हरियाणा के फतेहाबाद के गांव नागपुर में रविवार को एक मैरिज पैलेस में भीषण आग लग गई। आग लगने के समय वहां विवाह का कार्यक्रम चल रहा था। इससे वहां भगदड़ मच गई। आग से पूरा टेंट, कुर्सियां आदि जल गए। लाखों रुपए का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी पवन और प्रदीप सरदूलगढ़ रोड पर मैरिज पैलेस चलाते हैं। वहां आज साथ लगते गांव मूसा ढाणी के गुलाब सिंह की बारात आई हुई थी। लड़की पक्ष के लोग भी मानसा से यहीं आए हुए थे। दोपहर को अचानक पंखे में हुए शार्ट सर्किट से वहां लगे टेंट के पर्दों ने आग पकड़ ली। टेंट में कपड़ा ही लगा हुआ था, इसलिए आग देखते ही देखते पूरे पंडाल में फैलती गई। उसकी लपटें नीचे गिरने लगी। इससे एक तरह से वहां भगदड़ मच गई। जब तक आग बुझाने के प्रयास शुरू किए जाते, तब तक पूरा टेंट जलकर राख हो चुका था। साथ लगते एक कमरे में पड़े बेड तक आग पहुंच गई। कपड़े जलने के कारण ऊपर से आग की लपटें नीचे गिर रही थी। इसके कारण कोई अंदर आग बुझाने के लिए नहीं जा सका। चंद ही मिनटों में सब कुछ राख हो गया। आग से 5 से 7 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है हरियाणा के फतेहाबाद के गांव नागपुर में रविवार को एक मैरिज पैलेस में भीषण आग लग गई। आग लगने के समय वहां विवाह का कार्यक्रम चल रहा था। इससे वहां भगदड़ मच गई। आग से पूरा टेंट, कुर्सियां आदि जल गए। लाखों रुपए का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी पवन और प्रदीप सरदूलगढ़ रोड पर मैरिज पैलेस चलाते हैं। वहां आज साथ लगते गांव मूसा ढाणी के गुलाब सिंह की बारात आई हुई थी। लड़की पक्ष के लोग भी मानसा से यहीं आए हुए थे। दोपहर को अचानक पंखे में हुए शार्ट सर्किट से वहां लगे टेंट के पर्दों ने आग पकड़ ली। टेंट में कपड़ा ही लगा हुआ था, इसलिए आग देखते ही देखते पूरे पंडाल में फैलती गई। उसकी लपटें नीचे गिरने लगी। इससे एक तरह से वहां भगदड़ मच गई। जब तक आग बुझाने के प्रयास शुरू किए जाते, तब तक पूरा टेंट जलकर राख हो चुका था। साथ लगते एक कमरे में पड़े बेड तक आग पहुंच गई। कपड़े जलने के कारण ऊपर से आग की लपटें नीचे गिर रही थी। इसके कारण कोई अंदर आग बुझाने के लिए नहीं जा सका। चंद ही मिनटों में सब कुछ राख हो गया। आग से 5 से 7 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में आज हुड्डा-सैलजा गुट दिखाएंगे ताकत:दक्ष प्रजापति सम्मेलन में आएंगे पूर्व CM; बरवाला में सांसद का कार्यकर्ता सम्मेलन
हिसार में आज हुड्डा-सैलजा गुट दिखाएंगे ताकत:दक्ष प्रजापति सम्मेलन में आएंगे पूर्व CM; बरवाला में सांसद का कार्यकर्ता सम्मेलन हरियाणा कांग्रेस में धुर विरोधी माने जाते रहे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद कुमारी सैलजा आज (28 जुलाई) को हिसार में rkकत दिखाएंगे। हुड्डा जहां नलवा में गुरु दक्ष प्रजापति सम्मेलन में शामिल होंगे, वहीं सैलजा बरवाला में कांग्रेस जन संदेश निकालेगी। बरवाला अनाजमंडी में उनका कार्यक्रम रखा गया है। दोनों के ही समर्थक भीड़ जुटाने के लिए ताकत झोंके हुए हैं। जानकारी अनुसार भूपेंद्र हुड्डा गुट का कार्यक्रम नलवा हलके के आजाद नगर स्थित एक कम्युनिटी सेंटर में रखा गया है। यहां पर गुरु दक्ष प्रजापति सम्मेलन का प्रदेश स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को भव्य दिखाने के लिए मंच पर 50 से ज्यादा कुर्सियां लगा दी गई हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यातिथि होंगे। कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचेंगे। सैलजा बरवाला में दिखाएगी ताकत दूसरी तरफ सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के समर्थकों ने रविवार को बरवाला की नई अनाज मंडी में कार्यक्रम रखा है। सैलजा यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेगी। साथ ही उनकी कांग्रेस संदेश यात्रा भी निकलेगी। आयोजकों ने कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत लगाई है। सैलजा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह भी सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। हिसार में हुड्डा और सैलजा खेमा दोनों के कार्यकर्ता अब बटे हुए दिखाई देंगे। हुड्डा के कार्यक्रम को लेकर मचा था घमासान बता दें कि पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम को लेकर कुछ दिन पहले हुड्डा समर्थकों के बीच घमासान देखने को मिला था। पूर्व MLA राम निवास घोड़ेला के PA का ऑडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह नलवा हलके में कार्यक्रम कर रहे आयोजक को धमका रहे थे। पूर्व विधायक का बैनर पर फोटो लगाने की बात कह रहे थे। मामला सांसद दीपेंद्र हुड्डा तक पहुंचा था और पूर्व विधायक से कार्यक्रम की मेजबानी छीनकर नलवा हलके के स्थानीय नेताओं को दी थी। BJP भी कर चुकी आयोजन बता दें कि BJP ने भी कुछ दिन पहले नलवा हलके में ही प्रदेश स्तरीय गुरु दक्ष प्रजापति सम्मेलन आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में जिला पार्षद महंत दर्शनगिरी और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के बीच मंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। जिला पार्षद और ओबीसी कोटा सीट पर जिला पार्षद दर्शनगिरी ने ओबीसी नेता एवं डिप्टी स्पीकर गंगवा पर धमकाने के आरोप लगाए थे।
जींद में होटल मालिक को लगाया 1 लाख का चूना:मैनेजर पिछले रिकॉर्ड में कर रहा था एंट्री; सीसीटीवी फुटेज में खुली पोल
जींद में होटल मालिक को लगाया 1 लाख का चूना:मैनेजर पिछले रिकॉर्ड में कर रहा था एंट्री; सीसीटीवी फुटेज में खुली पोल हरियाणा के जींद में होटल के मैनेजर ने अपने मालिक को एक लाख रुपए का चूना लगाया है। इसकी शिकायत होटल संचालक ने शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को दी शिकायत में जींद की बुढ़ा बाबा बस्ती निवासी मनीष ने बताया कि उसने रोहतक रोड पर कोर्ट मोड़ के पास डिलाइट होटल किया हुआ है। इसमें खरैंटी गांव निवासी अमन को रिसेप्शन पर मैनेजर के तौर पर रखा हुआ है। मैनेजर के साथ हर तीसरे दिन वह हिसाब-किताब कर लेता था। पिछले कुछ दिन से उनके होटल में आमदनी घटी हुई थी। इसके बारे में अमन से पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसने बताया कि 21 जुलाई को उसने अपने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग चेक की और देखा तो अमन रजिस्टर में पिछली तारीखों में एंट्री कर रहा था। इसके बाद उसने रजिस्टर चेक किया तो पिछली तारीखों में कटिंग करी मिली। अमन प्रतिदिन उसे 1500 से 2000 का चूना लगा रहा था। कुल मिलाकर अमन ने उसके साथ एक लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। शहर थाना पुलिस ने मनीष की शिकायत पर अमन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेवाड़ी में चलती बस से युवक की किडनैपिंग:घसीटते हुए गाड़ी में डाला, पिटाई करने के बाद सुनसान जगह छोड़ा
रेवाड़ी में चलती बस से युवक की किडनैपिंग:घसीटते हुए गाड़ी में डाला, पिटाई करने के बाद सुनसान जगह छोड़ा हरियाणा के रेवाड़ी जिले में प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करने वाले युवक को वैगनार कार में सवार कुछ युवकों ने किडनैप कर लिया। आरोपियों ने बस के आगे गाड़ी लगाकर उसे रूकवाया और फिर युवक को घसीटते हुए अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। उसे बुरी तरह पीटा गया। 