फरीदकोट के कोटकपूरा शहर में समलैंगिक पति से परेशान होकर एक महिला ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतका की पहचान रीना कौर (35) के रूप में हुई और इस मामले में थाना सिटी पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर उसके पति, ननद और एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में बाघापुराना (मोगा) के गांव गज्जन वाला निवासी साधू सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रीना कौर की शादी 2015 में कोटकपूरा निवासी सोनू सिंह के साथ हुआ था। उसकी बेटी लड़का होने पर पति के साथ एक धार्मिक स्थान पर माथा टेकने गई थी तो उसके पति के साथ कोटकपूरा का ही रहने वाला अनमोल उर्फ जगविंदर सिंह नामक युवक भी साथ गया था। वहां जाकर उसे अपने पति के अनमोल के साथ समलैंगिक संबंध होने की जानकारी मिली। इसके बाद अनमोल ने घर पर भी आना-जाना शुरू कर दिया, जिसका रीना कौर विरोध करती थी। लेकिन उसके पति व ननद ने कोई सुनवाई नहीं की, उल्टा उसे घर छोड़ने का दबाव बनाने लगे। इसी बात को लेकर घर में कलह रहने लगी और इनसे तंग परेशान होकर रीना कौर ने घर के कमरे में चुनरी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले में थाना सिटी के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर महिला की पति सोनू सिंह,ननद कद्दू और एक अन्य युवक अनमोल उर्फ जगविंदर सिंह के खिलाफ बीएसएस की धाराओं के अधीन केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। फरीदकोट के कोटकपूरा शहर में समलैंगिक पति से परेशान होकर एक महिला ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतका की पहचान रीना कौर (35) के रूप में हुई और इस मामले में थाना सिटी पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर उसके पति, ननद और एक अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में बाघापुराना (मोगा) के गांव गज्जन वाला निवासी साधू सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रीना कौर की शादी 2015 में कोटकपूरा निवासी सोनू सिंह के साथ हुआ था। उसकी बेटी लड़का होने पर पति के साथ एक धार्मिक स्थान पर माथा टेकने गई थी तो उसके पति के साथ कोटकपूरा का ही रहने वाला अनमोल उर्फ जगविंदर सिंह नामक युवक भी साथ गया था। वहां जाकर उसे अपने पति के अनमोल के साथ समलैंगिक संबंध होने की जानकारी मिली। इसके बाद अनमोल ने घर पर भी आना-जाना शुरू कर दिया, जिसका रीना कौर विरोध करती थी। लेकिन उसके पति व ननद ने कोई सुनवाई नहीं की, उल्टा उसे घर छोड़ने का दबाव बनाने लगे। इसी बात को लेकर घर में कलह रहने लगी और इनसे तंग परेशान होकर रीना कौर ने घर के कमरे में चुनरी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मामले में थाना सिटी के एसएचओ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर महिला की पति सोनू सिंह,ननद कद्दू और एक अन्य युवक अनमोल उर्फ जगविंदर सिंह के खिलाफ बीएसएस की धाराओं के अधीन केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
![फरीदकोट में पत्नी ने सुसाइड किया:पति के समलैंगिक होने की बात पता चलने पर लगाई फांसी, कमरे में लटकी मिली](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2024/12/31/09e01053-4646-4697-b85c-28acfad5a8ae_1735640177676.jpg)