पंजाब के फरीदकोट में जिला पुलिस ने किसानों द्वारा अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे को जाम करने की कोशिश को विफल कर दिया और धरने देने पहुंचे करीब 200 किसानों को हिरासत में ले लिया। किसानों ने एक दिन पहले खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों को जबरन उठवाने और किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में फरीदकोट में गांव पक्का के पास नेशनल हाईवे जाम किया जाना था। इस मौके पर प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि पंजाब की आप सरकार भी केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रही है। पिछली 13 महीने से चल रहे मोर्चे को जबरन खत्म करवाया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा किसानों से बातचीत का ड्रामा किया गया और दूसरी तरफ साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ रोष जताने को इकट्ठा हुए थे पर उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले में डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि उन्होंने किसानों को पहले ही आगाह कर दिया था कि किसी को भी जाम नहीं लगाने दिया जाएगा और जब किसानों में जाम लगाना चाहा तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि आम लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पंजाब के फरीदकोट में जिला पुलिस ने किसानों द्वारा अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे को जाम करने की कोशिश को विफल कर दिया और धरने देने पहुंचे करीब 200 किसानों को हिरासत में ले लिया। किसानों ने एक दिन पहले खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों को जबरन उठवाने और किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में फरीदकोट में गांव पक्का के पास नेशनल हाईवे जाम किया जाना था। इस मौके पर प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि पंजाब की आप सरकार भी केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर काम कर रही है। पिछली 13 महीने से चल रहे मोर्चे को जबरन खत्म करवाया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा किसानों से बातचीत का ड्रामा किया गया और दूसरी तरफ साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि वह सरकार के खिलाफ रोष जताने को इकट्ठा हुए थे पर उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले में डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि उन्होंने किसानों को पहले ही आगाह कर दिया था कि किसी को भी जाम नहीं लगाने दिया जाएगा और जब किसानों में जाम लगाना चाहा तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि आम लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