4 घंटे बाद उसे रामपुरा गांव में सुनसान जगह छोड़कर भाग गए। रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गांव मूंदी निवासी अमित (25) शहर के अरोड़ा अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत हैं। रोजाना की तरह मंगलवार की शाम वह ड्यूटी पर जाने के लिए अपने गांव के बस स्टैंड से प्राइवेट बस में सवार हुआ था। बस जब हरीनगर फ्लाइओवर के पास पहुंची तो पीछे से आई गुरुग्राम नंबर की एक वैगनार कार में सवार 3-4 लड़कों ने बस के आगे गाड़ी लगाकर उसे रूकवा लिया और बस की पिछली सीट पर बैठे अमित को घसीटते हुए नीचे उतार अपनी गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी के नंबर से आरोपी की पहचान हुई ये देख बस में सवार लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन आरोपी गाड़ी को लेकर भाग गए। बस में सवार किसी शख्स ने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर रामपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने जब कार की डिटेल निकाली तो वह गांव मूंदी निवासी नवीन पुत्र नित्यानंद की मिली। पुलिस जांच करते हुए नवीन के घर पहुंच गई। जहां पुलिस को सरपंच पति अनिल मिला और उसने बताया कि ये कार उसके भाई की है, लेकिन अभी उसका मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ हैं। इधर बेटे के लापता होने की जानकारी अमित के पिता राजेश तक भी पहुंच गई। पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया राजेश ने तुरंत रामपुरा थाना पहुंचकर अपने बेटे के अपहरण का केस दर्ज कराया। पुलिस की एक टीम बस स्टैंड पर पहुंची उस प्राइवेट बस के चालक-परिचालक से भी पूछताछ करने पहुंची, जिसमें अमित सवार था। चालक-परिचालक ने भी पुलिस को अपहरण की पूरी डिटेल बताई। पुलिस की टीमों ने कई जगह दबिश दी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। आखिर में देर रात आरोपी नवीन का भाई अनिल किडनैप हुए अमित को अपने साथ लेकर रामपुरा थाना पहुंच गया। पुलिस ने अमित से पूछताछ की तो काफी अहम जानकारी मिली। पीड़ित अमित बोला- बुरी तरह पीटा अमित ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी और बताया कि आरोपी अपहरण करके उसे सबसे पहले गांव बासदूदा में एक जगह ले गए। गाड़ी में डालते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके फोन भी छीन लिया। इसके बाद आरोपी उसे मांढण होते हुए राजस्थान के बहरोड़ में ले गए। यहां भी उसे बुरी तरह पीटा गया। बाद में रात करीब साढ़े 9 बजे आरोपी उसे रेवाड़ी के गांव रामपुरा स्थित आश्रम रोड पर सुनसान जगह लेकर पहुंचे और यहां पर आरोपी नवीन का भाई अनिल अपनी कार में एक अन्य शख्स को लेकर पहुंचा। आरोपी का भाई थाना लेकर पहुंचा अमित का आरोप है कि अनिल ने आरोपियों ने कहा कि मैंने तुमे हाथ-पैर तोड़ने के लिए बोला। ये कुछ करने के लिए नहीं बोला। अमित का आरोप है कि उसके नाक से खून बह रहे थे। अनिल के आने के बाद उसके खून साफ करने के बाद कपड़े साफ किए गए। साथ ही अनिल उसे अपने साथ कार में बैठाकर रामपुरा थाना ले गया। अमित ने ये भी बताया कि 2 दिन पहले उनके गांव में एक प्रोग्राम था। जिसमें सरपंच पति भी शामिल होने आए थे। उन्होंने एक सामाज को लेकर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद उनके साथ हाथापाई हो गई थी। उस वक्त वह भी मौके पर मौजूद था। रंजिश में वारदात को अंजाम दिया अमित का कहना है कि इसी रंजिश में सरपंच पति और उसके भाई ने मिलकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। आरोपी नवीन गुरुग्राम में रहता है और उसके साथ वारदात में शामिल अन्य आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं। रामपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि अमित को रात में बरामद कर लिया गया है। उसका मेडिकल कराया जा रह है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।