फतेहाबाद में धमकी देकर LIC एजेंट से ठगी:रेप केस में फंसाने को लेकर हड़पे 6 लाख, पंजाब की रहने वाली है आरोपी

फतेहाबाद में धमकी देकर LIC एजेंट से ठगी:रेप केस में फंसाने को लेकर हड़पे 6 लाख, पंजाब की रहने वाली है आरोपी

हरियाणा के फतेहाबाद शहर की एक कालोनी निवासी एलआईसी एजेंट को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर महिला ने करीब 6 लाख रुपए ठग लिए। एलआईसी एजेंट महिला के डर से गूगल पे के जरिए रुपए ट्रांसफर करता रहा। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी महिला फिरोजपुर के जांडवाला निवासी रेनु बाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ने दी झूठे केस में फंसाने की धमकी मामले के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह एलआईसी में करीब 13 साल से एजेंट के तौर पर काम कर रहा है। बीमा करने को लेकर लोग उसे घर पर बुला लेते है। आरोप है कि अक्टूबर 2022 में उसके पास फोन आया और उसने खुद का नाम नीरू बताया। इस दौरान उससे काम के बारे में और नाम पूछा। महिला ने दो दिन बाद फिर फोन किया और बोली कि मैं तेरे गांव में सबको जानती हूं और गांव में बदनामी कर दूंगी। बदनामी से बचना चाहते है तो जो कहूंगी वो करना पड़ेगा और महिला ने रुपए की डिमांड की। आरोप है कि झूठा रेप का केस दर्ज करवाने का दबाव बनाकर गूगल पे के माध्यम से 6 लाख रुपए हड़प लिए। इसके बाद उसने परेशान होकर अपने पिता को जानकारी दी। अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि फिरोजपुर जिले के जांडवाला निवासी लड़की का नाम नीरू नहीं बल्कि रेनु बाला है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है। हरियाणा के फतेहाबाद शहर की एक कालोनी निवासी एलआईसी एजेंट को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर महिला ने करीब 6 लाख रुपए ठग लिए। एलआईसी एजेंट महिला के डर से गूगल पे के जरिए रुपए ट्रांसफर करता रहा। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी महिला फिरोजपुर के जांडवाला निवासी रेनु बाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ने दी झूठे केस में फंसाने की धमकी मामले के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह एलआईसी में करीब 13 साल से एजेंट के तौर पर काम कर रहा है। बीमा करने को लेकर लोग उसे घर पर बुला लेते है। आरोप है कि अक्टूबर 2022 में उसके पास फोन आया और उसने खुद का नाम नीरू बताया। इस दौरान उससे काम के बारे में और नाम पूछा। महिला ने दो दिन बाद फिर फोन किया और बोली कि मैं तेरे गांव में सबको जानती हूं और गांव में बदनामी कर दूंगी। बदनामी से बचना चाहते है तो जो कहूंगी वो करना पड़ेगा और महिला ने रुपए की डिमांड की। आरोप है कि झूठा रेप का केस दर्ज करवाने का दबाव बनाकर गूगल पे के माध्यम से 6 लाख रुपए हड़प लिए। इसके बाद उसने परेशान होकर अपने पिता को जानकारी दी। अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि फिरोजपुर जिले के जांडवाला निवासी लड़की का नाम नीरू नहीं बल्कि रेनु बाला है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर