फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में भाखड़ा नहर क्रूजर हादसे में मृतकों की संख्या 12 पहुंच गई है। आज तड़के पंजाब के मोफर इलाके से 2 और शव बरामद किए गए। इनकी पहचान जसविंद्र सिंह और लखविंद्र कौर के रूप में हुई है। इस हादसे में केवल दो लोगों को बचाया जा सका है। जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के महमड़ा गांव के रहने वाले 14 लोग शुक्रवार रात को फाजिल्का के लादुका मंडी में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इनमें महमड़ा के 5 परिवारों के 8 सदस्य और पंजाब के फतेहपुर, रियोंद व ससपाली गांवों के 6 लोग शामिल थे। सभी आपस में रिश्तेदार थे। ये सभी 188 किलोमीटर की यात्रा करके वे सरदारेवाला गांव तक पहुंचे थे। उनके गंतव्य से महज 12 किलोमीटर पहले घने कोहरे के कारण क्रूजर ड्राइवर छिंद्रपाल को सड़क और नहर का अंतर समझ नहीं आया और क्रूजर सीधे भाखड़ा नहर में जा गिरी। शादी समारोह शुक्रवार शाम को ही समाप्त हो गया था, जिसके बाद सभी तत्काल वापसी का निर्णय ले लिया, जबकि मूल योजना शनिवार सुबह लौटने की थी। हादसे के बाद रियोंद पंजाब निवासी 10 वर्षीय अरमान नामक बालक जैकेट में हवा भरने और खिड़की खुलने पर बाहर आ गया और कुछ दूर बहते हुए किनारे से बाहर निकल आया। जबकि महमड़ा निवासी जरनैल सिंह भी खिड़की खुलने पर बाहर आ गया। अरमान की सूचना पर आसपास के किसानों ने पुलिस को सूचित किया। आधी रात तक सर्च अभियान चलाया गया तो ड्राइवर छिंद्रपाल का शव मौके से बरामद हो गया। बाकी 11 लोगों की तलाश शनिवार सुबह शुरू की गई। एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीमों ने आगे लगते सिरसा व पंजाब क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया। शनिवार दोपहर तक सिरसा के कालांवाली व रोड़ी के बीच अलग-अलग जगहों से 8 शव बरामद कर लिए। जिनमें सहजदीप नामक बच्चे का शव नहर से माइनर में होते हुए एक किसान के खेत तक पहुंच गया था। इसके बाद तीन और लोगों जसविंद्र सिंह, तारो बाई व लखविंद्र कौर की तलाश जारी थी। इसके बाद रविवार शाम को 60 वर्षीय तारो बाई का शव पंजाब के कुसला हेड से बरामद हो गया था। बाकी बचे दो लोगों जसविंद्र सिंह व लखविंद्र के शव आज मोफर क्षेत्र में मिले हैं। जसविंद्र सिंह इस हादसे में जीवित बचे बालक अरमान का पिता था। यह लोग थे सवार फतेहाबाद के गांव महमड़ा निवासी 70 वर्षीय झंडो बाई, उसका बेटा जरनैल सिंह, भतीजा गाड़ी चालक छिंद्रपाल, देवर बलबीर सिंह, भाभी तारो बाई, बहन की बेटी जंगीरो, रिश्तेदारी में पुत्रवधु लखविंद्र कौर, पड़पौता सहजदीप, पास के ही गांव से रिश्तेदार जसविंद्र सिंह, उसकी पत्नी रविंद्र, बेटी संजना व बेटा अरमान, बहन कश्मीरो बाई व कंतो बाई सवार थे। फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में भाखड़ा नहर क्रूजर हादसे में मृतकों की संख्या 12 पहुंच गई है। आज तड़के पंजाब के मोफर इलाके से 2 और शव बरामद किए गए। इनकी पहचान जसविंद्र सिंह और लखविंद्र कौर के रूप में हुई है। इस हादसे में केवल दो लोगों को बचाया जा सका है। जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के महमड़ा गांव के रहने वाले 14 लोग शुक्रवार रात को फाजिल्का के लादुका मंडी में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इनमें महमड़ा के 5 परिवारों के 8 सदस्य और पंजाब के फतेहपुर, रियोंद व ससपाली गांवों के 6 लोग शामिल थे। सभी आपस में रिश्तेदार थे। ये सभी 188 किलोमीटर की यात्रा करके वे सरदारेवाला गांव तक पहुंचे थे। उनके गंतव्य से महज 12 किलोमीटर पहले घने कोहरे के कारण क्रूजर ड्राइवर छिंद्रपाल को सड़क और नहर का अंतर समझ नहीं आया और क्रूजर सीधे भाखड़ा नहर में जा गिरी। शादी समारोह शुक्रवार शाम को ही समाप्त हो गया था, जिसके बाद सभी तत्काल वापसी का निर्णय ले लिया, जबकि मूल योजना शनिवार सुबह लौटने की थी। हादसे के बाद रियोंद पंजाब निवासी 10 वर्षीय अरमान नामक बालक जैकेट में हवा भरने और खिड़की खुलने पर बाहर आ गया और कुछ दूर बहते हुए किनारे से बाहर निकल आया। जबकि महमड़ा निवासी जरनैल सिंह भी खिड़की खुलने पर बाहर आ गया। अरमान की सूचना पर आसपास के किसानों ने पुलिस को सूचित किया। आधी रात तक सर्च अभियान चलाया गया तो ड्राइवर छिंद्रपाल का शव मौके से बरामद हो गया। बाकी 11 लोगों की तलाश शनिवार सुबह शुरू की गई। एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीमों ने आगे लगते सिरसा व पंजाब क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया। शनिवार दोपहर तक सिरसा के कालांवाली व रोड़ी के बीच अलग-अलग जगहों से 8 शव बरामद कर लिए। जिनमें सहजदीप नामक बच्चे का शव नहर से माइनर में होते हुए एक किसान के खेत तक पहुंच गया था। इसके बाद तीन और लोगों जसविंद्र सिंह, तारो बाई व लखविंद्र कौर की तलाश जारी थी। इसके बाद रविवार शाम को 60 वर्षीय तारो बाई का शव पंजाब के कुसला हेड से बरामद हो गया था। बाकी बचे दो लोगों जसविंद्र सिंह व लखविंद्र के शव आज मोफर क्षेत्र में मिले हैं। जसविंद्र सिंह इस हादसे में जीवित बचे बालक अरमान का पिता था। यह लोग थे सवार फतेहाबाद के गांव महमड़ा निवासी 70 वर्षीय झंडो बाई, उसका बेटा जरनैल सिंह, भतीजा गाड़ी चालक छिंद्रपाल, देवर बलबीर सिंह, भाभी तारो बाई, बहन की बेटी जंगीरो, रिश्तेदारी में पुत्रवधु लखविंद्र कौर, पड़पौता सहजदीप, पास के ही गांव से रिश्तेदार जसविंद्र सिंह, उसकी पत्नी रविंद्र, बेटी संजना व बेटा अरमान, बहन कश्मीरो बाई व कंतो बाई सवार थे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
समालखा की साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या:मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी गिरफ्तार, कहासुनी पर डंडे से पीटा
समालखा की साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या:मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी गिरफ्तार, कहासुनी पर डंडे से पीटा हरियाणा के पानीपत जिला में थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने साढ़े 7 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में नामजद आरोपी मौसा-मौसी को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान हुसैन उर्फ भूरा व शाइम निवासी ज्योति कॉलोनी के रूप में हुई। शाइन से नहीं हो रहा काम, जैनब को यहां छोड़ दो थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी सब इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के चंदेड़ी निवासी अहसान पुत्र लियाकल ने बुधवार 7 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पांच बच्चों का पिता है। एक बेटा व 4 बेटी है। उसकी पत्नी इमराना करीब डेढ महीना पहले तीसरे नंबर की बेटी साढे 7 वर्षीय जैनब को साथ लेकर अपने माता पिता के पास पानीपत ज्योति कॉलोनी में मिलने के लिए आई थी। कॉलोनी में उसकी साली शाइन भी पति हुसैन उर्फ भूरा के साथ किराये पर कमरा लेकर रहती है। इमराना माता पिता से मिलकर वापिस आने लगी तो साली शाइन व उसका पति हुसैन उर्फ भूरा मिलकर कहने लगे उनको बच्चा होने वाला है। शाइन से काम नही हो पा रहा, इसलिए जैनब को उनके पास छोड़ दो। हुसैन व शाइन से हुई कहासुनी दोनों ने बेटी जैनब को अपने पास रख लिया। करीब 15 दिन पहले हुसैन उर्फ भूरा का उसके पास फोन आया। हुसैन को बेटी से बात करवाने के लिए कहा तो हुसैन ने वीडियों कॉल करके बेटी को दिखाया, बेटी सहमी हुई थी। इसको लेकर उसकी हुसैन व शाइन के साथ कहासुनी हो गई। उसकी पत्नी इमराना के पास तीन चार दिन पहले शाइन का फोन आया। पत्नी ने शाइन को बेटी से बात करवाने के लिए कहा उसने बात नही करवाई। उन्हें पता चला कि कहासुनी की रंजिश रखते हुए शाइन व उसके पति हुसैन उर्फ भूरा ने उसकी बेटी जैनब के साथ मारपीट की है। बाद में उसे बेटी जैनब की मौत की सूचना मिली। आरोपी दंपति ने डंडे से पीटकर की बच्ची की हत्या वह परिवार सहित ज्योति कॉलोनी में पहुंचा, जहा उसे पता चला कि शाइम व हुसैन उर्फ भूरा ने मिलकर जैनब को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी। हसन की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। सब इंस्पेक्टर हिमाशु ने बताया कि आरोपी हुसैन उर्फ भूरा को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया और आरोपी शाइन को वीरवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी दंपति ने डंडें से पीट पीटकर बच्ची की हत्या करने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
चरखी दादरी मर्डर केस पर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर:राहुल गांधी ने एक्स पर की पोस्ट, लिखा- सरकार उपद्रवियों को दे रही खुला छूट
चरखी दादरी मर्डर केस पर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर:राहुल गांधी ने एक्स पर की पोस्ट, लिखा- सरकार उपद्रवियों को दे रही खुला छूट हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा में गौं मांस खाने के शक में प्रवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। विपक्षी दल मामले को लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर हो रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर भाजपा सरकार द्वारा उपद्रवियों को छूट देने की बात कही हैं। 27 अगस्त को पश्चिम बंगाल के युवक की हत्या करने के मामले में राजनीतिक दलों के लोग भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। सबसे पहले जहां पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती भी इसको लेकर भाजपा पर निशाना साध चुकी है। वहीं अब राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा सरकार पर उपद्रवियों को खुला छुट देने की बात कही हैं। देश में भय का राज हो रहा स्थापित उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं। भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं। भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है। अल्पसंख्यक, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी ढुंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल कायम किया जाना चाहिए। भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे। ये था पूरा मामला बता दे कि पश्चिम बंगाल के साऊथ 24 परगना जिला निवासी साबिर मलिक नामक शख्स बाढ़ड़ा में पत्नी व बच्चों के साथ रहकर कूड़ा व कबाड़ बीनने का काम करता था। गौ मांस खाने के शक में 27 अगस्त को कुछ लोगों द्वारा उसे कबाड़ देने के बहाने के बुलाकर उसके साथ डंडों से मारपीट की गई। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे छुड़वाने का प्रयास किया, तो मारपीट करने वाले लोग उसे बाइक पर उठाकर पुलिस थाने ले जाने की बात बोलकर वहां से ले गए। जिसके बाद देर शाम उसका शव भांडवा गांव के समीप लावारिस हालात में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था और मामले में अब तक 8 गिरफ्तारियां हो चुकी है। जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं।
पानीपत में रेपिस्ट को 20 साल की जेल:13 साल की लड़की को शादी की नीयत से भगा ले गया था; कई बार किया दुष्कर्म
पानीपत में रेपिस्ट को 20 साल की जेल:13 साल की लड़की को शादी की नीयत से भगा ले गया था; कई बार किया दुष्कर्म पानीपत जिला की कोर्ट ने 13 साल की बच्ची से रेप करने के दोषी को 20 साल की सजा सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना अदा न करने पर तीन साल की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। दोषी, करीब ढाई साल पहले किला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉलोनी में किशोरी को शादी की नीयत से भगा ले गया था व उसके साथ रेप किया था। घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कुलदीप ढुल ने बताया कि दोषी नीरज को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है। 10 जनवरी 2022 को किला थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया था कि वह थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी की रहने वाली है। वह चार बच्चों की मां है। जिसमें उसकी दूसरे नंबर की बेटी है। जिसकी उम्र करीब 13 साल है। 7 जनवरी 2022 की सुबह करीब 11 बजे बेटी घर के बाहर खेल रही थी। इसके बाद वह वापस घर नहीं आई। काफी देर बाद उसकी अनेकों जगहों पर तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली। आस-पड़ोस में भी उसके बारे में पूछा गया, लेकिन कुछ भेद नहीं लगा। उम्र का दस्तावेज नहीं मिला, इसलिए नहीं की शादी
पुलिस मामले में अपहरण कर केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान लड़की को पुलिस ने 21 जनवरी को बरामद किया। लड़की की CWC काउंसिलिंग करवाई गई। जिसमें लड़की ने बताया कि उसके साथ नीरज निवासी डाबर कॉलोनी ने कई बार रेप किया है। जिसके बाद पुलिस ने पहले से ही दर्ज मामले में 376 (2N), 342 IPC व 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। 22 जनवरी को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसने पुलिस को बताया था कि वह लड़की को शादी की नीयत से भगा कर ले गया था। लेकिन उसके पास उम्र संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था, इसलिए उसने शादी नहीं की। वे दिन में इधर-उधर रहते थे, जबकि रात के समय वे एक खाली दुकान में सोते थे। वहीं पर उसने लड़की के साथ रेप किया था।