फतेहाबाद में पुलिसकर्मी ने 2 युवकों को पीटा:रात में लस्सी लेने गए थे, बोले-चेकिंग की बजाय सीधे पीटने लगा; SHO बोले-जानकारी नहीं

फतेहाबाद में पुलिसकर्मी ने 2 युवकों को पीटा:रात में लस्सी लेने गए थे, बोले-चेकिंग की बजाय सीधे पीटने लगा; SHO बोले-जानकारी नहीं

फतेहाबाद शहर में रात को लस्सी लेने गए दो युवकों के साथ पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा है। युवकों को सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां एक युवक को ज्यादा चोट होने पर भर्ती किया गया है। युवकों के अनुसार, पुलिसकर्मी ने चेकिंग करने की बजाय सीधा पीटना शुरू कर दिया। मामला शहर के गुरुनानकपुरा मोहल्ला का है, जहां पिछले दिनों ही एसपी सिद्धांत जैन ने नशे की रोकथाम के लिए चार नाके लगाकर पुलिसकर्मी तैनात किए थे। युवक बोला- बाइक रुकवाते ही पीटने लगे गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी अजय व संजू ने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर रतिया चुंगी स्थित दुकान से लस्सी लेने गए थे। दुकान बंद होने के कारण लस्सी नहीं मिली तो वह वापस आने लगे। इसी दौरान पुलिसकर्मी आए और उनसे आने का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि लस्सी लेने गए थे, मिली नहीं। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी ने हाथ में लिए डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा कि आप तलाशी ले लो। मगर उसने एक नहीं सुनी और पीटता रहा। इसके बाद युवकों ने पास के एक घर में घुसकर खुद को छुड़वाया। युवकों का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने शराब पी हुई थी। ​​​​​​15 मिनट तक चलता रहा हंगामा वहां मौजूद राजा ने बताया कि उनके घर में युवक आया तो देखा कि पुलिसकर्मी उन्हें पीट रहे थे। करीब 15 मिनट तक वहां हंगामा चलता रहा। पुलिसकर्मी ने शराब पी हुई थी। मारपीट के दौरान युवक का मोबाइल भी टूट गया। पहले भी ऐसी हरकत कर चुका पुलिसकर्मी इन युवकों ने बताया कि यह पुलिसकर्मी दो-तीन बार पहले भी इस तरह बेवजह मारपीट की हरकत कर चुका है। इस बारे में चौकी प्रभारी को भी बताया गया था। मगर फिर भी पुलिसकर्मी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। नशे की रोकथाम के लिए पुलिस के नाके तो ठीक हैं, लेकिन ऐसे बिना कारण लोगों को पीटना तो बिल्कुल सही नहीं है। युवकों के परिजनों ने एसपी सिद्धांत जैन से पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। सिटी एसएचओ बोले- पता करता हूं इस संबंध में सिटी एसएचओ ओमप्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी नॉलेज में ऐसा मामला नहीं है। चेक करता हूं। बाकी हो सकता है कि कोई वैसे ही ड्रामा कर रहा हो, ताकि गुरुनानकपुरा मोहल्ला से नाके हट जाएं। फतेहाबाद शहर में रात को लस्सी लेने गए दो युवकों के साथ पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा है। युवकों को सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां एक युवक को ज्यादा चोट होने पर भर्ती किया गया है। युवकों के अनुसार, पुलिसकर्मी ने चेकिंग करने की बजाय सीधा पीटना शुरू कर दिया। मामला शहर के गुरुनानकपुरा मोहल्ला का है, जहां पिछले दिनों ही एसपी सिद्धांत जैन ने नशे की रोकथाम के लिए चार नाके लगाकर पुलिसकर्मी तैनात किए थे। युवक बोला- बाइक रुकवाते ही पीटने लगे गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी अजय व संजू ने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर रतिया चुंगी स्थित दुकान से लस्सी लेने गए थे। दुकान बंद होने के कारण लस्सी नहीं मिली तो वह वापस आने लगे। इसी दौरान पुलिसकर्मी आए और उनसे आने का कारण पूछा। उन्होंने कहा कि लस्सी लेने गए थे, मिली नहीं। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी ने हाथ में लिए डंडे से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा कि आप तलाशी ले लो। मगर उसने एक नहीं सुनी और पीटता रहा। इसके बाद युवकों ने पास के एक घर में घुसकर खुद को छुड़वाया। युवकों का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने शराब पी हुई थी। ​​​​​​15 मिनट तक चलता रहा हंगामा वहां मौजूद राजा ने बताया कि उनके घर में युवक आया तो देखा कि पुलिसकर्मी उन्हें पीट रहे थे। करीब 15 मिनट तक वहां हंगामा चलता रहा। पुलिसकर्मी ने शराब पी हुई थी। मारपीट के दौरान युवक का मोबाइल भी टूट गया। पहले भी ऐसी हरकत कर चुका पुलिसकर्मी इन युवकों ने बताया कि यह पुलिसकर्मी दो-तीन बार पहले भी इस तरह बेवजह मारपीट की हरकत कर चुका है। इस बारे में चौकी प्रभारी को भी बताया गया था। मगर फिर भी पुलिसकर्मी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। नशे की रोकथाम के लिए पुलिस के नाके तो ठीक हैं, लेकिन ऐसे बिना कारण लोगों को पीटना तो बिल्कुल सही नहीं है। युवकों के परिजनों ने एसपी सिद्धांत जैन से पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। सिटी एसएचओ बोले- पता करता हूं इस संबंध में सिटी एसएचओ ओमप्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी नॉलेज में ऐसा मामला नहीं है। चेक करता हूं। बाकी हो सकता है कि कोई वैसे ही ड्रामा कर रहा हो, ताकि गुरुनानकपुरा मोहल्ला से नाके हट जाएं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर