फाजिल्का के अबोहर में तेज रफ्तार कार ने उनकी ई-बाइक को टक्कर मार दी, जिससे ई-बाइक युवक की मौत हो गई। कार ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वारदात गांव घल्लू की है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय सतनाम सिंह के तौर पर हुई है, जो मंगलवार रात को ई-बाइक से खिप्पांवाली जा रहा था। मृतक सतनाम सिंह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उनके दो छोटे बच्चे – एक लड़का और एक लड़की हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार मौके पर पहुंचा और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा किया गया। गांव की पंचायत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मृतक के पिता गुरदीप सिंह ने न्याय की मांग की है। थाना बोदीवाला पुलिस मामले की जांच कर रही है। फाजिल्का के अबोहर में तेज रफ्तार कार ने उनकी ई-बाइक को टक्कर मार दी, जिससे ई-बाइक युवक की मौत हो गई। कार ड्राइवर कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वारदात गांव घल्लू की है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय सतनाम सिंह के तौर पर हुई है, जो मंगलवार रात को ई-बाइक से खिप्पांवाली जा रहा था। मृतक सतनाम सिंह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उनके दो छोटे बच्चे – एक लड़का और एक लड़की हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार मौके पर पहुंचा और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा किया गया। गांव की पंचायत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मृतक के पिता गुरदीप सिंह ने न्याय की मांग की है। थाना बोदीवाला पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
![फाजिल्का में कार की टक्कर से युवक की मौत:ई-बाइक से जा रहा था, कार ड्राइवर फरार, 2 बच्चों का पिता था](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/01/10/ed12418f-356c-4e9f-bef4-e3dbf29cdc20_1736496127115.jpg)