हरियाणा के हिसार के युवक को लाखों रुपए लेकर फर्जी तरीके से अमेरिका भेजने के मामले में 3 ट्रैवल एजेंटों पर सदर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने खरड़ निवासी अक्षय की शिकायत पर ट्रैवल एजेंट गांव शामलों जिला जींद निवासी दीपक मलिक, जींद निवासी रजत मोर, नारनौंद के गांव पेटवाड़ निवासी मुनीष शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हिसार पुलिस ने इनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अक्षय ने पुलिस को बताया कि ये तीनों एजेंट से लीगल तरीके से अमेरिका में वर्क वीजा पर जाने के लिए बात हुई थी। एजेंट ने कहा कि इस काम के लिए 35 लाख रुपए देने होंगे। आपको लीगल तरीके से भारत से अमेरिका तक फ्लाइट से भेजा जाएगा। आपको पहले लीगल तरीके से भारत से दुबई और फिर दुबई से सीधा अमेरिका वर्क वीजा लगवाकर फ्लाइट से भेजा जाएगा, लेकिन एजेंट ने भारत से दुबई लीगल तरीके से भेजा और वहां पर एक महीने तक रखा। पुलिस को दी शिकायत में अक्षय ने एजेंटों की करतूत बताई 1. दुबई से सूरीनाम लीगल तरीके से भेजा हाल ही में अमेरिका से डिपार्ट हुए अक्षय ने बताया कि एजेंट ने अमेरिका में भेजने के सपने दिखाए। पिता ने कर्ज लेकर एजेंट को पैसे दिए। एजेंट ने दुबई तो भेज दिया। जहां एक महीना उसे रोके रखा, फिर एजेंटों ने दुबई से गिनी, गिनी से केसबलेस, केसबलेस से अमेस्ट्रम, अमेस्ट्रम से सुरीनाम लीगल तरीके से वीजा लगाकर भेजा। वहां जाकर उसने मुझसे 30 लाख रुपए मांगे और बोला पैसे मिलने के बाद ही यहां से तेरी 5 दिन बाद डायरेक्ट वर्क वीजा लगवाकर अमेरिका की फ्लाइट होगी। मेरे घर वालों ने एजेंट को 2 दिन बाद 30 लाख रुपए सबूत सहित दे दिए। 2. पैसे लेने के बाद कहा-इन लीगल तरीके से जाना पड़ेगा अक्षय ने बताया कि इसके बाद मेरे घरवालों ने एजेंट से पूछा कि आपको 30 लाख रुपए भी दे दिए और 20 दिन के बाद भी आप अक्षय को अमेरिका क्यूं नहीं भेज रहे हो। एजेंट ने घरवालों से कहा कि एक दो दिन बाद अक्षय की अमेरिका कि फ्लाइट है, लेकिन उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया। मैंने एजेंट से पूछा कि मैंने आपको पैसे भी दे दिए और मुझे अमेरिका भी नहीं भेजा जा रहा है। इस पर एजेंट ने कहा कि आगे अमेरिका जाने के लिए कोई फ्लाइट नहीं है, आपको इल्लीगल तरीके से ही अमेरिका जाना पड़ेगा। 3. परिजनों ने इन लीगल तरीके से जाने से मना किया
अक्षय ने बताया कि इसके बाद मेरे घर वालों ने एजेंट से कहा कि आप अक्षय को वापस भारत भेज दो ओर पैसे वापस कर दो। अक्षय को इल्लीगल तरीके से अमेरिका नहीं भेजना है। इस पर मेरी एजेंट से बहस हो गई। एजेंट ने मुझे माफिया को दे दिया और मेरा फोन और पासपोर्ट दोनों ले लिए। एजेंट के कहने पर मुझे इल्लीगल तरीके से अमेरिका के लिए बस में चलाना शुरू कर दिया। 4. घरवालों को एजेंटों ने कहा-लीगल तरीके से भेज दिया
इसके बाद एजेंट मेरे घरवालों को बोलता रहा कि अक्षय को लीगल तरीके से फ्लाइट से अमेरिका भेज दिया है और मुझे 2-3 दिन में खाना दे दिया। मुझे एक हफ्ते के बाद 25 जनवरी 2025 को टिजूना बॉर्डर से अमेरिका में इंटर करवा दिया। अमेरिका की पेट्रोलिंग पुलिस ने मुझे अमेरिका में दाखिल होते ही पकड़ लिया। 