फरीदाबाद में बारिश में नाले में बहा युवक:12 घंटे बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, सुराग नहीं; गहरे गड्‌ढों में गिरे कई राहगीर

फरीदाबाद में बारिश में नाले में बहा युवक:12 घंटे बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, सुराग नहीं; गहरे गड्‌ढों में गिरे कई राहगीर

हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को देर शाम को बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया। बारिश शहर के लिए आफत बनकर बरसी। कई लोग सड़कों पर बने गढ्ढों के चलते बरसाती पानी में डूबते नजर आए। इनमें से एक को तो आसपास के लोगों ने बचा लिया, लेकिन बल्लभगढ़ में होटल में खाना खाने के लिए आया एक युवक एक नाले में गिर कर बह गया। स्थानीय लोग उसे नहीं बचा पाए। गुरुवार सुबह से प्रशासन की टीमें युवक की तलाश में लगी हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। लोगों में रोष है कि रात को हादसे की सूचना डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने बीती को युवक को नाले में खोजने का कोई प्रयास नहीं किया। इसके चलते युवक का सुबह पता लगाना मुश्किल हो गया है। देखें युवक की तलाश से जुड़े कुछ PHOTS… दूसरी घटना फरीदाबाद के सेक्टर 37 स्थित सामुदायिक भवन के पास हुई। यहां पर एक गड्ढा खोदा हुआ है, लेकिन प्रशासन ने बरसाती मौसम होने के बावजूद इस गड्ढे की ओर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते बीती देर शाम हुई बरसात के चलते गड्ढा पानी से भर गया। इसमें एक महिला अपने बच्चों के साथ गिर गई। आसपास के लोगों ने उनको निकाल लिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति जो सामुदायिक भवन की ओर से गुजर रहे था, बैलेंस बिगड़ने से वह भी गड्ढे में जा गिरा। लोगों ने युवक को निकालने का काम शुरू किया, लेकिन बाहर निकालते समय वह फिर से गड्‌ढे में गिर गया। रिंकू नाम के युवक ने गड्ढे में गिरे व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इस दौरान प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया रहा।लोगों में रोष है कि फरीदाबाद में तीन-तीन मंत्री होने के बाद भी लोगों को इन हालातों से जूझना पड़ रहा है। शहर को बरसाती पानी से डूबने से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। गुरुवार सुबह हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टीपर चंद शर्मा मौके बरसाती नाले पर पहुंचे। उन्होंने युवक की तलाश के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का मुआयना किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह वर्षों पुराना नाला है। यदि भाजपा की सरकार रहेगी तो इसे ढक दिया जाएगा। हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार को देर शाम को बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया। बारिश शहर के लिए आफत बनकर बरसी। कई लोग सड़कों पर बने गढ्ढों के चलते बरसाती पानी में डूबते नजर आए। इनमें से एक को तो आसपास के लोगों ने बचा लिया, लेकिन बल्लभगढ़ में होटल में खाना खाने के लिए आया एक युवक एक नाले में गिर कर बह गया। स्थानीय लोग उसे नहीं बचा पाए। गुरुवार सुबह से प्रशासन की टीमें युवक की तलाश में लगी हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। लोगों में रोष है कि रात को हादसे की सूचना डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने बीती को युवक को नाले में खोजने का कोई प्रयास नहीं किया। इसके चलते युवक का सुबह पता लगाना मुश्किल हो गया है। देखें युवक की तलाश से जुड़े कुछ PHOTS… दूसरी घटना फरीदाबाद के सेक्टर 37 स्थित सामुदायिक भवन के पास हुई। यहां पर एक गड्ढा खोदा हुआ है, लेकिन प्रशासन ने बरसाती मौसम होने के बावजूद इस गड्ढे की ओर ध्यान नहीं दिया। इसके चलते बीती देर शाम हुई बरसात के चलते गड्ढा पानी से भर गया। इसमें एक महिला अपने बच्चों के साथ गिर गई। आसपास के लोगों ने उनको निकाल लिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति जो सामुदायिक भवन की ओर से गुजर रहे था, बैलेंस बिगड़ने से वह भी गड्ढे में जा गिरा। लोगों ने युवक को निकालने का काम शुरू किया, लेकिन बाहर निकालते समय वह फिर से गड्‌ढे में गिर गया। रिंकू नाम के युवक ने गड्ढे में गिरे व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इस दौरान प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया रहा।लोगों में रोष है कि फरीदाबाद में तीन-तीन मंत्री होने के बाद भी लोगों को इन हालातों से जूझना पड़ रहा है। शहर को बरसाती पानी से डूबने से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। गुरुवार सुबह हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टीपर चंद शर्मा मौके बरसाती नाले पर पहुंचे। उन्होंने युवक की तलाश के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का मुआयना किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह वर्षों पुराना नाला है। यदि भाजपा की सरकार रहेगी तो इसे ढक दिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर