हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नेशनल हाईवे स्थित YMCA फ्लाई ओवर पर बल्लभगढ़ से फरीदाबाद की तरफ जा रहे एक सीएनजी ऑटो में अचानक से आग लग गई। जिससे ऑटो जलकर ख़ाक हुआ। गनीमत रही ऑटो में सवार एक भी यात्री आग की चपेट में नहीं आया। ऑटो ड्राइवर की सूझबूझ के चलते ऑटो चालक और 3 महिला सवारी आग लगते ही तुरंत ऑटो से उतर गए । जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक ऑटो जलकर खाक हो चुका था। ऑटो में सवार थे 4 लोग बता दें की ऑटो में बैठी महिला यात्री पूजा ने बताया की वह फरीदाबाद के नेशनल हाईवे स्थित YMCA फ्लाई ओवर के ऊपर आज दोपहर करीब 3 बजे एक सीएनजी ऑटो में फरीदाबाद की ओर जा रहे थे। अचानक से फ्लाई ओवर चढ़ते ही उसमे धुंआ उठने लगा और अचानक से आग भड़कने लगी। ऑटो चालक ने तुरंत ऑटो रोका और उसमें बैठी 3 सवारियां बाहर निकल गई और ऑटो से दूर हट गए। आनन फानन में दमकल व पुलिस को सूचना दी गई। शॉट सर्किट की जताई आशंका लेकिन आग इतनी तेजी से बढ़ी के देखते ही देखते ऑटो जलकर पूरी तरह से ख़ाक हो गया। गनीमत यह रही कोई भी इसमें हताहत नहीं हुई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि जैसे उन्हें सूचना मिली वह तुरंत पहुच गए। लेकिन ऑटो में आग इतनी तेज थी कि ऑटो जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि शायद ऑटो में शॉट सर्किट हुआ होगा। इसी कारण से इसमें आग लग गई होगी। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में नेशनल हाईवे स्थित YMCA फ्लाई ओवर पर बल्लभगढ़ से फरीदाबाद की तरफ जा रहे एक सीएनजी ऑटो में अचानक से आग लग गई। जिससे ऑटो जलकर ख़ाक हुआ। गनीमत रही ऑटो में सवार एक भी यात्री आग की चपेट में नहीं आया। ऑटो ड्राइवर की सूझबूझ के चलते ऑटो चालक और 3 महिला सवारी आग लगते ही तुरंत ऑटो से उतर गए । जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक ऑटो जलकर खाक हो चुका था। ऑटो में सवार थे 4 लोग बता दें की ऑटो में बैठी महिला यात्री पूजा ने बताया की वह फरीदाबाद के नेशनल हाईवे स्थित YMCA फ्लाई ओवर के ऊपर आज दोपहर करीब 3 बजे एक सीएनजी ऑटो में फरीदाबाद की ओर जा रहे थे। अचानक से फ्लाई ओवर चढ़ते ही उसमे धुंआ उठने लगा और अचानक से आग भड़कने लगी। ऑटो चालक ने तुरंत ऑटो रोका और उसमें बैठी 3 सवारियां बाहर निकल गई और ऑटो से दूर हट गए। आनन फानन में दमकल व पुलिस को सूचना दी गई। शॉट सर्किट की जताई आशंका लेकिन आग इतनी तेजी से बढ़ी के देखते ही देखते ऑटो जलकर पूरी तरह से ख़ाक हो गया। गनीमत यह रही कोई भी इसमें हताहत नहीं हुई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी राजेश कुमार ने बताया कि जैसे उन्हें सूचना मिली वह तुरंत पहुच गए। लेकिन ऑटो में आग इतनी तेज थी कि ऑटो जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि शायद ऑटो में शॉट सर्किट हुआ होगा। इसी कारण से इसमें आग लग गई होगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
राव इंद्रजीत ने हरियाणा CM कुर्सी की दावेदारी छोड़ी:बोले- शाह सैनी का फैसला कर चुके; कैबिनेट मंत्री न बनाने पर बोले- रोष तो है
राव इंद्रजीत ने हरियाणा CM कुर्सी की दावेदारी छोड़ी:बोले- शाह सैनी का फैसला कर चुके; कैबिनेट मंत्री न बनाने पर बोले- रोष तो है हरियाणा के गुरुग्राम से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने CM कुर्सी पर दावेदारी छोड़ दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पंचकूला में नायब सैनी के नाम के ऐलान के बाद वे पीछे हट गए हैं। हिसार में एक कार्यक्रम में राव इंद्रजीत ने कहा कि इसका फैसला हो चुका। नायब सैनी ही अगुआई करेंगे। इस दौरान बार-बार राज्य मंत्री बनाए जाने पर भी राव इंद्रजीत का दर्द छलका। वहीं उन्होंने हरियाणा BJP के भीतर गुटबाजी को भी खुले तौर पर स्वीकार कर सबको चौंका दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि अभी तो यह गुटबाजी और बढ़ेगी। राव इंद्रजीत से पूछे 3 सवाल और उनके जवाब 1. राव इंद्रजीत से पूछा गया कि वह सीनियर BJP नेता हैं। उनके समर्थक चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री बनें?
इसके जवाब में राव ने कहा- यह पार्टी का फैसला होता है। पिछले दिनों पंचकूला में अमित शाह आए थे। उन्होंने फैसला कर लिया कि नायब सैनी के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा, तो यह फैसला हो चुका है। 2. आपको कैबिनेट मंत्री भी नहीं बनाया गया, राज्य मंत्री का ही दर्जा दिया गया?
इस पर राव इंद्रजीत ने कहा- ” जी हां, रोष तो है ही, सबसे पुराना बार-बार राज्य मंत्री बनने वाला कोई है तो वह शायद मैं ही हूं।” 3. BJP में गुटबाजी हो रही है, गुरुग्राम में आपको इसका सामना करना पड़ा?
राव इंद्रजीत ने कहा- हर पार्टी में थोड़ी-बहुत होती है। कांग्रेस में भी गुटबाजी है। मैं वहां रह चुका हूं। 34 साल मैंने कांग्रेस में गुजारे। वहां भी गुटबाजी का शिकार रहा। यहां पर भी गुटबाजी हो रही है। BJP नई पार्टी है। जैसे और टाइम गुजरेगा, हरियाणा में और गुटबाजी उभरकर आएगी। राव इंद्रजीत का नाम CM दावेदारी में कैसे आया?
राव इंद्रजीत गुरुग्राम से कांग्रेस के राज बब्बर को हराकर छठी बार सांसद बने। जीत के बाद राव इंद्रजीत ने समर्थकों को संबोधित किया। जिसमें राव इंद्रजीत सिंह ने कहा- ”हरियाणा के इलेक्शन के लिए हमने तैयारी करनी है। जो हमसे रूठ गया, उसे मनाना है। दक्षिणी हरियाणा के जरिए ही सत्तासीन होना है। हमे संगठित होकर मजबूत रहता हैं।” उनके सत्तासीन होने के बयान को CM कुर्सी से जोड़कर देखा गया। इसके बाद हिसार की यादव सभा ने मांग की कि राव इंद्रजीत को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। राज्य मंत्री को लेकर नाराजगी क्यों?