3 फरवरी 2025 को भारत वापस कर दिया। अक्षय ने पुलिस से गुहार लगाई है कि एजेंटों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करके मेरे रुपए वापस दिलवाए जाएं। पुलिस ने अक्षय की शिकायत पर तीनों एजेंटों पर 24 इमिग्रेशन एक्ट और धारा 316(2), 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के हिसार के युवक को लाखों रुपए लेकर फर्जी तरीके से अमेरिका भेजने के मामले में 3 ट्रैवल एजेंटों पर सदर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने खरड़ निवासी अक्षय की शिकायत पर ट्रैवल एजेंट गांव शामलों जिला जींद निवासी दीपक मलिक, जींद निवासी रजत मोर, नारनौंद के गांव पेटवाड़ निवासी मुनीष शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हिसार पुलिस ने इनकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अक्षय ने पुलिस को बताया कि ये तीनों एजेंट से लीगल तरीके से अमेरिका में वर्क वीजा पर जाने के लिए बात हुई थी। एजेंट ने कहा कि इस काम के लिए 35 लाख रुपए देने होंगे। आपको लीगल तरीके से भारत से अमेरिका तक फ्लाइट से भेजा जाएगा। आपको पहले लीगल तरीके से भारत से दुबई और फिर दुबई से सीधा अमेरिका वर्क वीजा लगवाकर फ्लाइट से भेजा जाएगा, लेकिन एजेंट ने भारत से दुबई लीगल तरीके से भेजा और वहां पर एक महीने तक रखा। पुलिस को दी शिकायत में अक्षय ने एजेंटों की करतूत बताई 1. दुबई से सूरीनाम लीगल तरीके से भेजा हाल ही में अमेरिका से डिपार्ट हुए अक्षय ने बताया कि एजेंट ने अमेरिका में भेजने के सपने दिखाए। पिता ने कर्ज लेकर एजेंट को पैसे दिए। एजेंट ने दुबई तो भेज दिया। जहां एक महीना उसे रोके रखा, फिर एजेंटों ने दुबई से गिनी, गिनी से केसबलेस, केसबलेस से अमेस्ट्रम, अमेस्ट्रम से सुरीनाम लीगल तरीके से वीजा लगाकर भेजा। वहां जाकर उसने मुझसे 30 लाख रुपए मांगे और बोला पैसे मिलने के बाद ही यहां से तेरी 5 दिन बाद डायरेक्ट वर्क वीजा लगवाकर अमेरिका की फ्लाइट होगी। मेरे घर वालों ने एजेंट को 2 दिन बाद 30 लाख रुपए सबूत सहित दे दिए। 2. पैसे लेने के बाद कहा-इन लीगल तरीके से जाना पड़ेगा अक्षय ने बताया कि इसके बाद मेरे घरवालों ने एजेंट से पूछा कि आपको 30 लाख रुपए भी दे दिए और 20 दिन के बाद भी आप अक्षय को अमेरिका क्यूं नहीं भेज रहे हो। एजेंट ने घरवालों से कहा कि एक दो दिन बाद अक्षय की अमेरिका कि फ्लाइट है, लेकिन उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया। मैंने एजेंट से पूछा कि मैंने आपको पैसे भी दे दिए और मुझे अमेरिका भी नहीं भेजा जा रहा है। इस पर एजेंट ने कहा कि आगे अमेरिका जाने के लिए कोई फ्लाइट नहीं है, आपको इल्लीगल तरीके से ही अमेरिका जाना पड़ेगा। 3. परिजनों ने इन लीगल तरीके से जाने से मना किया
अक्षय ने बताया कि इसके बाद मेरे घर वालों ने एजेंट से कहा कि आप अक्षय को वापस भारत भेज दो ओर पैसे वापस कर दो। अक्षय को इल्लीगल तरीके से अमेरिका नहीं भेजना है। इस पर मेरी एजेंट से बहस हो गई। एजेंट ने मुझे माफिया को दे दिया और मेरा फोन और पासपोर्ट दोनों ले लिए। एजेंट के कहने पर मुझे इल्लीगल तरीके से अमेरिका के लिए बस में चलाना शुरू कर दिया। 4. घरवालों को एजेंटों ने कहा-लीगल तरीके से भेज दिया
इसके बाद एजेंट मेरे घरवालों को बोलता रहा कि अक्षय को लीगल तरीके से फ्लाइट से अमेरिका भेज दिया है और मुझे 2-3 दिन में खाना दे दिया। मुझे एक हफ्ते के बाद 25 जनवरी 2025 को टिजूना बॉर्डर से अमेरिका में इंटर करवा दिया। अमेरिका की पेट्रोलिंग पुलिस ने मुझे अमेरिका में दाखिल होते ही पकड़ लिया। 3 फरवरी 2025 को भारत वापस कर दिया। अक्षय ने पुलिस से गुहार लगाई है कि एजेंटों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करके मेरे रुपए वापस दिलवाए जाएं। पुलिस ने अक्षय की शिकायत पर तीनों एजेंटों पर 24 इमिग्रेशन एक्ट और धारा 316(2), 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![फर्जी तरीके से अमेरिका भेजा, 3 ट्रेवल एजेंट पर FIR:हिसार के खरड़ निवासी अक्षय ने दी शिकायत, जींद और नारनौंद के रहने वाले हैं एजेंट](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/16420631331644952503164895988816749672001704598003_1739029311.jpg)