फतेहाबाद में युवक से 2.50 लाख का फ्रॉड:माई इलेवन सर्कल एप पर जीते 3 करोड़; राशि निकलवाने को मांगे रुपए, FIR

फतेहाबाद में युवक से 2.50 लाख का फ्रॉड:माई इलेवन सर्कल एप पर जीते 3 करोड़; राशि निकलवाने को मांगे रुपए, FIR

फतेहाबाद शहर निवासी एक युवक के साथ माई इलेवन सर्कल एप पर जीती गई राशि निकलवाने के नाम पर ढाई लाख रुपए का फ्रॉड हो गया। उसके एप अकाउंट में विजेता राशि 3 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपए दर्शाई गई। मगर वह पूरी राशि नहीं निकलवा पाया। अब उसका एप अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया है। साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 5 अप्रैल के मैच में जीते थे 3 करोड़ फतेहाबाद शहर के मॉडल टाउन निवासी संजय गोदारा ने बताया कि वह माई 11 सर्कल एप (Rummy Circle) पर किक्रेट टीम बनाकर गेम खेलता है। 5 अप्रैल को उसने आईपीएल के चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए मैच के लिए टीम बनाई थी। उसमें उसका स्कोर 911.5 रहा। इस मैच में वह प्रथम विजेता रहा। उसकी विजेता राशि 3 करोड़ रुपए और एक थार गाड़ी थी। उसने थार गाड़ी लेने से मना कर दिया। इसके बदले 11 लाख 50 हजार रुपए उसके My11circle App के अकाउंट में जमा हो गए। इस मैच में कुल विजेता राशि 3 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपए हो गई। कंपनी ने विजेता राशि 1-2 दिन में विड्राल होने की बात कही। उसके बाद एप पर अकाउंट में विड्राल लिमिट केवल 10 हजार रुपए प्रतिदिन कर दी। इस कारण विजेता राशि नहीं निकल रही थी। फिर उसने My11CircleSupport पर इस संबंध में मैसेज डाला। वहां 24 घंटे में समाधान की बात कही गई। 6 अप्रैल को अकाउंट में आए 7 हजार 6 अप्रैल को उसने 10 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से रिक्वेस्ट डाली तो उसके उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते में 3000 रुपए टैक्स काटकर 7000 रुपए आते रहे। फिर उसने विड्राल लिमिट बढ़ाने के लिए मेल की। उसके पास फोन आया कि लिमिट 25 लाख रुपए तक बढ़ जाएगी, इसके लिए 1 लाख रुपए लगेंगे। उसे लगा कि पॉलिसी के मुताबिक चार्ज होगा। उसके हां कहने पर 25 लाख रुपए लिमिट हो गई। 15 अप्रैल को उसने विड्राल रिक्वेस्ट डाली तो 17 अप्रैल को उसके खाते में टैक्स काट कर दो ट्रांजैक्शन से 35 लाख रुपए आ गए। 17 अप्रैल को फिर उसने विड्राल रिक्वेस्ट डाली तो 18 अप्रैल को कॉल कर कहा कि विड्राल फीस एक लाख रुपए देनी होगी। उसने 21 अप्रैल को 50 हजार रुपए भेज दिए। 22 अप्रैल विड्राल लिमिट बढ़ाने के लिए फिर रुपए मांगे। 24 अप्रैल को दो ट्रांजैक्शन के माध्यम से 35 लाख रुपए आ गए। उसने 24 अप्रैल को फिर विड्राल रिक्वेस्ट डाली तो उसके पास कॉल कर कहा कि विड्राल फीस देनी होगी। उसने 90 हजार रुपए भेज दिए। एप पर अकाउंट ब्लॉक दिखने लगा इसके बाद एप पर अकाउंट ब्लॉक दिखने लगा। उसने पूछा तो कहा गया कि बची हुई विड्राल फीस पे करो, तब आपका अकाउंट खुलेगा। उसने 29 अप्रैल को 90 हजार रुपए भेज दिए। फिर भी अकाउंट नहीं खुला तो 30 अप्रैल को 20 हजार और भेज दिए। फिर भी खाता नहीं खुला तो पूछने पर कहा गया कि पांच लाख रुपए जमा करवाने होंगे। इस पर उसने यह राशि देने से मना कर दिया। उस दिन के बाद से उसका My11circle App पर अकाउंट ब्लॉक है, जिसमें जीती हुई राशि बकाया पड़ी है। संजय का आरोप है कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। विड्राल फीस के नाम पर उससे अलग-अलग ट्रांजैक्शन से कुल 2 लाख 50 हजार रुपए डलवा लिए हैं। इसके बाद उसने ऑनलाइन शिकायत दी। फतेहाबाद शहर निवासी एक युवक के साथ माई इलेवन सर्कल एप पर जीती गई राशि निकलवाने के नाम पर ढाई लाख रुपए का फ्रॉड हो गया। उसके एप अकाउंट में विजेता राशि 3 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपए दर्शाई गई। मगर वह पूरी राशि नहीं निकलवा पाया। अब उसका एप अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया है। साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 5 अप्रैल के मैच में जीते थे 3 करोड़ फतेहाबाद शहर के मॉडल टाउन निवासी संजय गोदारा ने बताया कि वह माई 11 सर्कल एप (Rummy Circle) पर किक्रेट टीम बनाकर गेम खेलता है। 5 अप्रैल को उसने आईपीएल के चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए मैच के लिए टीम बनाई थी। उसमें उसका स्कोर 911.5 रहा। इस मैच में वह प्रथम विजेता रहा। उसकी विजेता राशि 3 करोड़ रुपए और एक थार गाड़ी थी। उसने थार गाड़ी लेने से मना कर दिया। इसके बदले 11 लाख 50 हजार रुपए उसके My11circle App के अकाउंट में जमा हो गए। इस मैच में कुल विजेता राशि 3 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपए हो गई। कंपनी ने विजेता राशि 1-2 दिन में विड्राल होने की बात कही। उसके बाद एप पर अकाउंट में विड्राल लिमिट केवल 10 हजार रुपए प्रतिदिन कर दी। इस कारण विजेता राशि नहीं निकल रही थी। फिर उसने My11CircleSupport पर इस संबंध में मैसेज डाला। वहां 24 घंटे में समाधान की बात कही गई। 6 अप्रैल को अकाउंट में आए 7 हजार 6 अप्रैल को उसने 10 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से रिक्वेस्ट डाली तो उसके उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते में 3000 रुपए टैक्स काटकर 7000 रुपए आते रहे। फिर उसने विड्राल लिमिट बढ़ाने के लिए मेल की। उसके पास फोन आया कि लिमिट 25 लाख रुपए तक बढ़ जाएगी, इसके लिए 1 लाख रुपए लगेंगे। उसे लगा कि पॉलिसी के मुताबिक चार्ज होगा। उसके हां कहने पर 25 लाख रुपए लिमिट हो गई। 15 अप्रैल को उसने विड्राल रिक्वेस्ट डाली तो 17 अप्रैल को उसके खाते में टैक्स काट कर दो ट्रांजैक्शन से 35 लाख रुपए आ गए। 17 अप्रैल को फिर उसने विड्राल रिक्वेस्ट डाली तो 18 अप्रैल को कॉल कर कहा कि विड्राल फीस एक लाख रुपए देनी होगी। उसने 21 अप्रैल को 50 हजार रुपए भेज दिए। 22 अप्रैल विड्राल लिमिट बढ़ाने के लिए फिर रुपए मांगे। 24 अप्रैल को दो ट्रांजैक्शन के माध्यम से 35 लाख रुपए आ गए। उसने 24 अप्रैल को फिर विड्राल रिक्वेस्ट डाली तो उसके पास कॉल कर कहा कि विड्राल फीस देनी होगी। उसने 90 हजार रुपए भेज दिए। एप पर अकाउंट ब्लॉक दिखने लगा इसके बाद एप पर अकाउंट ब्लॉक दिखने लगा। उसने पूछा तो कहा गया कि बची हुई विड्राल फीस पे करो, तब आपका अकाउंट खुलेगा। उसने 29 अप्रैल को 90 हजार रुपए भेज दिए। फिर भी अकाउंट नहीं खुला तो 30 अप्रैल को 20 हजार और भेज दिए। फिर भी खाता नहीं खुला तो पूछने पर कहा गया कि पांच लाख रुपए जमा करवाने होंगे। इस पर उसने यह राशि देने से मना कर दिया। उस दिन के बाद से उसका My11circle App पर अकाउंट ब्लॉक है, जिसमें जीती हुई राशि बकाया पड़ी है। संजय का आरोप है कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। विड्राल फीस के नाम पर उससे अलग-अलग ट्रांजैक्शन से कुल 2 लाख 50 हजार रुपए डलवा लिए हैं। इसके बाद उसने ऑनलाइन शिकायत दी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर