फरीदकोट में बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार:पिस्टल और 3 कारतूस बरामद, 2.7 लाख कैश समेत 3 गाड़ियां जब्त

फरीदकोट में बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार:पिस्टल और 3 कारतूस बरामद, 2.7 लाख कैश समेत 3 गाड़ियां जब्त

पंजाब के फरीदकोट में जिला पुलिस ने बंबीहा गैंग के ए कैटेगरी के गैंगस्टर हरसिमरन सिंह उर्फ सिम्मा बहबल के दो और गुर्गे गिरफ्तार किए हैं। इनकी पहचान गांव बहबल कलां निवासी लवदीप सिंह उर्फ लवला और गुरप्रीत सिंह उर्फ वैली के रूप में हुई, जिनसे 32 बोर की पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए हैं। यह दोनों आरोपी भी पुलिस को पिछले साल सितंबर के दौरान थाना बाजाखाना में दर्ज संगठित अपराध के केस में फरार चल रहे थे। इस केस में अब तक पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से 3 आरोपी पिछले साल ही काबू आ गए थे, जबकि पिछले 4 दिनों में 5 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है। 7 जनवरी को 2 आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी डॉ.प्रज्ञा जैन ने बताया कि पिछले साल सितंबर में थाना बाजाखाना में संगठित अपराध का केस दर्ज हुआ था, जिसमें गैंगस्टर सिम्मा बहबल,उसके पिता गुरमुख सिंह और उसके साथी शामिल थे। इस केस में उस समय तीन आरोपी जसकरण सिंह उर्फ विक्की, आकाशदीप सिंह नानकसर और पवनदीप सिंह उर्फ पवना को गिरफ्तार किए गए थे। कुछ दिन पहले 5 जनवरी को बरगाड़ी निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी गोंदारा की गिरफ्तार किया था, जोकि अभी पुलिस रिमांड पर चल रहा है। दो दिन पहले 7 जनवरी की रात को यहां के गांव बीड़ सिखांवाला के पास से मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाणा और हरमनदीप सिंह उर्फ रूसा को काबू किया गया था और एक दिन पहले लवदीप और गुरप्रीत को काबू किया है। गिरफ्तारी के समय भागते समय गिरने से एक आरोपी के पांव में चोट भी लग गई। इस केस में अभी गैंगस्टर सिम्मा बहबल और उसका पिता गुरमुख सिंह फरार है। इस केस मे गिरफ्तार कुल 8 आरोपियों से चार हथियार, 62 कारतूस समेत 2 लाख 7 हजार की नगदी और तीन गाड़ियां बरामद की। जिला पुलिस ने पिछले 5 माह के दौरान संगठित अपराध के 17 केस दर्ज करके कुल 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के फरीदकोट में जिला पुलिस ने बंबीहा गैंग के ए कैटेगरी के गैंगस्टर हरसिमरन सिंह उर्फ सिम्मा बहबल के दो और गुर्गे गिरफ्तार किए हैं। इनकी पहचान गांव बहबल कलां निवासी लवदीप सिंह उर्फ लवला और गुरप्रीत सिंह उर्फ वैली के रूप में हुई, जिनसे 32 बोर की पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए हैं। यह दोनों आरोपी भी पुलिस को पिछले साल सितंबर के दौरान थाना बाजाखाना में दर्ज संगठित अपराध के केस में फरार चल रहे थे। इस केस में अब तक पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से 3 आरोपी पिछले साल ही काबू आ गए थे, जबकि पिछले 4 दिनों में 5 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है। 7 जनवरी को 2 आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी डॉ.प्रज्ञा जैन ने बताया कि पिछले साल सितंबर में थाना बाजाखाना में संगठित अपराध का केस दर्ज हुआ था, जिसमें गैंगस्टर सिम्मा बहबल,उसके पिता गुरमुख सिंह और उसके साथी शामिल थे। इस केस में उस समय तीन आरोपी जसकरण सिंह उर्फ विक्की, आकाशदीप सिंह नानकसर और पवनदीप सिंह उर्फ पवना को गिरफ्तार किए गए थे। कुछ दिन पहले 5 जनवरी को बरगाड़ी निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी गोंदारा की गिरफ्तार किया था, जोकि अभी पुलिस रिमांड पर चल रहा है। दो दिन पहले 7 जनवरी की रात को यहां के गांव बीड़ सिखांवाला के पास से मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाणा और हरमनदीप सिंह उर्फ रूसा को काबू किया गया था और एक दिन पहले लवदीप और गुरप्रीत को काबू किया है। गिरफ्तारी के समय भागते समय गिरने से एक आरोपी के पांव में चोट भी लग गई। इस केस में अभी गैंगस्टर सिम्मा बहबल और उसका पिता गुरमुख सिंह फरार है। इस केस मे गिरफ्तार कुल 8 आरोपियों से चार हथियार, 62 कारतूस समेत 2 लाख 7 हजार की नगदी और तीन गाड़ियां बरामद की। जिला पुलिस ने पिछले 5 माह के दौरान संगठित अपराध के 17 केस दर्ज करके कुल 79 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर