फतेहाबाद में पत्नी-जीजा मर्डर में 3 गिरफ्तार:दिल्ली से गाड़ी में बैठा लाया था गांव; दोस्तों को बोला- बेइज्जती हो रही है

फतेहाबाद में पत्नी-जीजा मर्डर में 3 गिरफ्तार:दिल्ली से गाड़ी में बैठा लाया था गांव; दोस्तों को बोला- बेइज्जती हो रही है

हरियाणा के फतेहाबाद के जाखल में पत्नी व जीजा की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को आज पुलिस कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। पुलिस ने महिला के पति जसविंद्र के साथ उसके दो साथियों बिकर सिंह व परविंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बता दें कि जाखल के गांव चांदपुरा में बुधवार को जसविंद्र नामक शख्स ने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी मूर्ति देवी और अपने जीजा बबनपुर निवासी जगसीर सिंह का तेज धार हथियार से मर्डर कर दिया था। पुलिस पूछताछ में जसविंद्र सिंह ने बताया कि अपनी पत्नी और जीजा के अवैध संबंधों से हो रही बेइज्जती को लेकर वह अपने दोस्तों के दुखड़ा आगे रोया। इसके बाद तीनों ने मिलकर मर्डर का प्लान बनाया और साजिश के तहत दोनों को मार डाला। जाखल एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि रतिया के गांव बबनपुर निवासी 32 वर्ष जगसीर सिंह मजदूरी का काम करता था और जाखल के गांव चांदपुरा में विवाहित था। उसका अपने साले जसविंद्र सिंह की पत्नी 35 वर्षीय मूर्ति के साथ ढाई-तीन सालों से अवैध संबंध चल रहा था और 10-12 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे। दोस्तों से कहा- गांव में बेइज्जती हो रही है जसविंद्र सिंह ने अपने दोनों दोस्तों को बताया कि उसकी गांव में बहुत बेइज्जती हो रही है और वह अब इस बेइज्जती को और सहन नहीं कर सकता। तीनों इस बात पर सहमत हो गए कि अब दोनों का मर्डर करना है। तीनों को सूचना मिली कि जसविंद्र की पत्नी व जीजा गांव आ रहे हैं। जसविंद्र ने तेजधार हथियार लेकर तैयार रहने को कहा। गाड़ी में दिल्ली से लाया, गांव में घुसते ही हत्या एसएचओ ने बताया कि जगसीर सिंह व मूर्ति दोनों दिल्ली चले गए थे। उनको लेने के लिए जसविंद्र सिंह एक गाड़ी लेकर दिल्ली गया था। दोनों को गाड़ी में लेकर वह गांव पहुंचा और गाड़ी वाले को रवाना कर दिया। उन्होंने बताया कि मूर्ति व जगसीर जब आगे आगे चल रहे थे तो योजनानुसार पीछे से बिकर व परविंद्र ने दोनों ने उन पर हमला बोल दिया और तेजधार हथियार से उनकी हत्या कर दी। घर के मिले थे दोनों के शव दोनों के शव गुरुवार तड़के घर से कुछ ही दूरी पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों ने बताया था कि दोनों को उनके संबंधों को लेकर कई बार समझाया गया था, लेकिन वे नहीं माने और इसको लेकर कई बार झगड़ा हुआ है। मृतका के 2 बेटियां 12 वर्षीय व 6 वर्षीय हैं, जबकि मृतक के 12 वर्ष का बेटा है। हरियाणा के फतेहाबाद के जाखल में पत्नी व जीजा की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को आज पुलिस कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। पुलिस ने महिला के पति जसविंद्र के साथ उसके दो साथियों बिकर सिंह व परविंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बता दें कि जाखल के गांव चांदपुरा में बुधवार को जसविंद्र नामक शख्स ने अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी मूर्ति देवी और अपने जीजा बबनपुर निवासी जगसीर सिंह का तेज धार हथियार से मर्डर कर दिया था। पुलिस पूछताछ में जसविंद्र सिंह ने बताया कि अपनी पत्नी और जीजा के अवैध संबंधों से हो रही बेइज्जती को लेकर वह अपने दोस्तों के दुखड़ा आगे रोया। इसके बाद तीनों ने मिलकर मर्डर का प्लान बनाया और साजिश के तहत दोनों को मार डाला। जाखल एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि रतिया के गांव बबनपुर निवासी 32 वर्ष जगसीर सिंह मजदूरी का काम करता था और जाखल के गांव चांदपुरा में विवाहित था। उसका अपने साले जसविंद्र सिंह की पत्नी 35 वर्षीय मूर्ति के साथ ढाई-तीन सालों से अवैध संबंध चल रहा था और 10-12 दिन पहले दोनों घर से फरार हो गए थे। दोस्तों से कहा- गांव में बेइज्जती हो रही है जसविंद्र सिंह ने अपने दोनों दोस्तों को बताया कि उसकी गांव में बहुत बेइज्जती हो रही है और वह अब इस बेइज्जती को और सहन नहीं कर सकता। तीनों इस बात पर सहमत हो गए कि अब दोनों का मर्डर करना है। तीनों को सूचना मिली कि जसविंद्र की पत्नी व जीजा गांव आ रहे हैं। जसविंद्र ने तेजधार हथियार लेकर तैयार रहने को कहा। गाड़ी में दिल्ली से लाया, गांव में घुसते ही हत्या एसएचओ ने बताया कि जगसीर सिंह व मूर्ति दोनों दिल्ली चले गए थे। उनको लेने के लिए जसविंद्र सिंह एक गाड़ी लेकर दिल्ली गया था। दोनों को गाड़ी में लेकर वह गांव पहुंचा और गाड़ी वाले को रवाना कर दिया। उन्होंने बताया कि मूर्ति व जगसीर जब आगे आगे चल रहे थे तो योजनानुसार पीछे से बिकर व परविंद्र ने दोनों ने उन पर हमला बोल दिया और तेजधार हथियार से उनकी हत्या कर दी। घर के मिले थे दोनों के शव दोनों के शव गुरुवार तड़के घर से कुछ ही दूरी पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों ने बताया था कि दोनों को उनके संबंधों को लेकर कई बार समझाया गया था, लेकिन वे नहीं माने और इसको लेकर कई बार झगड़ा हुआ है। मृतका के 2 बेटियां 12 वर्षीय व 6 वर्षीय हैं, जबकि मृतक के 12 वर्ष का बेटा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर