फरीदकोट जेल में शूटर से मारपीट:गुरप्रीत हरिनौ हत्याकांड का आरोपी है नवजोत, अकाली नेता और जेल अधिकारी पर लगाए आरोप

फरीदकोट जेल में शूटर से मारपीट:गुरप्रीत हरिनौ हत्याकांड का आरोपी है नवजोत, अकाली नेता और जेल अधिकारी पर लगाए आरोप

पंजाब में फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में बंद गुरप्रीत हरिनौ हत्याकांड के आरोपी शूटर नवजोत सिंह से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना वीरवार की है और शुक्रवार को घायल नवजोत को इलाज के लिए गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर नवजोत सिंह और उसकी माता ने एक अकाली नेता समेत जेल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है और कार्रवाई की मांग की है। बरनाला जिले के रहने वाले कुख्यात शूटर नवजोत सिंह को पिछले साल पंथक नेता गुरप्रीत हरिनौ हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर गुरप्रीत की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। नवजोत की माता बिंदर कौर ने कहा कि फरीदकोट जेल में नवजोत की पिटाई की गई और यह पिटाई एक अकाली नेता ने जेल कर्मचारियों से करवाई, जिसके साथ उनका परिवार का जमीन का विवाद है। इसमें एक डिप्टी सुपरिंटेंडेंट की भी भूमिका है। पिटाई से उसके दो दांत भी टूट गए है। मां ने जेल प्रशासन पर लगाए आरोप बिंदर कौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि, अकाली नेता बलराज सिंह रुपयावाला व उसके साथी उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका एक केस भी अदालत में चल रहा था, जोकि उनके पक्ष में हो चुका है। इन्होंने अपने साथियों से नवजोत के पिता की पिटाई भी करवाई। इस बीच अस्पताल लाए गए नवजोत ने कहा कि जेल के सहायक अधीक्षक ने पास में खड़े होकर उसकी पिटाई करवाई, जिसमें उसके दो दांत टूट गए तथा उसे डराया धमकाया गया। पिटाई के आरोप बेबुनियाद: अकाली नेता उधर, अकाली नेता बलराज सिंह रुपयावाला ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मेरा जेल विभाग के किसी भी कर्मचारी से कोई संबंध नहीं है और जिस जमीन की बात वे कर रहे हैं, वह मैंने खरीदी है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह ,दो हत्याओं का आरोपी है और गुरप्रीत हरिनौ हत्याकांड में पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया था कि वह मुझे भी मारना चाहता था, इसलिए मुझे डर है कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है। पंजाब में फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में बंद गुरप्रीत हरिनौ हत्याकांड के आरोपी शूटर नवजोत सिंह से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना वीरवार की है और शुक्रवार को घायल नवजोत को इलाज के लिए गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर नवजोत सिंह और उसकी माता ने एक अकाली नेता समेत जेल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है और कार्रवाई की मांग की है। बरनाला जिले के रहने वाले कुख्यात शूटर नवजोत सिंह को पिछले साल पंथक नेता गुरप्रीत हरिनौ हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर गुरप्रीत की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। नवजोत की माता बिंदर कौर ने कहा कि फरीदकोट जेल में नवजोत की पिटाई की गई और यह पिटाई एक अकाली नेता ने जेल कर्मचारियों से करवाई, जिसके साथ उनका परिवार का जमीन का विवाद है। इसमें एक डिप्टी सुपरिंटेंडेंट की भी भूमिका है। पिटाई से उसके दो दांत भी टूट गए है। मां ने जेल प्रशासन पर लगाए आरोप बिंदर कौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि, अकाली नेता बलराज सिंह रुपयावाला व उसके साथी उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका एक केस भी अदालत में चल रहा था, जोकि उनके पक्ष में हो चुका है। इन्होंने अपने साथियों से नवजोत के पिता की पिटाई भी करवाई। इस बीच अस्पताल लाए गए नवजोत ने कहा कि जेल के सहायक अधीक्षक ने पास में खड़े होकर उसकी पिटाई करवाई, जिसमें उसके दो दांत टूट गए तथा उसे डराया धमकाया गया। पिटाई के आरोप बेबुनियाद: अकाली नेता उधर, अकाली नेता बलराज सिंह रुपयावाला ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मेरा जेल विभाग के किसी भी कर्मचारी से कोई संबंध नहीं है और जिस जमीन की बात वे कर रहे हैं, वह मैंने खरीदी है। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह ,दो हत्याओं का आरोपी है और गुरप्रीत हरिनौ हत्याकांड में पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया था कि वह मुझे भी मारना चाहता था, इसलिए मुझे डर है कि इससे मुझे नुकसान हो सकता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर