महावीर निवासी बनावाली, राहुल निवासी बोदीवाली व खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह बेरवाल निवासी न्यू भरत नगर भिवानी के रूप में हुई है। फतेहाबाद के सिटी थाना में पुलिस ने 21 अप्रैल 2023 को सीएम फ्लाइंग हिसार के इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया था। सीएम फ्लाइंग शिकायत मिली थी कि डी ग्रेड स्पोर्ट्स ग्रेडेशन के फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। इसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने जिला खेल अधिकारी फतेहाबाद के रिकार्ड की जांच की। तीन युवकों ने फर्जी सर्टिफिकेट पर ली नौकरी रिकॉर्ड की जांच में खुलासा हुआ कि जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा वर्ष 2019-20 में 122 खिलाड़ियों के स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट बनाए गए थे। इनमें 109 ग्रेड सी व 13 ग्रेड डी के थे। इसके आधार पर राहुल ने लोक निर्माण विभाग फतेहाबाद व मक्खन सिंह ने लोक निर्माण विभाग गुरुग्राम में, महावीर सिंह ने सिंचाई विभाग फतेहाबाद में नौकरी पाई। जांच में पाया गया कि इन लोगों ने कभी इन खेलों में हिस्सा नहीं लिया जांच में सामने आया कि तत्कालीन जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र बेरवाल ने बिना जांच करवाए ही खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र जारी किए गए थे। इस मामले में फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। मामले में जांच आर्थिक अपराध शाखा, फतेहाबाद द्वारा की गई। आर्थिक अपराध शाखा द्वारा अब इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खेल अधिकारी राजेंद्र बेरवाल अब रिटायर हो चुके हैं। बिना प्रतियोगिता में भाग लिए बन गए सर्टिफिकेट इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह के अनुसार, तीनों मक्खन सिंह निवासी ढाण्ड, महावीर निवासी बनावाली, राहुल निवासी बोदीवाली ने जिन स्कूल से शिक्षा ली, वहां पता करने पर सामने आया कि तीनों ने कभी भी कराटे प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया। तीनों के कराटे एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ से प्रमाण पत्र बने हैं। प्रमाण पत्रों में तीनों ही खिलाड़ी एक ही दिन 24 जनवरी 2016 को एक ही खेल में प्रथम आए हैं। इसके अलावा कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2016 अरनाकुलम केरला के प्रमाण पत्र भी तीनों खिलाडिय़ों के एक ही दिन 14 फरवरी 2016 को भाग लेने के बनाए गए। उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्रों पर जन्म तिथि, वजन, क्रमांक, कैटेगरी, मेल-फीमेल, खेल स्थान कुछ भी नहीं है। दोनों प्रतियोगिताओं के सर्टिफिकेट के आधार पर तीनों ने फतेहाबाद जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर दिए। उन्होंने बताया कि तत्कालीन अधिकारी राजेंद्र बेरवाल ने भी बिना जांच किए खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र जारी कर दिए, जो विज्ञापन संख्या 4/2018 दिनांक 18 सितंबर 2018 के अनुसार ग्रुप-डी की भर्ती के मान्य नहीं थी। एसोसिएशन नहीं होने की बात भी सामने आई इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आया कि तीनों के खेल प्रमाण पत्रों में पिता का नाम, इवेंट, भार वर्ग, आदि भी नहीं मिले हैं। इसलिए जांच में यह सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए। उन्होंने बताया कि जांच में कराटे एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के नाम से भी कोई एसोसिएशन नहीं होने की बात सामने आई। कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया भी 2016 में भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन का सदस्य नहीं रहा। उन्होंने बताया कि तीनों खिलाड़ियों ने कथित फर्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव और सचिव अशोक से फर्जी कराटे खेल प्रमाण पत्र बनवा कर नौकरियां ली हैं और खेल अधिकारी ने बिना जांच करवाए कराटे खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र जारी कर दिए। पुलिस ने सभी 6 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिरसा कांग्रेस बोली- VVPAT मिलान की जगह मॉक पोल कराया:सेंटर से बाहर निकले कंबोज, बोले- 4 लाख फीस दी, EVM-वीवीपैट का मिलान हो
सिरसा कांग्रेस बोली- VVPAT मिलान की जगह मॉक पोल कराया:सेंटर से बाहर निकले कंबोज, बोले- 4 लाख फीस दी, EVM-वीवीपैट का मिलान हो हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम-वीवीपैट के मिलान प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया। आज गुरुवार (9 जनवरी) को सिरसा मुख्यालय पर 9 बूथों पर मिलान प्रक्रिया होनी थी। यह प्रक्रिया कांग्रेस प्रत्याशी सर्वमित्र कांबोज की मांग पर की जा रही थी, लेकिन एक ईवीएम का मॉक पोल होते ही सर्व मित्र कांबोज ने पूरी प्रक्रिया को रुकवा दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन और चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार नहीं की जा रही है। इसके बाद सर्व मित्र कांबोज केंद्र से बाहर निकले और मीडिया के सामने आए और कहा कि चुनाव आयोग द्वारा यह पूरी तरह से पक्षपातपूर्ण तरीके से किया जा रहा है। आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी ने रिकाकाउंटिंग की मांग की थी, जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने स्वीकार कर लिया और अधिसूचना जारी कर दी। यह मिलान 9 जनवरी से 13 जनवरी तक किया जाना था। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में रानियां विधानसभा सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। उनके मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज दूसरे नंबर पर रहे। दोनों के बीच जीत-हार का अंतर मात्र 4191 वोटों का रहा। कांग्रेस प्रत्याशी संतुष्ट नजर नहीं आए, कहा- मॉक पोल करवाना सही नहीं
कांग्रेस प्रत्याशी ने काउंटिंग सेंटर से बाहर आकर मीडिया से कहा कि आंखों पर पर्दा डालने के लिए आज बुलाया गया था। कुछ और सोचकर आए थे और कुछ और सोचकर हमने ट्राई किया था। आज जो चेक एंड वेरिफिकेशन (CV) की प्रक्रिया थी मगर इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना की जा रही है। चुनाव का जिस दिन रिजल्ट आया था उस समय नियम होता है जो संतुष्ट नहीं होता व सात दिन के अंदर अप्लाई कर सकता है। हमने 9 बूथों पर ऐतराज जताया था और 9 बूथों की फीस करीब सवा चार लाख रुपए हमने भरा था। सोचा था जिन नौ बूथों की ईवीएम और वीवीपैट हमारे सामने आएगी। कंबोज बोले- ईवीएम का एक्चुअल डाटा नहीं गिना गया कितना वोट ईवीएम में पड़ा उतना वोट क्या वीवीपैट से मैच हो रहा है। मगर अब यहां आए तो यहां उल्टा नजारा देखने को मिला। इन्होंने कहा दो ईवीएम रोज खोलेंगे। दो ईवीएम और वीवीपैट सामने लाया गया। इन्होंने जब प्रक्रिया शुरू की तो ईवीएम का जो एक्चुअल डाटा था उसकी गिनती नहीं हुई उसका मिलान नहीं हुआ। इन्होंने कहा पुराना डाटा डिलीट करेंगे और नए सिरे से पोल करेंगे। इन्होंने कहा मॉक पोल करेंगे मगर वह तो इलेक्शन वाले दिन भी होता है तो इसकी हमें क्या जरूरत है। जो नौ बूथों की हमने डिमांड की वह डाटा हमें नहीं दिखाया गया। एक मशीन खोली थी अभी और दूसरी मैंने बंद करवा दी क्योंकि मैं संतुष्ट नहीं हूं। हम सुप्रीम कोर्ट में इसे रखेंगे। आगामी 21 को हमारी सुनवाई है। हम मॉक पोल नहीं चाहते हम सीएंडवी चाहते हैं जो होनी चाहिए। जारी किया गया था नोटस… सिरसा जिला निर्वाचन कार्यालय से नोटिस जारी हुआ था
मंगलवार 7 जनवारी को सिरसा जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इसे लेकर नोटिस जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि 30 दिसंबर 2024 के हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर 44 नंबर विधानसभा रानियां की EVM और VVPAT के प्रोसेस को चेक और वेरिफाई किया जाएगा। नोटिस में लिखा है कि अपील करने वाले उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज और जीतकर विधायक बने INLD नेता अर्जुन चौटाला के साथ अन्य पार्टियों व निर्दलीय लड़े उम्मीदवार भी प्रोसेस की चेकिंग के समय मौजूद रहें। यह चेकिंग 9 जनवरी से 13 जनवरी के बीच सिरसा के ट्रैफिक पार्क के नजदीक वेयरहाउस में सुबह 10 बजे से की जाएगी। चौथे नंबर पर रहे थे भाजपा उम्मीदवार
बता दें कि अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों में रानियां हलके से इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला और कांग्रेस उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज का कड़ा मुकाबला हुआ था। इसमें इनेलो उम्मीदवार विजयी रहे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी, तीसरे नंबर पर आजाद प्रत्याशी पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला रहे और चौथे स्थान पर भाजपा उम्मीदवार शीशपाल कंबोज रहे। गौरतलब है कि कांग्रेस के कई विधानसभा उम्मीदवारों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी चुनावी रिट पिटीशन दाखिल की हुई हैं। इनमें कहा गया है कि विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी हुई है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस उम्मीदवारों की तरफ से याचिका दायर की गई है।
