हरियाणा के फरीदाबाद में अपराध शाखा AVTS ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से मोटरसाइकिल और सीएनजी ऑटो बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। चोरी के मामलों में शामिल सभी आरोपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी पहले से ही चोरी के कई मामलों में शामिल है। तीनों आरोपी चोरी के मामले में जेल में बंद थे। जिनको पुलिस ने कोर्ट से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में खालिद ,असलान , शाहिद शामिल है। खालिद और असलान बड़खल के रहने वाले है ,जबकि शाहिद मेवात के पुन्हाना का रहने वाला है। खालिद पर वाहन चोरी के 7 मामले दर्ज है। शाहिद और असलान पर चोरी के 3 मामले दर्ज है। ऑटो व बाइक बरामद पुलिस ने आरोपी खालिद से थाना सेक्टर 58 के चोरी के मामले में सीएनजी ऑटो पलवल के सेक्टर 2 से बरामद किया है। जबकि आरोपी असलान व शाहिद से थाना सेंट्रल के वाहन चोरी के मामले में मोटरसाइकिल बीपीटीपी पुल नहर पर बरामद की गई है पुलिस ने भेजा जेल पुलिस ने तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया,जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। हरियाणा के फरीदाबाद में अपराध शाखा AVTS ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से मोटरसाइकिल और सीएनजी ऑटो बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। चोरी के मामलों में शामिल सभी आरोपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी पहले से ही चोरी के कई मामलों में शामिल है। तीनों आरोपी चोरी के मामले में जेल में बंद थे। जिनको पुलिस ने कोर्ट से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में खालिद ,असलान , शाहिद शामिल है। खालिद और असलान बड़खल के रहने वाले है ,जबकि शाहिद मेवात के पुन्हाना का रहने वाला है। खालिद पर वाहन चोरी के 7 मामले दर्ज है। शाहिद और असलान पर चोरी के 3 मामले दर्ज है। ऑटो व बाइक बरामद पुलिस ने आरोपी खालिद से थाना सेक्टर 58 के चोरी के मामले में सीएनजी ऑटो पलवल के सेक्टर 2 से बरामद किया है। जबकि आरोपी असलान व शाहिद से थाना सेंट्रल के वाहन चोरी के मामले में मोटरसाइकिल बीपीटीपी पुल नहर पर बरामद की गई है पुलिस ने भेजा जेल पुलिस ने तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया,जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हुड्डा के पास 1850 ग्राम सोना व 25 किलो चांदी:करोड़पति पूर्व सीएम रिवाल्वर- राईफल व पिस्तौल के मालिक, संपत्ति में पत्नी आशा अमीर
हुड्डा के पास 1850 ग्राम सोना व 25 किलो चांदी:करोड़पति पूर्व सीएम रिवाल्वर- राईफल व पिस्तौल के मालिक, संपत्ति में पत्नी आशा अमीर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद करोड़पति हैं, लेकिन संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी आशा हुड्डा उनसे अमीर है। फिलहाल भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 1850 ग्राम सोना और 25 किलो चांदी हैं। वहीं उनकी पत्नी आशा हुड्डा के पास 3300 ग्राम सोना व 10 किलो चांदी है। भूपेंद्र हुड्डा की चल संपत्ति 3.46 करोड़ तो आशा हुड्डा की चल संपत्ति 3.74 करोड़ है। वहीं भूपेंद्र हुड्डा के पास अचल संपत्ति 7.29 करोड़ व आशा हुड्डा के पास अचल संपत्ति 11.99 करोड़ है। पूर्व सीएम हुड्डा के पास रिवाल्वर, राईफल और पिस्तौल भी है। हुड्डा के खिलाफ 8 केस
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह द्वारा चुनाव आयोग को दिए एफेडेविट में बताया गया है कि उनके खिलाफ 8 केस दर्ज हैं। जिनमें से चार केसों में जांच चल रही है और 4 केस कोर्ट में पहुंच चुके हैं और कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सभी आठों केस 2015 से लेकर 2019 तक अलग-अलग जगहों पर दर्ज किए गए हैं। हुड्डा के नाम रिवाल्वर, राईफल व पिस्तौल
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम एक रिवाल्वर, एक राईफल और एक पिस्तौल भी है। पूर्व सीएम हुड्डा व उनकी पत्नी के नाम एक भी वाहन ही नहीं हैं। वहीं, पूर्व सीएम के पास 4 लाख 52 हजार व उनकी पत्नी के पास 3 लाख 70 हजार रुपए कैश हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास 16.305 एकड़ व उनकी पत्नी आशा हुड्डा के पास 4.84 एकड़ कृषि भूमि है। पूर्व सीएम के नाम 438 वर्ग गज की 2 दुकानें व उनकी पत्नी के नाम 360 वर्ग गज की दुकान हैं। पूर्व सीएम हुड्डा के नाम 7253 वर्ग गज आवासीय भूमि व उनकी पत्नी आशा हुड्डा के नाम 11386.29 वर्ग गज आवासीय भूमि है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की पिछले पांच सालों की वार्षिक आय
2019-20 में 37 लाख 8 हजार 350 रुपए
