हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में पुरानी अनाज मंडी में 144 गज दुकान को लेकर चल रहे विवाद में छोटे भाई ने बाहर से 14 से 15 बदमाश बुलाकर अपने सगे बड़े भाई और भतीजे पर हमला करा दिया। इसमें शिवम गोयल को सिर व हाथ पैर में चोट लगी है। इस दौरान इनके पिता संजय को डंडों से बुरी तरह से पीटा गया। घायल शिवम काे महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल कराया गया है। मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जानकारी के गोहाना में एडवोकेट शिवम गोयल ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह पुरानी अनाज मंडी गोहाना का रहने वाला है। पुरानी अनाज मंडी मे करीब 144 गज की दुकान है। इसके ऊपर वाले हिस्से पर उनका परिवार व मेरे चाचा सुनील का परिवार रहता है। इस दुकान की 75 प्रतिशत हिस्सा उनके नाम है और शेष 25 प्रतिशत हिस्सा चाचा सुनील के नाम पर है। उनका चाचा के साथ दुकान व इसमें मौजूद सामान पर विवाद चल रहा है। शिवम ने बताया कि उन्होंने अपने हिस्से पर चार दीवारी निकाली हुई है। उसने बताया कि बीती शाम को 6 बजे अचानक 2-3 गाड़ियों मे 14-15 युवक, चाचा सुनील, चाची राखी गोयल, अर्चित गोयल उनकी दुकान पर आकर शटर को तोड़ने लगे। सभी लड़कों के हाथ मे लकड़ी के बीटे, हथियार, तलवार थे। इन लड़कों को सुधीर निवासी छतहेरा, हैप्पी निवासी उचाना लेकर आये थे। उसने अपने फोन से वीडियो बनानी शुरू की तो हैप्पी ने फोन छिन लिया। उसने बताया कि इस दौरान अर्चित ने अपनी पिस्तौल दिखा कर कहा कि अगर कोई भी दुकान पर आया तो अपनी जान खो बैठेगा। उसने विरोध किया तो सुधीर निवासी छतैहरा, अर्चित, हैप्पी व 2-3 लड़कों ने उसको जान से मारने की कोशिश की। उसके सिर पर बिट्टे व लोहा पाईप व तलवार से वार किए गए। कुछ हमलावर लड़कों को वह जानता है, जिनके नाम रोबिन, अजय आदर्श नगर, आजाद ऑटो वाला, कर्मबीर, मांगे, नवीन और सोनू हैं। SHO बोले- 12 लोगों पर किया केस दर्ज गोहाना सिटी थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी में दो सगे भाइयों का प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है। कल भी दोनों भाइयों का झगड़ा हुआ है। फिलहाल इसमें एडवोकेट शिवम के बयान पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में पुरानी अनाज मंडी में 144 गज दुकान को लेकर चल रहे विवाद में छोटे भाई ने बाहर से 14 से 15 बदमाश बुलाकर अपने सगे बड़े भाई और भतीजे पर हमला करा दिया। इसमें शिवम गोयल को सिर व हाथ पैर में चोट लगी है। इस दौरान इनके पिता संजय को डंडों से बुरी तरह से पीटा गया। घायल शिवम काे महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल कराया गया है। मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जानकारी के गोहाना में एडवोकेट शिवम गोयल ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह पुरानी अनाज मंडी गोहाना का रहने वाला है। पुरानी अनाज मंडी मे करीब 144 गज की दुकान है। इसके ऊपर वाले हिस्से पर उनका परिवार व मेरे चाचा सुनील का परिवार रहता है। इस दुकान की 75 प्रतिशत हिस्सा उनके नाम है और शेष 25 प्रतिशत हिस्सा चाचा सुनील के नाम पर है। उनका चाचा के साथ दुकान व इसमें मौजूद सामान पर विवाद चल रहा है। शिवम ने बताया कि उन्होंने अपने हिस्से पर चार दीवारी निकाली हुई है। उसने बताया कि बीती शाम को 6 बजे अचानक 2-3 गाड़ियों मे 14-15 युवक, चाचा सुनील, चाची राखी गोयल, अर्चित गोयल उनकी दुकान पर आकर शटर को तोड़ने लगे। सभी लड़कों के हाथ मे लकड़ी के बीटे, हथियार, तलवार थे। इन लड़कों को सुधीर निवासी छतहेरा, हैप्पी निवासी उचाना लेकर आये थे। उसने अपने फोन से वीडियो बनानी शुरू की तो हैप्पी ने फोन छिन लिया। उसने बताया कि इस दौरान अर्चित ने अपनी पिस्तौल दिखा कर कहा कि अगर कोई भी दुकान पर आया तो अपनी जान खो बैठेगा। उसने विरोध किया तो सुधीर निवासी छतैहरा, अर्चित, हैप्पी व 2-3 लड़कों ने उसको जान से मारने की कोशिश की। उसके सिर पर बिट्टे व लोहा पाईप व तलवार से वार किए गए। कुछ हमलावर लड़कों को वह जानता है, जिनके नाम रोबिन, अजय आदर्श नगर, आजाद ऑटो वाला, कर्मबीर, मांगे, नवीन और सोनू हैं। SHO बोले- 12 लोगों पर किया केस दर्ज गोहाना सिटी थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी में दो सगे भाइयों का प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है। कल भी दोनों भाइयों का झगड़ा हुआ है। फिलहाल इसमें एडवोकेट शिवम के बयान पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिरसा में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किसान की मौत:मंडी में नहीं बिकी धान; वापस लाते समय हादसा, इकलौता कमाने वाला था
सिरसा में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किसान की मौत:मंडी में नहीं बिकी धान; वापस लाते समय हादसा, इकलौता कमाने वाला था हरियाणा के सिरसा के गांव रंगा के पास घग्गर नदी पुल से उतरते समय धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके कारण किसान मुरारी लाल की नीचे दबने से मौत हो गई। राहगीरों को पता चला तो नीचे दबे किसान को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसके सिर पर गहरी चोट आई और गर्दन टूटने से मौके पर ही मौत हो गई। ढ़ाई एकड़ जमीन का मालिक था मृतक की पहचान 26 वर्षीय मुरारी लाल के तौर पर हुई है। वह अलीका से पनिहारी रोड पर स्थित ढाणी में रहता था। मुरारी लाल मुसाहिबवाला के पास शेलर में धान बेचने के लिए गया हुआ था। उसके चचेरे भाई राजेंद्र ने बताया कि मुरारी लाल के पास ढाई एकड़ जमीन थी और 3 एकड़ उसने ठेके पर लिए हुए थे। शुक्रवार वे दोनों दो ट्रॉली पीआर धान को लेकर मुसाहिबवाला सेलर में पहुंचे। क्योंकि सिरसा मंडी उठान के कारण बंद थी और धान नहीं बिक रहा था। नहीं बिका धान, वापस लाते समय हादसा लाइन लगी होने के कारण पहले 3:00 बजे उनसे कहा गया कि धान में नमी ज्यादा है। फिर दूसरी बार शाम को कहा कि 250 रुपए प्रति क्विंटल कम रेट पर धान खरीदा जाएगा। इस पर उन्होंने अपना धान बेचने से इनकार कर दिया। दिनभर धान न बिकने के कारण रात 9:00 बजे जब वह अपने घर लौट रहा था तो रंगा में घग्गर नदी के पुल के पास पहुंचा तो ढलान पर अचानक उसका ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर नीचे खेतों में पलट गया। इससे उसकी मौत हो गई। ट्राली से धान खेतों में बिखर गया। बिखर गया पूरा परिवार मुरारी लाल की शादी हो चुकी थी। वह अपने पीछे बुजुर्ग मां, पत्नी और एक वर्ष और अढ़ाई वर्ष की दो बेटियों को छोड़ गया। मुरारी लाल जब 2 साल का था, तब उसके पिता रामचंद्र की मौत हो गई थी। उसका एक छोटा भाई है, जो कि संन्यासी है। तीन बहने हैं, जिसकी पहले शादी कर दी गई थी। लोग कह रहे थे कि काश मंडी में धान बिक जाता तो शायद यह घटना न होती।
फरीदाबाद में ऑपरेशन के बाद युवक की जान गई:सुबह कार चलाकर खुद अस्पताल पहुंचा; शाम को मौत, परिवार ने डॉक्टर पर FIR की मांग की
फरीदाबाद में ऑपरेशन के बाद युवक की जान गई:सुबह कार चलाकर खुद अस्पताल पहुंचा; शाम को मौत, परिवार ने डॉक्टर पर FIR की मांग की हरियाणा के फरीदाबाद जिले के संजय कॉलोनी सेक्टर 55 के रहने वाले 19 साल के स्वास्तिक की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। स्वास्तिक के परिवार वालों के मुताबिक वह सोमवार को खुद कार ड्राइव करके अस्पताल गया था। स्वास्तिक को बीते कुछ दिनों से हल्का सर्दी जुकाम हुआ था, जिसकी दवाई बल्लभगढ़ के डॉक्टर राजीव आर्य के यहां से चल रही थी। डॉ आर्य ने परिवार को बताया था कि स्वास्तिक के नाक की हड्डी बढ़ी हुई है, जिसके चलते इसे अक्सर जुकाम रहता है। इसको ठीक करने के लिए स्वास्तिक के नाक की हड्डी का ऑपरेशन करना पड़ेगा। जिसके बाद सोमवार शाम को राजीव आर्य ने सेक्टर 16 स्थित मोरिंगो एशिया अस्पताल में स्वास्तिक का ऑपरेशन किया। इस दौरान स्वास्तिक की मौत हो गई। अब परिवार वालों का कहना है सुबह स्वास्तिक ठीक था तो शाम को उसकी मौत कैसे हो सकती है। पिता ने स्वास्तिक के शरीर के अंगों को दान किया
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन परिवार वाले ऑपरेशन करने वाले राजीव आर्य और ऑपरेशन में शामिल सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिवार वालों के मुताबिक, स्वास्तिक ने इस साल ही नीट का पेपर दिया था। वह डॉक्टर बनाना चाहता था। इसके लिए उसने कोटा में कोचिंग करने का प्लान भी बनाया था। चाचा भुवनेश्वर हिंदुस्तानी ने बताया कि जब तक पुलिस आरोपी डॉक्टर और उसके स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करती तब तक वे शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे। पिता शशिकांत ने अपने बेटे के कई अंगों को दान कर दिया। उनके पिता चाहते है कि उनके बेटे की आंखों से दूसरों की जिंदगी में उजाला आए।
हरियाणा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच:15 ट्रेनों में 25 से ज्यादा डिब्बों की बढ़ोतरी; यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला
हरियाणा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच:15 ट्रेनों में 25 से ज्यादा डिब्बों की बढ़ोतरी; यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला हरियाणा के अलग-अलग शहरों से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों में 25 से ज्यादा डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। दरअसल, समर सीजन के चलते ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है, जिसके चलते रेलवे की तरफ से ये फैसला लिया गया है। इनमें हिसार, जींद, रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, भिवानी होकर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच 1. गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
2. गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 जुलाई तक तथा उदयपुर सिटी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 3 से 31 जुलाई तक तथा कोयम्बटूर से 6 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी व 1 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
6. गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 6 से 27 जुलाई तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 8 से 29 जुलाई तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
7. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 1 से 31 जुलाई तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
8. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली से कैट 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
9. गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली ट्रेन में दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक तथा बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
10. गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 31 जुलाई तक एवं दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
11. गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 जुलाई तक एवं बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
12. गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 15 जुलाई तक एवं हरिद्वार से 2 से 16 जुलाई तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
13. गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन में भिवानी से 1 से 31 जुलाई तक और मथुरा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
14. गाड़ी संख्या 14796/14795, भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
15. गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन में 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।