राव इंद्रजीत छठी बार सांसद चुने गए हैं। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली पिछली 2 सरकार में वह राज्यमंत्री रहे। इस बार उम्मीद थी कि उन्हें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। इसके बावजूद वह केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ही बन पाए। इसके उलट करनाल से पहली बार लोकसभा चुनाव जीते हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बना दिया गया। खट्टर को नरेंद्र मोदी के साथ संगठन में काम करते वक्त की नजदीकी का फायदा मिला। राव से पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मवीर भी कैबिनेट मंत्री न बनाने का मलाल जता चुके हैं। राव इंद्रजीत के पिता के बाद दक्षिणी हरियाणा से दूसरा CM नहीं बना
दक्षिणी हरियाणा में 14 सीटें आती है। इनमें 11 सीटें यादव बाहुल्य हैं। वहीं दक्षिणी हरियाणा ही सूबे की राजनीति का केंद्र रहा है। राव इंद्रजीत सिंह के पिता राव बीरेंद्र सिंह ऐसे पहले नेता थे, जो इस इलाके से मुख्यमंत्री बने। इसके बाद इस इलाके से कोई दूसरा नेता सीएम पद तक नहीं पहुंचा। राव इंद्रजीत सिंह अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
हरियाणा में रेल यातायात प्रभावित:ब्रिज निर्माण के कारण एक ट्रेन आंशिक रद्द, दूसरी रेगुलेट रहेगी, ऋषिकेश एलएचबी रैक से चलेगी
हरियाणा में रेल यातायात प्रभावित:ब्रिज निर्माण के कारण एक ट्रेन आंशिक रद्द, दूसरी रेगुलेट रहेगी, ऋषिकेश एलएचबी रैक से चलेगी हरियाणा के रास्ते चलने वाली दो ट्रेनों में एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी तो दूसरी रेगुलेट रहेगी। दरअसल, नरैना-साखुन स्टेशन पर के बीच ब्रिज संख्या 237 पर एवं किशनगढ-मडावरिया स्टेशन के मध्य एलएचएस पर आरसीसी बॉक्स डालने को लेकर ब्लॉक लिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बाडमेर-ऋषिकेश और ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एलएचबी रैक से चलेगी। आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार जंक्शन ट्रेन 16 जून को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा स्टेशन तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-मदार स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी। रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारंभिकस्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 22452, चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 16 जून को चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा फुलेरा स्टेशन पर 1 घंटे रेगुलेट रहेगी। बाडमेर-ऋषिकेश और ऋषिकेश एलएचबी रैक से चलेगी वहीं दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर बाड़मेर-ऋषिकेश और ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन बाडमेर से 16 जून से एवं ऋषिकेष से 18 जून से एलएचबी कोच से संचालित होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14816/14815, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन ऋषिकेष से 17 जून से एवं श्रीगंगानगर से 18 जून से एलएचबी कोच से संचालित होगी।
इन दोनों ट्रेनों में एलएचबी रैक के 1 सैकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड श्रेणी डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बें होगें।
रोहतक में डिलीवरी बॉय से छीनी नकदी और फोन:लूटपाट को अंजाम देकर आरोपी फरार, ऑर्डर देने गया था पीड़ित
रोहतक में डिलीवरी बॉय से छीनी नकदी और फोन:लूटपाट को अंजाम देकर आरोपी फरार, ऑर्डर देने गया था पीड़ित हरियाणा के रोहतक के कलानौर स्थित गांव बलम- ककराना मार्ग पर एक डिलीवरी बॉय से नगदी व मोबाइल फोन छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। बाइक पर सवार होकर पहुंचे लुटेरे पुलिस को दी शिकायत में गांव काहनौर निवासी विकास ने बताया कि वह एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। 22 अक्टूबर को लगभग 12:30 बजे के करीब वह बलम गांव में ऑर्डर देने गया था। जिसके बाद उसने गांव का ककराना में ऑर्डर देने के लिए जाना था कि इसी बीच गांव बलम ककराना मार्ग के बीच में दो बाइक सवार उसके सामने आए। दोनों के बीच झड़प और मारपीट आगे बाइक रोककर एक बाइक सवार ने उसके पास आकर उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। जिसके बाद दोनों के बीच झड़प और मारपीट हुई। इसी दौरान उसे पीछे से एक लड़के ने पकड़ लिया तथा दूसरे लड़के ने उसकी जेब से उसका पर्स जिसमें लगभग 10 हजार रुपए व उसके जरूरी कागजात थे तथा फोन आदि सामान छीन कर दोनों लड़के अपनी मोटरसाइकिल पर भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत पीड़ित ने बताया कि वह आरोपियों को सामने आने पर पहचान सकता है। आरोपियों की मोटरसाइकिल काले रंग की थी। फिलहाल पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की गई है।