लुधियाना में बीती रात एक्टिवा सवार एक बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया, जो अपनी फैक्टरी जा रहे थे। लुटेरे उनकी नई एक्टिवा भी छीनना चाहते थे, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद हमलावर सिर्फ 10 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल ही छीन पाए। बुजुर्ग ने जब लुटेरों का विरोध किया तो लुटेरों ने उनके घुटनों और सिर पर तेजधार दांतों से हमला कर दिया। खून से लथपथ बुजुर्ग को उनके परिजनों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। डाबा इलाके के गुरपाल नगर निवासी होजरी कारोबारी सुखदेव राज के बेटे रवि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हरगोबिंद नगर में जैकेट की फैक्टरी है। जहां वीरवार रात उनके पिता सुखदेव राज नाइट शिफ्ट करने के लिए अपनी एक्टिवा पर जा रहे थे। शेरपुर के नजदीक ओसवाल पुल के नजदीक शिव चौक के पास 2 बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें पीछे से घेर लिया। उन लोगों ने उनसे जबरन नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया। जैसे ही सुखदेव ने एक युवक को पकड़ा तो उसके साथियों ने तेजधार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। हाथ-घुटनों पर दात मारे हमले के दौरान उनके हाथ-घुटनों पर दात मारे जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया। जांच में पता चला कि बुजुर्ग सुखदेव राज की टांग की हड्डी टूट गई है। जिसके बाद परिजन उन्हें सीएमसी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान घायल ने बताया कि हमलावर उनसे करीब 10 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल छीनकर ले गए। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना थाना डिवीजन 6 की पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लुधियाना में बीती रात एक्टिवा सवार एक बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया, जो अपनी फैक्टरी जा रहे थे। लुटेरे उनकी नई एक्टिवा भी छीनना चाहते थे, लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद हमलावर सिर्फ 10 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल ही छीन पाए। बुजुर्ग ने जब लुटेरों का विरोध किया तो लुटेरों ने उनके घुटनों और सिर पर तेजधार दांतों से हमला कर दिया। खून से लथपथ बुजुर्ग को उनके परिजनों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। डाबा इलाके के गुरपाल नगर निवासी होजरी कारोबारी सुखदेव राज के बेटे रवि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हरगोबिंद नगर में जैकेट की फैक्टरी है। जहां वीरवार रात उनके पिता सुखदेव राज नाइट शिफ्ट करने के लिए अपनी एक्टिवा पर जा रहे थे। शेरपुर के नजदीक ओसवाल पुल के नजदीक शिव चौक के पास 2 बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें पीछे से घेर लिया। उन लोगों ने उनसे जबरन नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया। जैसे ही सुखदेव ने एक युवक को पकड़ा तो उसके साथियों ने तेजधार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। हाथ-घुटनों पर दात मारे हमले के दौरान उनके हाथ-घुटनों पर दात मारे जाने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया। जांच में पता चला कि बुजुर्ग सुखदेव राज की टांग की हड्डी टूट गई है। जिसके बाद परिजन उन्हें सीएमसी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान घायल ने बताया कि हमलावर उनसे करीब 10 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल छीनकर ले गए। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना थाना डिवीजन 6 की पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फिरोजपुर में बीएसएफ ने पकड़ा ड्रोन:पाकिस्तान से भेजी गई थी पिस्तौल, धातु की अंगूठी भी मिली
फिरोजपुर में बीएसएफ ने पकड़ा ड्रोन:पाकिस्तान से भेजी गई थी पिस्तौल, धातु की अंगूठी भी मिली पंजाब के फिरोजपुर जिले में सरहद पार से नशे के साथ-साथ लगातार हथियारों की तस्करी भी बढ़ रही है। ऐसी ही एक तस्करी को समय रहते बीएसएफ के चौकस जवानों ने नाकाम बना दिया। चेकिंग के दौरान बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन को बरामद करने के साथ ही एक पिस्तौल को भी बरामद कर लिया है। ड्रोन के साथ भेजी पिस्तौल फिरोजपुर बॉर्डर रेंज की खुफिया विंग ने जिला फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक संदिग्ध पैकेट के साथ एक ड्रोन की उपस्थिति के बारे में जानकारी सांझा की, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान सैनिकों ने गांव-लाखा सिंह वाला से