फतेहाबाद में वीडियो बनाकर जहर खाने वाले युवक की मौत:हिसार में 4 दिन बाद तोड़ा दम, मां-पत्नी समेत 6 पर लगाए थे आरोप

फतेहाबाद में वीडियो बनाकर जहर खाने वाले युवक की मौत:हिसार में 4 दिन बाद तोड़ा दम, मां-पत्नी समेत 6 पर लगाए थे आरोप

फतेहाबाद जिले में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर जहरीली गोलियां खाने वाले रतिया उपमंडल के गांव चंदो खुर्द के युवक ने दम तोड़ दिया है। युवक चार दिन तक हिसार के प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। आखिरकार रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस अब सोमवार को उसका पोस्टमॉर्टम करवाएगी। इन चार दिनों में हालत ठीक नहीं होने के कारण पुलिस उसके बयान भी दर्ज नहीं कर सकी। मौत की सूचना मिलने के बाद रतिया से जांच अधिकारी हिसार पहुंचे। वीडियो में मां-पत्नी समेत 6 पर लगाए थे आरोप गौरतलब है कि युवक गोबिंद ज्ञान सिंह ने बुधवार को रतिया में मुंशीवाली नहर के पास गेहूं में डालने वाली जहरीली गोलियां खा ली थी। वहां से गुजर रही डायल-112 टीम ने उसे रतिया सीएचसी में पहुंचाया था, जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया था। बाद में परिजन उसे हिसार लेकर गए थे। गोलियां खाने से पहले युवक ने वीडियो में अपनी मौत के लिए अपनी मां, पत्नी, घर में ही रहने वाले एक व्यक्ति के अतिरिक्त तीन अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। युवक ने डाली थी तीन वीडियो युवक ने गोलियां खाने से पहले सोशल मीडिया पर तीन वीडियो डाली थी, जिनमें से एक 3 मिनट 34 सेकेंड, दूसरी 1 मिनट 54 सेकेंड और तीसरी 5 सेकेंड की थी। जानिए…युवक ने VIDEO में क्या-क्या कहा था… वीडियो नंबर एक – पहली वीडियो में युवक ने कहा था कि मेरे साथ धक्का हो रहा है। मेरे पास 25-30 एकड़ जमीन है। मेरे साथ जो धक्का हो रहा है, उसके लिए मेरी मां, एक रामू जिम्मेदार है, जो 20-25 साल हो गए, वो मेरा घर खा रहा है। कभी 9 लाख तो कभी 20 लाख तोड़ देता है। मैं आत्महत्या कर रहा हूं, ये जिम्मेदार हैं। यह मेरे को गालियां निकालता है। हमारे घर में अंदर एसी वाले कमरे में सोता है। मेरी मां, मेरी पत्नी व रामू पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रिश्तेदारों को पैसा खिला देता है, जिससे वो मेरे खिलाफ हो जाते हैं। मेरे पास करोड़ों की संपत्ति हैं। मेरी जितनी भी आज तक की कमाई है, इसने मेरा घर खा-खाकर खत्म कर दिया। अब परमात्मा को जान देने लगा हूं। दो-तीन अन्य लोगों के भी नाम लेकर उन पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। बस लास्ट दिन है। एक दिन जान तो देनी है। अब आत्महत्या करने लगा हूं। रामू ने चाचा कश्मीर सिंह के बेटों के साथ भी अनबन करवाई। उनको मैं बहुत प्यार करता हूं, वे मेरा अपना खून है। अंग्रेज सरपंच मेरा घर बसाता आया है। उसकी मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। वीडियो नंबर दो – दूसरी वीडियो में वह गीत गाते हुए कह रहा था कि वैरी रोण, लकड़ा भी रोणगी, बंदा तां चंगा सी, मरै पीछे गलां होण गी। यह कहते हुए वह पहले पानी पीता है। फिर दवाई खोलकर दिखाता है। दवाइयों को हाथ में लेकर कहता है कि यह गेहूं में डालने वाली दवाई है। सारे एरिया को मेरे घर के हालात का पता है। वीडियो नंबर तीन – तीसरी वीडियो महज 5 सेकेंड की है, जिसमें वह लेट कर हाथ में ली हुई गोलियों को मुंह में रखता हुआ दिखाई दिया था। इसके बाद वीडियो खत्म हो गई। DSP बोले- पुलिस नहीं ले सकी बयान युवक की मौत की पुष्टि करते हुए रतिया के डीएसपी नरसिंह ने बताया कि अनफिट होने के कारण पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर सकी