2020-21 में 39 लाख 66 हजार 582 रुपए
2021-22 में 45 लाख 77 हजार 667 रुपए
2022-23 में 59 लाख 55 हजार 395 रुपए
2023-24 में 60 लाख 5 हजार 332 रुपए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा की पिछले पांच सालों की वार्षिक आय
2019-20 में 33 लाख 69 हजार 935 रुपए
2020-21 में 35 लाख 24 हजार 649 रुपए
2021-22 में 36 लाख 99 हजार 134 रुपए
2022-23 में 37 लाख 28 हजार 490 रुपए
2023-24 में 35 लाख 53 हजार 491 रुपए गहने
पूर्व सीएम हुड्डा के पास सोना : 1850 ग्राम
पूर्व सीएम हुड्डा के पास चांदी : 25 किलो
पूर्व सीएम हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के पास सोना : 3300 ग्राम
पूर्व सीएम हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के पास चांदी : 10 किलो चल-अचल संपत्ति
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चल संपत्ति : 3 करोड़ 46 लाख 35 हजार 977 रुपए
आशा हुड्डा की चल संपत्ति : 3 करोड़ 74 लाख 12 हजार 79 रुपए
भूपेंद्र हुड्डा के पास अचल संपत्ति : 7 करोड़ 29 लाख 75 हजार रुपए
आशा हुड्डा की अचल संपत्ति : 11 करोड़ 99 लाख 1 हजार 220
जींद में झाड़ियों में मिला नवजात का शव:कुत्तों ने चेहरा किया क्षत-विक्षत, पहचान के लिए मोर्चरी में रखा
जींद में झाड़ियों में मिला नवजात का शव:कुत्तों ने चेहरा किया क्षत-विक्षत, पहचान के लिए मोर्चरी में रखा जींद के नरवाना में शनिवार देर शाम को झाड़ियों में क्षत-विक्षत हालत में मिले नवजात के शव मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सोनीपत के खानपुर मेडिकल कालेज में आज शाम तक नवजात के शव का पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालेगी, ताकि जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस को दी शिकायत में नरवाना के हरिनगर निवासी दीपक ने बताया कि वह पेशे से वकील है। जींद अदालत में वकालत करता है। 25 जनवरी की देर शाम को वह HSIIDC नरवाना में गया हुआ था, तभी उसके पास एक लकड़ी काटने वाली महिला आई और उसने बताया कि पास ही झाड़ियों में एक नवजात बच्चे शव पड़ा हुआ है। नवजात के मुंह, गर्दन समेत दूसरे अंगों को जानवरों ने नोंचा हुआ है। इस पर मौके पर गया और नवजात का शव देखा और डायल 112 को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि किसी ने अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से बच्चे के भ्रूण को यहां पर फेंका है। गर्भवती महिलाओं का डेटा निकाल रही पुलिस
शिकायतकर्ता ने कहा कि यह बहुत ही घिनौना कार्य है और जिसने भी ऐसा किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस के अनुसार इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि नवजात का शव यहीं पर फेंका गया है या फिर कुत्तों या दूसरे जानवर इसे घसीट कर यहां लेकर आए हैं। पिछले कुछ दिनों में होने वाली डिलीवरी और गर्भवती महिलाओं का भी डेटा जुटाने की कोशिश पुलिस कर रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। जांच अधिकारी एएसआई संजीव ने बताया कि शाम तक नवजात के शव का पोस्टमार्टम होगा। उसके बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
हिसार में बहू ने की बुजुर्ग ससुर की धुनाई:पति-पत्नी में चल रहा दहेज का केस; बेटे के साथ महिला थाना आया था
हिसार में बहू ने की बुजुर्ग ससुर की धुनाई:पति-पत्नी में चल रहा दहेज का केस; बेटे के साथ महिला थाना आया था हरियाणा के हिसार में माडल टाउन में रहने वाले 67 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी सुरेंद्र कुमार को उसके बेटे की पत्नी व ससुर ने महिला थाना के गेट पर लात-घूंसे से बुरी तरह से पीटा। उसको घायल हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घायल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके बेटे हिमांशु की शादी सिरसा के सूचान गांव की रितू से 2018 में की थी। शादी के बाद एक लड़की है, लेकिन हिमांशु का अपनी पत्नी कई दिन से विवाद चल रहा था। इस कारण पत्नी ने दहेज और मारपीट का केस दर्ज करवा दिया था। घायल के बेटे हिमांशु ने बताया कि सोमवार करीब 12:30 बजे इस मामले में दूसरी काउंसिलिंग के लिए वह अपने पिता और चाचा विजय के साथ महिला थाने गया था। वहां पर उसके पत्नी रितु और ससुर सतीश आए हुए थे। थाने में काफी देर बाद जब वे बाहर आने लगे तो गेट पर अचानक उसके पिता सुरेंद्र पर उसकी पत्नी रितु और ससुर विजय ने हमला कर दिया। उसने बताया कि उसके पिता को लात घूंसे मारे। इससे उन्हें चक्कर आ गया और वहां गिर गए। इसके बाद हिमांशु ने डायल 112 पर काल किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नागरिक अस्पताल लेकर आए।