सटे एक कृषि क्षेत्र में एक पैकेट के साथ 1 ड्रोन को सफलतापूर्वक बरामद किया। पैकेट पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लपेटा हुआ था और उसमें एक छोटी प्लास्टिक टॉर्च के साथ एक धातु की अंगूठी भी लगी हुई थी। पैकेट का निरीक्षण करने पर अंदर 1 पिस्तौल (बिना बैरल के) और एक खाली पिस्तौल मैगजीन मिली। जो ड्रोन बरामद हुआ है, उसकी पहचान चीन निर्मित डीजेआई माव के रूप में हुई है। बीएसएफ दल ने की खोज जानकारी के गहन विश्लेषण और बीएसएफ खुफिया विंग द्वारा पिछले हथियार बरामदगी मामलों के सूक्ष्म अध्ययन के साथ-साथ बीएसएफ खोज दल के दृढ़ प्रयासों के कारण सीमा क्षेत्र के पास यह महत्वपूर्ण बरामदगी हुई और यह पंजाब के सीमावर्ती आबादी के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए बीएसएफ की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
लुधियाना में समाजसेवी ने किया रेप:कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया, शादी का किया वादा, गर्भवती होने पर दी धमकी
लुधियाना में समाजसेवी ने किया रेप:कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया, शादी का किया वादा, गर्भवती होने पर दी धमकी लुधियाना में एक समाजसेवी पर महिला से रेप करने के आरोप लगे हैं। महिला जब गर्भवती हो गई तो समाजसेवी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस आरोपी चेतन बवेजा निवासी सेक्टर 32 चंडीगढ़ रोड के खिलाफ धारा S 64,351(2)BNS के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के दफ्तर में करती थी महिला काम पीड़ित महिला ने 12 अगस्त को पुलिस को बताया कि वह आरोपी चेतन बवेजा के चीमा चौक के पास स्थित दफ्तर में काम करती थी। आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीली चीज पिला दी। जब वह बेहोश हो गई तो आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला के विरोध करने पर शादी का दिया झांसा पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसे होश आया और उसने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी उससे शादी करने का वादा करने लगा। पीड़िता के मुताबिक, शादी का झांसा देकर आरोपी उससे बार बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा। इस मामले की जांच कर रहे ASI कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू बोले- किसान नेता तालिबान, खाद लूटी:इनकी प्रॉपर्टी की जांच कराएंगे; पंधेर का चैलेंज- मोदी-शाह थक चुके, ये करवाकर दिखाएं
केंद्रीय राज्य मंत्री बिट्टू बोले- किसान नेता तालिबान, खाद लूटी:इनकी प्रॉपर्टी की जांच कराएंगे; पंधेर का चैलेंज- मोदी-शाह थक चुके, ये करवाकर दिखाएं केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने किसान नेताओं को तालिबान कह दिया। बिट्टू ने कहा कि ये खाद लूट रहे हैं, ये तालिबान बन गए। सरकार किसान नेताओं की प्रॉपर्टी की जांच कराएगी। इनके पास नेता बनने से पहले और बाद में कितनी प्रॉपर्टी हुई। इस पर किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन पंधेर ने पलटवार करते हुए कहा कि मणिपुर में भाजपाइयों ने जो किया, असली तालिबान तो ये लोग खुद हैं। पंधेर ने चैलेंज भी किया कि वह किसान नेताओं की जांच करके दिखाएं। उन्होंने बिट्टू को बयान पर माफी मांगने के लिए कहा। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू की 3 अहम बातें 1. भाजपा का विरोध किसान नहीं नेता कर रहे
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा- किसान कोई विरोध नहीं कर रहा। किसान भाजपा के साथ है। सिर्फ लीडर विरोध कर रहे हैं। किसान के पास कहां टाइम है। किसान मंडियों में है। उसके बाद गेहूं की बिजाई में व्यस्त हो जाएगा। यह लीडर हैं, जो भेजे जाते हैं। कोई बात नहीं, हमारा भी इलेक्शन में विरोध किया। 2. किसान लीडरों की जांच कराएंगे, ये आढ़ती, इनके शैलर चल रहे
किसान यूनियन के कई बड़े लीडर बने हैं, इनकी जांच कराएंगे। उनकी जमीनों की जांच होगी। उनकी किसान लीडर बनने से पहले और बाद में कितनी जमीन-जायदाद बनी है। कौन सा ऐसा किसान नेता है, जो आढ़तिया नहीं या फिर उनके शैलर नहीं हैं। 3. खाद की ट्रेन लूटी, ये तालिबानी
कहीं ट्रेन लूट ली। खाद भी तो किसी जमींदार को मिलनी है। ये कहते हैं यहां नहीं वहां जाएगी। ये तो तालिबान बन गए। कहीं तो यह काम रोकना पड़ेगा। आने वाले दिनों में किसान भाजपा को ठोक कर वोट डालेगा। किसान को पता है कि किसानों का सुधार केंद्र सरकार से ही हो सकता है। उनके पास पैसे के गफ्फे हैं। किसान नेता सरवन पंधेर ने पलटवार में कही 5 अहम बातें 1. मोदी-शाह जोर लगाकर थक गए, बिट्टू को जांच से किसने रोका?
