<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News Today:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. इस जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी और गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला. अतुल गर्ग ने कहा कि नासमझ व्यक्ति से दिल्ली वालों को छुटकारा मिल गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि दिल्ली के निवासियों को अरविंद केजरीवाल का बड़ा कड़वा अनुभव रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा चुनाव आयोग को ‘मृत’ बताने वाले बयान पर अतुल गर्ग ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिसकी इच्छा और महत्वकांक्षा मरती है, उसे दूसरे मरे हुए ही दिखाई पड़ते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’लोगों के मन में आ गई कड़वाहट'</strong><br />दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी अतुल गर्ग ने कहा, “दिल्ली में बहुत अच्छा माहौल है. लोगों के मन में कड़वाहट आ गई थी. लोगों को बहुत कटु अनुभव हुआ था.” उन्होंने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल का झूठ बोलना, मक्कारी- चालाकी करना, आदमी को आदमी नहीं समझना. कभी कहते थे पानी में जहर घोल दिया. कल कह दिया कि 15 करोड़ रुपये दिए हैं. किसने दिए उनको शिकायत करनी चाहिए थी.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’केजरीवाल एक नासमझ इंसान'</strong><br />दिल्ली के पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया था. यह खुशी की बात है, एक नासमझ इंसान से, महत्वाकांक्षी आदमी से जिसने राजनीति को प्रदूषित किया. उस आदमी से दिल्ली वालों को छुटकारा मिल गया है. यह खुशी की बात है, पूरे दिल्ली में इस समय खुशी मनाई जा रही है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने कहा, “मिल्कीपुर उपचुनाव में भी हम जीते हैं. जिन दिनों अवधेश प्रसाद सांसद का चुनाव लड़ रहे थे, वह नारा लगाते थे कि ‘ना मथुरा ना काशी अबकी बार चलेगा पासी.’ इस बार पासी जीत गया तो रो रहे हैं.” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “जब वह लड़ें तो पासी ही जीते, कोई और लड़े तो पासी न जीते. यह लोगों की नासमझी, चालाकी और होशियारी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा पर साधा निशाना</strong><br />अतुल गर्ग ने कहा, “अखिलेश यादव की आकांक्षा और महत्वाकांक्षा मर रही है, इसलिए वह दूसरों को मरा हुआ देख रहे हैं. अगर यह चुनाव आयोग ना होता तो क्या लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 62 में से 36 सीट पर सिमट जाती. तब चुनाव आयोग जिंदा था.” उन्होंने कहा, “जब वह चुनाव हारते हैं तो चुनाव आयोग मर जाता है. लोकसभा चुनाव में क्यों नहीं कहा कि चुनाव आयोग मर गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए अतुल गर्ग ने कहा, “इससे पहले उन्होंने ईवीएम कहना शुरू कर ही दिया था. अभी तो मैं वेट कर रहा हूं कि अभी तक ईवीएम की बात क्यों नहीं आई है. मेरी समझ में नहीं आ रहा.” उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने अपने घर में बार बनवाया है. उनके माता-पिता बुजुर्ग हैं, बच्चे छोटे हैं. कौन पीता था शराब? बार भी सरकारी पैसे से बनवाया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”चोर हैं या त्रिकालदर्शी? ज्योतिष शास्त्र के सहारे मंदिरों में करते थे चोरी, 9 नंबर था शुभ अंक” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/firozabad-crime-news-accused-arrested-by-kannauj-police-stole-from-temple-believing-9-is-lucky-ann-2880294″ target=”_blank” rel=”noopener”>चोर हैं या त्रिकालदर्शी? ज्योतिष शास्त्र के सहारे मंदिरों में करते थे चोरी, 9 नंबर था शुभ अंक</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News Today:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. इस जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी और गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव पर जमकर जुबानी हमला बोला. अतुल गर्ग ने कहा कि नासमझ व्यक्ति से दिल्ली वालों को छुटकारा मिल गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि दिल्ली के निवासियों को अरविंद केजरीवाल का बड़ा कड़वा अनुभव रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा चुनाव आयोग को ‘मृत’ बताने वाले बयान पर अतुल गर्ग ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिसकी इच्छा और महत्वकांक्षा मरती है, उसे दूसरे मरे हुए ही दिखाई पड़ते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’लोगों के मन में आ गई कड़वाहट'</strong><br />दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी अतुल गर्ग ने कहा, “दिल्ली में बहुत अच्छा माहौल है. लोगों के मन में कड़वाहट आ गई थी. लोगों को बहुत कटु अनुभव हुआ था.” उन्होंने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल का झूठ बोलना, मक्कारी- चालाकी करना, आदमी को आदमी नहीं समझना. कभी कहते थे पानी में जहर घोल दिया. कल कह दिया कि 15 करोड़ रुपये दिए हैं. किसने दिए उनको शिकायत करनी चाहिए थी.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’केजरीवाल एक नासमझ इंसान'</strong><br />दिल्ली के पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया था. यह खुशी की बात है, एक नासमझ इंसान से, महत्वाकांक्षी आदमी से जिसने राजनीति को प्रदूषित किया. उस आदमी से दिल्ली वालों को छुटकारा मिल गया है. यह खुशी की बात है, पूरे दिल्ली में इस समय खुशी मनाई जा रही है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने कहा, “मिल्कीपुर उपचुनाव में भी हम जीते हैं. जिन दिनों अवधेश प्रसाद सांसद का चुनाव लड़ रहे थे, वह नारा लगाते थे कि ‘ना मथुरा ना काशी अबकी बार चलेगा पासी.’ इस बार पासी जीत गया तो रो रहे हैं.” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “जब वह लड़ें तो पासी ही जीते, कोई और लड़े तो पासी न जीते. यह लोगों की नासमझी, चालाकी और होशियारी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सपा पर साधा निशाना</strong><br />अतुल गर्ग ने कहा, “अखिलेश यादव की आकांक्षा और महत्वाकांक्षा मर रही है, इसलिए वह दूसरों को मरा हुआ देख रहे हैं. अगर यह चुनाव आयोग ना होता तो क्या लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 62 में से 36 सीट पर सिमट जाती. तब चुनाव आयोग जिंदा था.” उन्होंने कहा, “जब वह चुनाव हारते हैं तो चुनाव आयोग मर जाता है. लोकसभा चुनाव में क्यों नहीं कहा कि चुनाव आयोग मर गया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए अतुल गर्ग ने कहा, “इससे पहले उन्होंने ईवीएम कहना शुरू कर ही दिया था. अभी तो मैं वेट कर रहा हूं कि अभी तक ईवीएम की बात क्यों नहीं आई है. मेरी समझ में नहीं आ रहा.” उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने अपने घर में बार बनवाया है. उनके माता-पिता बुजुर्ग हैं, बच्चे छोटे हैं. कौन पीता था शराब? बार भी सरकारी पैसे से बनवाया है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”चोर हैं या त्रिकालदर्शी? ज्योतिष शास्त्र के सहारे मंदिरों में करते थे चोरी, 9 नंबर था शुभ अंक” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/firozabad-crime-news-accused-arrested-by-kannauj-police-stole-from-temple-believing-9-is-lucky-ann-2880294″ target=”_blank” rel=”noopener”>चोर हैं या त्रिकालदर्शी? ज्योतिष शास्त्र के सहारे मंदिरों में करते थे चोरी, 9 नंबर था शुभ अंक</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल की बेटी के साथ 4 करोड़ की ठगी, देहरादून पुलिस ने दर्ज की FIR
बीजेपी की जीत पर अतुल गर्ग का केजरीवाल पर तंज, कहा- ‘नासमझ इंसान से दिल्ली को मिला छुटकारा’
![बीजेपी की जीत पर अतुल गर्ग का केजरीवाल पर तंज, कहा- ‘नासमझ इंसान से दिल्ली को मिला छुटकारा’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/08/1bdfa3d2d79af0b5a1dc29e91db3b31c1739027903159651_original.jpg)