फाजिल्का में आया पाकिस्तान से फोन:बोले- सीआईए स्टाफ ने किया तुम्हारा लड़का गिरफ्तार, बेटा कर रहा दुबई में काम

फाजिल्का में आया पाकिस्तान से फोन:बोले- सीआईए स्टाफ ने किया तुम्हारा लड़का गिरफ्तार, बेटा कर रहा दुबई में काम

फाजिल्का में पाकिस्तान के नंबरों से लोगों को फोन कॉल आ रहे हैं l जिस दौरान उन्हें धमकाया जा रहा है l आज भी फाजिल्का की दाना मंडी के नजदीक फ्रूट विक्रेता को पाकिस्तान के नंबर से फोन आया l जिसने बोला कि तुम्हारे लड़के को हमने गिरफ्तार कर लिया है l हम सीआईए स्टाफ से बोल रहे हैं l घबराए व्यक्ति ने तुरंत फोन काटकर दुबई में रह रहे अपने बेटे से बात की तो पता चला कि फोन कॉल फेक थी l जानकारी देते हुए विनोद कुमार ने बताया कि वह फाजिल्का की दाना मंडी के गेट के सामने फ्रूट बेचता है l आज उसे अचानक पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाला व्यक्ति बोला कि हम सीआईए स्टाफ से बोल रहे हैं l तुम्हारे कितने बच्चे हैं l वह घबरा गए और उन्होंने अपने परिवार की सारी जानकारी उसे दे दी l इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि आपके बेटे को हमने गिरफ्तार कर लिया है l उन्होंने घबराहट में तुरंत फोन काट अपने बेटे को फोन लगाया l जो दुबई में निजी कंपनी में काम कर रहा है l बेटे से बात के बाद उन्हें पता चला कि यह फर्जी कॉल थीl फिलहाल विनोद ने सरकार व प्रशासन से ऐसी फेक फोन कॉल्स को बंद करवाने की मांग की है l उन्होंने कहा कि अचानक आने वाले ऐसे कॉल की वजह से लोग घबरा जाते हैं l प्रशासन में सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है l फाजिल्का में पाकिस्तान के नंबरों से लोगों को फोन कॉल आ रहे हैं l जिस दौरान उन्हें धमकाया जा रहा है l आज भी फाजिल्का की दाना मंडी के नजदीक फ्रूट विक्रेता को पाकिस्तान के नंबर से फोन आया l जिसने बोला कि तुम्हारे लड़के को हमने गिरफ्तार कर लिया है l हम सीआईए स्टाफ से बोल रहे हैं l घबराए व्यक्ति ने तुरंत फोन काटकर दुबई में रह रहे अपने बेटे से बात की तो पता चला कि फोन कॉल फेक थी l जानकारी देते हुए विनोद कुमार ने बताया कि वह फाजिल्का की दाना मंडी के गेट के सामने फ्रूट बेचता है l आज उसे अचानक पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाला व्यक्ति बोला कि हम सीआईए स्टाफ से बोल रहे हैं l तुम्हारे कितने बच्चे हैं l वह घबरा गए और उन्होंने अपने परिवार की सारी जानकारी उसे दे दी l इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि आपके बेटे को हमने गिरफ्तार कर लिया है l उन्होंने घबराहट में तुरंत फोन काट अपने बेटे को फोन लगाया l जो दुबई में निजी कंपनी में काम कर रहा है l बेटे से बात के बाद उन्हें पता चला कि यह फर्जी कॉल थीl फिलहाल विनोद ने सरकार व प्रशासन से ऐसी फेक फोन कॉल्स को बंद करवाने की मांग की है l उन्होंने कहा कि अचानक आने वाले ऐसे कॉल की वजह से लोग घबरा जाते हैं l प्रशासन में सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है l   पंजाब | दैनिक भास्कर