किसान नेता सरवन पंधेर ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि किसान नेताओं की जांच होनी चाहिए। वह किसान नेताओं को तालिबान बता रहे हैं। मैं कहूंगा कि बिट्टू की पार्टी 11 साल से सत्ता में है। मोदी और अमित शाह तो जोर लगाकर थक गए। कोई किसान नेता गलत लगता है तो जांच करने से किसने रोका है?। मैं चैलेंज करता हूं कि इसकी जांच करा लो। इसके लिए उपचुनाव खत्म होने का इंतजार क्यों कर रहे हो। 2. पूरे देश में DAP की कमी, ये घिर गए
पंधेर ने कहा कि पूरे देश में DAP खाद का क्राइसिस है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और हरियाणा में खाद नहीं मिल रही। इस मामले पर ये बुरी तरह से घिरे हुए हैं। लोगों को पता चल गया कि इस बार 83, 238 हजार करोड़ की सब्सिडी इन्होंने घटा दी। गोदामों का 15 लाख MT का कोटा खत्म हो गया है। बाहर से खाद मंगाई नहीं है। 3. पंजाब से चावलों की लिफ्टिंग नहीं, किसानों से साजिश
इस साल केंद्र ने पंजाब के शैलरों से चावलों की लिफ्टिंग नहीं की। इस बार जो चावल बाहर गए हैं, शेलर एसोसिएशन का कहना है कि बाहर भेजने से पहले 4 बार सैंपलिंग होती है और फिर विदेश में जाकर फेल हो जाते हैं। यह पंजाब के किसानों के साथ साजिश है। 4. पराली के लिए सिर्फ किसान दोषी क्यों, इंडस्ट्री-गाड़ियों पर कार्रवाई क्यों नहीं?
केंद्र सरकार पराली पर सिर्फ किसानों को दोषी क्यों मानती है। किसानों पर जुर्माने डबल क्यों करवा दिए। पंजाब के अफसरशाही पर दबाव डाल रहे कि किसानों को घेरो। केंद्र सरकार 51% इंडस्ट्री पर कार्रवाई क्यों नहीं करती। 25% ट्रैफिक के संसाधनों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते?। प्रदूषण के लिए और भी जिम्मेदार हैं। 5. कांग्रेस में रहते बिट्टू हमारा बचाव करते थे
बिट्टू साहब बुरी तरह से घिरे हुए हैं। बिट्टू वह हैं जो आज से 6 महीने पहले कांग्रेस में रहते वक्त हमारा बचाव करते थे। कैप्टन अमरिंदर भी हमारे साथ खड़े होते थे। आज BJP में जाकर अपनी बोली बदल ली। नागपुर की ट्रेनिंग जबरदस्त है। बिट्टू को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। अगर पंजाब के किसानों को खाद नहीं मिल रही। साधारण किसान विरोध कर रहे हैं। अगर किसी चुनाव वाले क्षेत्र में खाद जा रही है और किसानों ने विरोध किया कि खाद वहां नहीं जानी चाहिए तो उसे तालिबान बता रहे हो। मणिपुर में क्या किया, तालिबान तो भाजपा वाले हैं।