थी। पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। उसके परिजनों के बयान लिए जाएंगे। उसी आधार पर आगामी कार्रवाई होगी। फतेहाबाद जिले में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर जहरीली गोलियां खाने वाले रतिया उपमंडल के गांव चंदो खुर्द के युवक ने दम तोड़ दिया है। युवक चार दिन तक हिसार के प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। आखिरकार रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस अब सोमवार को उसका पोस्टमॉर्टम करवाएगी। इन चार दिनों में हालत ठीक नहीं होने के कारण पुलिस उसके बयान भी दर्ज नहीं कर सकी। मौत की सूचना मिलने के बाद रतिया से जांच अधिकारी हिसार पहुंचे। वीडियो में मां-पत्नी समेत 6 पर लगाए थे आरोप गौरतलब है कि युवक गोबिंद ज्ञान सिंह ने बुधवार को रतिया में मुंशीवाली नहर के पास गेहूं में डालने वाली जहरीली गोलियां खा ली थी। वहां से गुजर रही डायल-112 टीम ने उसे रतिया सीएचसी में पहुंचाया था, जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया था। बाद में परिजन उसे हिसार लेकर गए थे। गोलियां खाने से पहले युवक ने वीडियो में अपनी मौत के लिए अपनी मां, पत्नी, घर में ही रहने वाले एक व्यक्ति के अतिरिक्त तीन अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। युवक ने डाली थी तीन वीडियो युवक ने गोलियां खाने से पहले सोशल मीडिया पर तीन वीडियो डाली थी, जिनमें से एक 3 मिनट 34 सेकेंड, दूसरी 1 मिनट 54 सेकेंड और तीसरी 5 सेकेंड की थी। जानिए…युवक ने VIDEO में क्या-क्या कहा था… वीडियो नंबर एक – पहली वीडियो में युवक ने कहा था कि मेरे साथ धक्का हो रहा है। मेरे पास 25-30 एकड़ जमीन है। मेरे साथ जो धक्का हो रहा है, उसके लिए मेरी मां, एक रामू जिम्मेदार है, जो 20-25 साल हो गए, वो मेरा घर खा रहा है। कभी 9 लाख तो कभी 20 लाख तोड़ देता है। मैं आत्महत्या कर रहा हूं, ये जिम्मेदार हैं। यह मेरे को गालियां निकालता है। हमारे घर में अंदर एसी वाले कमरे में सोता है। मेरी मां, मेरी पत्नी व रामू पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रिश्तेदारों को पैसा खिला देता है, जिससे वो मेरे खिलाफ हो जाते हैं। मेरे पास करोड़ों की संपत्ति हैं। मेरी जितनी भी आज तक की कमाई है, इसने मेरा घर खा-खाकर खत्म कर दिया। अब परमात्मा को जान देने लगा हूं। दो-तीन अन्य लोगों के भी नाम लेकर उन पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। बस लास्ट दिन है। एक दिन जान तो देनी है। अब आत्महत्या करने लगा हूं। रामू ने चाचा कश्मीर सिंह के बेटों के साथ भी अनबन करवाई। उनको मैं बहुत प्यार करता हूं, वे मेरा अपना खून है। अंग्रेज सरपंच मेरा घर बसाता आया है। उसकी मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। वीडियो नंबर दो – दूसरी वीडियो में वह गीत गाते हुए कह रहा था कि वैरी रोण, लकड़ा भी रोणगी, बंदा तां चंगा सी, मरै पीछे गलां होण गी। यह कहते हुए वह पहले पानी पीता है। फिर दवाई खोलकर दिखाता है। दवाइयों को हाथ में लेकर कहता है कि यह गेहूं में डालने वाली दवाई है। सारे एरिया को मेरे घर के हालात का पता है। वीडियो नंबर तीन – तीसरी वीडियो महज 5 सेकेंड की है, जिसमें वह लेट कर हाथ में ली हुई गोलियों को मुंह में रखता हुआ दिखाई दिया था। इसके बाद वीडियो खत्म हो गई। DSP बोले- पुलिस नहीं ले सकी बयान युवक की मौत की पुष्टि करते हुए रतिया के डीएसपी नरसिंह ने बताया कि अनफिट होने के कारण पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर सकी थी। पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। उसके परिजनों के बयान लिए जाएंगे। उसी आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर