फाजिल्का में बुआ के घर हुए बच्चे के जन्मदिन की पार्टी पर जा रहे परिवार की बाइक रास्ते में कुत्तों से टकरा गई, जिससे दो बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए। कुत्तों की लड़ाई चल रही थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ। घायलों को सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है l घटना जलालाबाद की है। घायल व्यक्ति राजिंदर सिंह ने बताया कि वह ढाणी घुरका के रहने वाला है l जो अपने परिवार सहित बाइक पर सवार होकर जलालाबाद बुआ के घर बच्चे की पार्टी पर जा रहे थे l रास्ते में कुत्तों की लड़ाई हो रही थी l जहां से भागे कुत्ते उनके बाइक के साथ टकरा गए और बाइक सवार वह 4 लोग घायल हो गए, जिनमें उसके दो बच्चे भी शामिल है l जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l महिला के नाक की हड्डी टूट गई है l जबकि व्यक्ति के सिर पर भी गहरी चोट आई है l जिसका सीटी स्कैन करवाया जा रहा है l जबकि पारिवारिक सदस्यों द्वारा आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान की मांग की जा रही है l फाजिल्का में बुआ के घर हुए बच्चे के जन्मदिन की पार्टी पर जा रहे परिवार की बाइक रास्ते में कुत्तों से टकरा गई, जिससे दो बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए। कुत्तों की लड़ाई चल रही थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ। घायलों को सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है l घटना जलालाबाद की है। घायल व्यक्ति राजिंदर सिंह ने बताया कि वह ढाणी घुरका के रहने वाला है l जो अपने परिवार सहित बाइक पर सवार होकर जलालाबाद बुआ के घर बच्चे की पार्टी पर जा रहे थे l रास्ते में कुत्तों की लड़ाई हो रही थी l जहां से भागे कुत्ते उनके बाइक के साथ टकरा गए और बाइक सवार वह 4 लोग घायल हो गए, जिनमें उसके दो बच्चे भी शामिल है l जिन्हें इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है l महिला के नाक की हड्डी टूट गई है l जबकि व्यक्ति के सिर पर भी गहरी चोट आई है l जिसका सीटी स्कैन करवाया जा रहा है l जबकि पारिवारिक सदस्यों द्वारा आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान की मांग की जा रही है l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में दो भाईयों से ढाई लाख की लूट:लाठियों से हमला कर किया घायल, सुनार के पैसे देने जा रहे थे श्रीगंगानगर
अबोहर में दो भाईयों से ढाई लाख की लूट:लाठियों से हमला कर किया घायल, सुनार के पैसे देने जा रहे थे श्रीगंगानगर अबोहर के गांव मौजगढ निवासी दो भाईयों को आज कुछ नकाबपोश युवकों ने लाठियों से पीटकर घायल कर दिया और ढाई लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। दोनों भाई बाइक पर श्रीगंगानगर में एक ज्वैलर्स के यह रुपए देने जा रहे थे, क्योंकि आगामी दिनों में उनकी बहन की शादी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उपचाराधीन प्रेम कुमार और राम कुमार दोनों पुत्र दलीप कुमार ने बताया कि वे श्रीगंगानगर में एसी और फ्रीज ठीक करने का काम करते हैं और रोजाना श्रीगंगानगर में उनका आना जाना है। अगले कुछ दिनों में उनकी बहन की शादी है इसलिए उन्होंने वहां के सुनार से सोना बनवाया था जिसकी अदायगी के लिए आज वे ढाई लाख रुपए लेकर बाइक पर जा रहे थे। जब वह अपने गांव से कुछ दूर आगे पहुंचे तो एक बाइक पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने उन्हें रोककर लाठियों से हमला कर दिया और उनके पास मौजूद नकदी और गले में पहना सोने का लाकेट लूटकर ले गए। हमलावरों से हुई हाथापाई इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने उनका हालचाल पूछा और इसकी सूचना पुलिस व उनके परिजनों को दी। घायलों ने बताया कि जब हमलावरों से उनकी हाथापाई हुई तो उन्हें एक युवक कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ जो उसे अपने पड़ोसी का रिश्तेदार लग रहा था। सूचना मिलते ही कलरखेड़ा चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर घायलों से बयान दर्ज किए। इस बारे में डीएसपी अरूण मुंडन ने बताया कि उन्हें युवकों से हुई लूट की सूचना मिली है और संबंधित थाने की पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है क्योंकि उन्हें यह मामला कुछ संदिग्ध नजर आ रहा है। घायलों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
फाजिल्का में पिघला किसान का दिल:46 डिग्री तापमान में पक्षी ने दिए अंडे, बीज का बैग फाड़ की छाया, रोजाना बदल रहा पानी
फाजिल्का में पिघला किसान का दिल:46 डिग्री तापमान में पक्षी ने दिए अंडे, बीज का बैग फाड़ की छाया, रोजाना बदल रहा पानी फाजिल्का में खेत में धान की बिजाई करने गए किसान ने देखा कि उसके खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l बढ़ रहे तापमान और तेज धूप को देखते हुए किसान ने बीज का बैग फाड़ा और चार लड़कियों का प्रबंध कर खेत में ही पक्षी के अंडों के लिए छाया की व्यवस्था की। अंडों व पक्षी के लिए छाया का प्रबंध कर पानी रख दिया l किसान का कहना है कि अपने अंडों को खेत में छोड़ पक्षी मां दूर पानी पीने जाती हैl जिसके लिए उसने पानी भी रख दिया है l जिसके बाद वापस खेत में पहुंचा पक्षी अपने अंडों की इस छाया में रक्षा करते नजर आया l रोजाना बदला जा रहा पानी गांव मौजम के किसान संदीप कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास करीब 7 एकड़ जमीन है l जहां पर वह धान की बिजाई कर रहे हैं l आज तपती धूप में जब वह अपने खेत में काम कर रहा था तो देखा कि खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l 46 डिग्री तापमान में पड़े इन अंडों को छाया देने के मकसद से उसने खेत में बिजाई के लिए डाले जा रहे बीज का बैग फाड़ दिया और चार लड़कियों का प्रबंध कियाl और पक्षी के अंडों के ऊपर छाया का बंदोबस्त कर दिया। संदीप कंबोज का कहना है कि पास में पानी न होने के चलते इन अंडों को पैदा करने वाली पक्षी मां दूर पानी पीने के लिए जाती है l जिसके चलते उसके द्वारा न सिर्फ अंडों को छाया प्रदान की गई है बल्कि यहां पानी भी रखा गया है l जो उसके द्वारा रोजाना बदला जाएगा।
कपूरथला जेल में चला सर्च आपरेशन:बैरकों से 3 मोबाइल, 4 बैटरी, 3 सिम व एक चार्जर बरामद
कपूरथला जेल में चला सर्च आपरेशन:बैरकों से 3 मोबाइल, 4 बैटरी, 3 सिम व एक चार्जर बरामद कपूरथला की मॉडर्न जेल में कैदियों दवारा प्रतिबंधित सामान के उपयोग को रोकने के मकसद से चलाए गए सर्च अभियान दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों से 3 मोबाइल फोन, 4 बैटरी, 3 सिम कार्ड और एक चार्जर बरामद हुआ है। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोन व अन्य सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत के आधार पर अज्ञात सहित 5 हवालातियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मॉडर्न जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सतपाल सिंह ने थाना कोतवाली को दी शिकायत में बताया कि वह CRPF टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान जेल प्रबंधन को जतिन निवासी नगर निगम कालोनी गिलवाली अमृतसर, गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी मोहल्ला मेहताबगढ़ कपूरथला, हरविंदर सिंह निवासी गांव लाटियांवाल सुल्तानपुर लोधी, मलकीत सिंह उर्फ काला निवासी गांव बूट के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 4 बैटरी व 3 सिम कार्ड बरामद हुए। इसके अलावा एक चार्जर लावारिस हालत में बरामद हुआ है। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोन व अन्य सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात सहित 5 हवालातियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।