पानीपत में जबरदस्ती घर में घुसा व्यक्ति:महिला को अकेली देख उतारे कपड़े, बोले अपशब्द, कहा-आपका पति कहां है
पानीपत में जबरदस्ती घर में घुसा व्यक्ति:महिला को अकेली देख उतारे कपड़े, बोले अपशब्द, कहा-आपका पति कहां है हरियाणा के पानीपत जिले के गांव डाहर में एक युवक घर के बच्चे को आवाज देते हुए घर में घुस गया। अकेली महिला को देखकर पूछा कि आपका पति कहां है। महिला ने कहा कि वह तो बाहर गए हुए हैं। उसके आने के बाद घर में आना, लेकिन युवक जबरदस्ती घर में घुस गया और कहा कि अंदर आओ। महिला ने मना कर दिया, तो उसने अपने कपड़े उतार दिए और फिर अंदर आने को बोला। जब महिला अंदर नहीं आई, तो उसको गंदी-गंदी गालियां देने लगा और देख लेने की धमकी देकर बाहर निकल गया। घर में कपड़े सील रही थी महिला थाना इसराना अंतर्गत गांव डाहर निवासी सोनिया पत्नी मोहित अपने घर पर शाम के समय कपड़े सील रही थी। उसी वक्त गांव का ही रहने वाला एक युवक बलकार पुत्र चेतराम घर के बाहर आया और हर्षित नाम से आवाज लगाई और अन्दर घुस गया। पूछा की मोहित कहां है। महिला ने जबाव दिया कि वो घर पर नहीं है। युवक ने अकेली महिला के सामने अपने कपड़े उतार दिए और कहा कि तू अंदर आती है या मैं तेरे को लेने आऊं। मारने की धमकी देकर चला गया इस पर महिला गुस्से में हो गई और कहा कि यहां से चला जा नहीं तो तेरा बुरा हाल होगा। युवक महिला को गंदी-गंदी गालियां देते हुए और जान से मारने की धमकी देकर बाहर निकल गया। महिला का पति घर आया उसने सारी बात बताई, तो उसका पति महिला को लेकर के थाना इसराना पहुंचा। पुलिस को अपने आप बीती बताई और लिखित में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया, पुलिस कार्यवाही कर रही है।
रेवाड़ी में पुलिस टीम के साथ मारपीट:गैंगरेप के आरोपी को पकड़ने जाटूवास गई थी; थाने के भीतर घुसकर MHC की वर्दी फाड़ी, SPO के साथ मारपीट
रेवाड़ी में पुलिस टीम के साथ मारपीट:गैंगरेप के आरोपी को पकड़ने जाटूवास गई थी; थाने के भीतर घुसकर MHC की वर्दी फाड़ी, SPO के साथ मारपीट हरियाणा में रेवाड़ी के जाटूवास गांव में गैंगरेप के आरोपी को पकड़े गई पुलिस टीम के साथ हाथापाई हो गई। पुलिस जब आरोपी को पकड़ने लगी तो आरोपियों ने ना केवल विरोध किया, बल्कि पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए सरकारी काम में बाधा भी पहुंचाई। इतना ही नहीं आरोपियों ने थाने के भीतर घुसकर MHC की वर्दी फाड़ दी और एसपीओ के साथ मारपीट की। हालांकि विरोध के बावजूद पुलिस की टीम आरोपी योगेश को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव जाटूवास निवासी अंकित, अमन व सन्नी के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, मॉडल टाऊन पुलिस टीम दुष्कर्म के दो आरोपियों के साथ मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव जाटूवास निवासी योगेश को उसके गांव से गिरफ्तार करने लगी तो वहां पर गांव के कुछ लड़कों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। मुंशी की वर्दी फाड़ी, एसपीओ के साथ मारपीट विरोध के बावजुद जब पुलिस टीम आरोपी को गांव जाटुवास से थाना मॉडल टाऊन की तरफ ले जाने लगी तो पीछे से दो बाइक पर तीन युवक पुलिस की गाड़ी का पीछा करते हुए आरोपियों को छुड़वाने के लिए थाने तक पहुंच गए। उन्होंने एक एसपीओ के साथ मारपीट करते हुए थाने के एमएचसी की वर्दी तक फाड़ दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाऊन में मामला दर्ज करके तीनों आरोपी गांव जाटूवास निवासी अंकित, अमन व सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। ये था गैंगरेप का पूरा मामला पुलिस के मुताबिक, 8 नवंबर को भिवानी जिले की रहने वाली एक महिला बताया कि वह वर्तमान में नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान मोबाइल चेट के जरिए मुकेश नाम के व्यक्ति से हुई। मुकेश ने बताया कि वह एक कंपनी में बतौर मैनेजर नौकरी करता है। साथ ही कहा कि किसी अच्छी कंपनी में उसे भी जॉब दिला देगा। 23 अक्टूबर को मुकेश ने उसे रेवाड़ी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया। पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद आरोपी उसे रेवाड़ी के बावल चौक पर मिला और उसे बाइक पर बैठा कर रेवाड़ी शहर में ही एक अनजान होटल में ले गया। होटल में जाने के बाद आरोपी ने उसे जबरदस्ती बीयर पिला दी। इसी दौरान आरोपी का एक अन्य साथी भी वहां आ गया। दोनों आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत गैंगरेप और धमकी देने का केस दर्ज किया। मामले में कार्रवाई करते हुए मॉडल टाऊन थाना पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपी मुकेश, जितेन्द्र व योगेश को गिरफ्तार कर लिया।